Top 10 Small Business Ideas: क्या भी आप कई सालो से कई महीनो से नौकरी तलाश कर रहे हैं लेकिन अब आप हार चुके है, क्यूकी कोरोना काल से नौकरियाँ का क्या हाल रहा है ये तो आप देख ही रहे है लेकिन मै कुछ ऐसे लोगो को भी जानता हूँ ,जो कई साल से अपना खुद का बिजनेस करके लाखो काम रहे है। और उन लोगो को ये समझ मे भी आ गया है। की नौकरी से जादा अच्छा है खुद का बिजनेस करना। और इसी मै हम आपके लिए लाये है 10 Small Business Ideas जो आप बिल्कुल ही कम निवेश से अपने घर पर ही शुरु कर सकते हैं।
आज की इस आर्टिकल मे हम बात कर रहे हैं Top 10 Small Business Ideas के बारे मे जिसमे हम ऐसे ही जानेंगे बेहतरीन से बेहतरीन बिजनेस आइडियाज़ जो कम लागत मे शुरु करके अच्छा मुनाफा बना सकते हैं।
Top 10 Small Business Ideas
आज के दौर मे नौकरी करना सब के बस की बात नही है और अधिकांश लोगो का भी यही मानना है की अपना बिजनेस सबसे बेहतर होता है। ऐसे मे हम आपके लिए लेकर आए हैं Top 10 Small Business Ideas जो आपके लिए मात्र एक लाख से भी कम लागत मे शुरू किया जा सकता है। आइये इन सारे बिजनेस के बारे मे बिस्तार से जानते हैं।
1) पापड़ का बिजनेस
मात्र 80 रुपए मे स्टार्ट हुआ लज्जित पापड़ का बिजनेस आज 800 करोड़ का हो चुका है तो आप सोच क्या रहे है आपकी घर की महिलाएँ इसे इंटरनेट से सीखे बनाने की बिधी और शु रु करे घर बैठे ही पापड़ बनाना। इसे आप बेचना शुरु कर सकते है।
आप पापड़ बना कर ऑनलाइन भी बेच सकते है या फिर कई छोटे-बड़े दुकानों पर जाके बेच सकते हैं। जैसे ही आपकी सेल ज्यादा होने लगे तो आप से बड़ी पापड़ बनाने की कंपनी भी डाल सकते है।

2) पॉप्कॉर्न (Popcorn)का बिजनेस
आपको लग रहा होगा की एक पॉप्कॉर्न बेच कर कोई क्या काम सकता है लेकिन मै आपको बता दु ये सबसे कम लागत मे सबसे बढ़िया बिजनेस शुरु करने का बेस्ट बिजनेस है आपको ये भी पता तो होगा ही की हम एक रेडिमेड पॉप्कॉर्न का पैकेट खरीदते है तो उसकी क्या प्राइज होती है। और उसमे जो पॉप्कॉर्न होते है और उनकी मात्र कितनी कम होती है। ऐसे मे आप अपने बीजने मे। काफी फायदा कमा सकते है जिसमे लागत भी बहुत कम लगेगा और आपको ये जाने के हैरानी होगी जो मक्के के दाने होते है ओ मक्के के सीजन मे कम रेट मे मिल जाते हैं। ऐसे मे आप उनके काफी मात्र मे लेकर स्टोर करके भी जादा टाइम तक उपयोग कर सकते है।
3) फल का बिजनेस
फल का भी बिजनेस आज के टाइम मे बहुत ही कम लागत मे शुरु किया जा सकता है। ऐसे मे आप फल बेच कर या फिर फलो से जूस निकाल कर भी अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं। आप ये दुकान एक ठेले पर या कीसी हॉस्पिटल या किसी नजदीकी पार्क के पास लगा सकते हैं। अगर आज के दौर मे देख जाए तो शवास्थ को लेकर काफी लोग चिंतित रहते हैं। ऐसे मे आपका फल का बिजनेस या फिर जूस का बिजनेस काफी हद तक चलेगा। आप अपने दुकान पर कई तरह के फलो का जूस बना सकते है। और कई प्रकार के फल भी रख सकते हैं। जो आज के समय मे काफी जादा डीमांड मे है। और आज के दौर मे आप अपना बिजनेस और आगे बढ़ा सकते है, जैसे की आप होम डीलेवरी करके भी अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं।

4) टिफिन सर्विस(Tiffin Service)
कुछ लोग जो अपने घर से दूर रहते हैं और उनको अपने से खाना बनाने नही आता है और ओ बाहर खाना पसंद नही करते हैं और घर जैसा खाना खाना चाहते हैं। ऐसे मे आपके लिए सबसे बेहतरीन बिजनेस हो सकता है ये tiffin service का आप उन लोगो को घर जैसा खाना बना कर टिफिन मे भरकर उन तक पाहुचने का काम कर सकते है। ये बिजनेस पुरुष के साथ ही उन महिलाओ के लिए जादा बढ़िया है जो घर पर अच्छा खाना बनाने के साथ ही कोई अच्छा बिजनेस भी करना चाहती है। उन महिलाओ के लिए ये सबसे अच्छा बिजनेस हैं। घर के खाने जैसा श्वाद के लिए कुछ काम करने वाले लोग tiffin service ही लेना पसंद करते है। जो बाहर के रोज खाने से या फिर हेल्थ को लेकर परेशान होते है उन्हे ये tiffin service ही सबसे अच्छा होता है।
5) फोटोग्राफर (Photographer)
अगर आपको घूमना-फिरना अच्छा लगता है तो ऐसे मे आप एक अच्छे photographer बन सकते है। आज कल सायद ही कोई ऐसा होगा जिसे फोटो खिचवाना पसंद नही होगा। आप कोई रेयर फोटो खिच सकते है जिसमे कोई ऐसे कोई बात हो या फिर उसमे कोई कहानी छुपी हो तो ओ फोटो करोड़ो मे बेची जा सकती है। आप एक कैमरा मन बन कर सादीयों मे photographer का काम कर सकते हैं। किसी भी फंकशन मे फोटो खिचने का काम करके लाखो रुपए कमा सकते हैं। अगर आप बहुत बड़े लवेल के photographer हो या फिर वीडियो रिकॉर्डिंग करते हैं,तो आप कुछ मूवी की भी सुटिंग करने के लिए भी जा सकते हैं।

6) इंटरनेट कैफ़
आज के टाइम लोग ज्यादा ही इंटरनेट उपयोग करते हैं। आप ये देख ही सकते हैं। ऐसे मे अगर हम अभी भी कई गावों मे चले जाए तो हमे देखने को मिलता है की कुछ गाव ऐसे भी हैं, जो आज भी अपना रीचार्ज कीसी दुकान से करना पसंद करते हैं। ऐसे मे हम वहाँ अपना इंटरनेट का बिजनेस कर सकते है। ऐसे मे आप कोई स्कूल या फिर किसी तहशील के पास अपना इंटरनेट कैफ़ का बिजनेस खोल कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। आप अपने दुकान पर फोटो शॉप , सरकारी फॉर्म ,फोटो कॉपी जैसे और भी सुबिधा बढ़ा सकते है ऐसे भी आपका बीजनेस काफी हद तक आगे बढ़ सकता है। आप चाहे तो आप किसी स्कूल का स्कोलरशिप का फॉर्म कांट्रैक्ट पर ले सकते है भरने के लिए।
7) पर्यटक गाइड(Tour Guide)
अगर आप एक ऐसे जगह है जहा पर कोई घूमने वाली अच्छी जगह है । जहा लोग देश विदेश से घूमने के लिए आते है। तो ऐसे मे आप अगर उस जगह के बारे मे अच्छे से जानते हो और थोड़ी बहुत विदेशी भाषाओ का ज्ञान हो तो ऐसे मे आप एक tour guide का जॉब कर सकते हैं जब कोई विदेशी घूमने के लिए आते है और उन्हे उस जगह के बारे मे कुछ पता नही होता है तो वों एक tour guide को लेते है जो वंहा के बारे मे काफी जादा नालेज रखता हो और थोड़ी बहुत उनकी भाषा भी जनता हो। ऐसे मे आप उनसे पैसे का जादा डिमांड भी कर सकते है। ऐसे मे आप ये काम करके भी काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

8) नास्ते की दुकान का बिजनेस
अगर आप आज के दौर मे देखे तो कोई ऐसी जगह नही बची होगी जहा पर आपको कोई नास्ते का दुकान न दिखे और उस दुकान पर आपको भीड़ भी दिखेगी। क्यूंकी आज के दौर मे सायद ही कोई ऐसा होगा जो बाहर की चीजों का सेबन न करता हो। कोई भी कंपनी का कार्यकर्ता हो तो वह लंच के टाइम बाहर का कुछ न कुछ जरूर खाते हैं। ऐसे मे आप एक छोटी नास्ते की दुकान खोल कर दिन के कई हाजार तक कमा सकते हैं। शुबह से लेकर शाम तक कोई भी नास्ते की दुकान पर भीड़ से खाली नही मिलती है ऐसे मे आपका नास्ते का बिजनेस काफी सही चलेगा और लोगो की भीड़ भी बनी रहेगी, और आप इसमे भी होम डीलेवरी शुरू कर सकते हैं।
9) कोचिंग सेंटर
आज कल कोचिंग क्लास जादा से जादा ऑनलाइन हो गए हैं। जिसमे आप भी अपना हुनर दिखा कर बच्चो को पढ़ाई या फिर और भी कुछ सीखा सकते हैं। जैसे की आप बच्चो को डांस करना या फिर गिटार बाजने जैसे कई चिजे सीखा सकते है। जरूरी नही की आप ये घर पर ही खोले इसकी क्लास आप ये ऑनलाइन भी सीखा सकते है। आप अपने पढ़ाई मे जो कुछ का ज्ञान हो आप ओ भी ऑनलाइन क्लास करके बच्चे या फिर स्टूडेंट को कोचिंग दे सकते हैं।

10) ब्लॉग लेखक(Blogging)
आपको अगर किसी छेत्र मे जादा ज्ञान हैं और आपको उस छेत्र मे महारथ हाशील है, तो ऐसे मे आप के अच्छे Blogger बन सकते है। ऐसे मे आपको जादा कुछ करना नही है आपको एक यूट्यूब या फिर किसी भी सोसल मीडिया पर एक अकाउंट बनाना है और आपके जो भी छेत्र मे आप जानते है। आप उस पर पोस्ट लिखना या फिर वीडियो बना कर पोस्ट कर सकते हैं। हालांकि आपको टाइम लगेगा लेकिन आप जब इस छेत्र मे आपको जादा अनुभव होने के बाद आप करोड़ो कमा सकते हैं। अगर आपको वीडियो मे आना अच्छा नही लगता है तो आप इसको लिख कर भी जादा पैसे कमा सकते हैं। आप ये देख कर भी अंदाजा लगा सकते है की आज के यूट्यूबर जो कभी कहा थे और आज एक सेलिब्रिटी से कम नही हैं।
यह भी पढ़े:
- अमेरिका से नौकरी छोड़ कर आ गए भारत, लड्डू बेच कर खड़ी कर दी 2 करोड़ की कंपनी..
- आपको भी अपना हुनर दिखाने का नहीं मिल रहा है मौका, इस्तेमाल करे ये प्लेटफ़ॉर्म और कमाए लाखो रूपये..
- जानिए 5 ऐसे बिज़नस आइडिया, जिसको पढ़ाई के साथ-साथ भी कर सकते हैं मोटी कमाई..
- 27 साल का यह लड़का अपने मंडाला आर्ट से सबको चौकाया, 3 sharks ने मिल कर डाली 60 लाख की डील।
- आदिल कादरी ने 200 करोड़ वैल्युएशन से उड़ाए शार्क्स के होश, अत्तर बनाने वाली कंपनी मे किसने किया निवेश, जानिए बिस्तार से
- 74 साल के Bernard Arnault बने दुनिया का सबसे अमीर इंसान, Elon Musk को पीछे छोड़ बनाया नया कीर्तिमान, जानिए टॉप 10 अमीर लोगो की सूची..
- क्या आप भी देना चाहते हैं बीवी-बच्चो को तोहफे तो कर दे इन 5 तरीको से उनकी लाइफ सिक्योर..
Conclusion (निष्कर्ष)
आज के आर्टिकल मे हमने बात किया Top 10 Small Business Ideas जिसमे ऐसे तमाम बिजनेस है जो आपको ज्यादा पैसे लगाने की जरूरत नही है। बस आपको अपने काम के प्रति ढृड़ निश्चय होना चाहिए की आप वों काम कर सकते है। और आपको पता होना चाहिए की आपके अंदर किस तरह के टैलेंट है और आपको उसी टैलेंट के बल पर ही अपना बिजनेस शुरुवात कर सकते है।