74 साल के Bernard Arnault बने दुनिया का सबसे अमीर इंसान, Elon Musk को पीछे छोड़ बनाया नया कीर्तिमान, जानिए टॉप 10 अमीर लोगो की सूची..

Atif Hashmi
6 Min Read

Most Richest Person in World: हाल मे ही फोर्ब्स (Forbes) के एक लेटैस्ट रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सबसे अमीर इंसान अब Elon Musk नही रहे। जी हाँ इस रिपोर्ट के मुताबिक 74 वर्षीय Bernard Arnault अब दुनिया के सबसे अमीर इंसास की सूची मे नंबर 1 पर आ गए हैं। आज के इस पोस्ट मे हम बात करेंगे Bernard Arnault कौन है इसके पहले दुनिया के अमीरों के लिस्ट मे ये कौन से स्थान पर थे? साथ मे हम ये भी बात करेंगे Elon Muskअभी कौन से पायदान पर है, वही भारतीय मूल अदानी अंबानी की भी अमीरों की सूची मे क्या स्थान है इन एसबी के बारे मे बिलकुल ही विस्तार से जानेंगे।

कौन हैं Bernard Arnault?

आपको बता दे की हाल ही मे फोर्ब्स (Forbes) ने दुनिया के अमीर लोगो की एक सूची जारी किया है जिसमे एक 74 वर्ष के French मूल के निवाशी Bernard Arnault का नाम बिलकुल पहले पायदान पर था। यह खबर आने के बाद सबसे दिमाग मे यही एक सवाल था कौन हैं ये Bernard Arnault जिनहोने Elon Musk को पीछे छोड़ अमीरी की लिस्ट मे पहला स्थान काबिज किया।
Bernard Arnault एक फ्रांसीसी व्यवसायी, निवेशक और कला संग्राहक है। दुनिया भर मे मशहूर Luxury ब्रैंड Louis Vuitton (LVHM) के मालिक हैं और तमाम और बिज़नस को पूरी दुनिया मे चलाने वाले एक सफल बिज़नस मैन है। Forbes की रेपोर्ट्स के अनुसार अभी वर्तमान में Bernard Arnault की पूरी संपति 207.8 बिलियन डॉलर की हैं जिसमे पिछले शुक्रवार (26 जनवरी 2024) को ही इनकी संपति में लगभग 23 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई हैं, जिसके वजह से इन्होंने Elon Musk को भी अमीरी और संपति के मामले में पीछे कर दिया।

Most Richest Person in World
Most Richest Person in World

Elon Musk की मौजूदा स्थान?

Forbes का रिपोर्ट आउट होने के बाद सबकी नजरे Elon Musk के मौजूदा पायदान पर थी की आखिर अब वो दुनिया के पहले अमीर इंसान नही रहे तो अब किस पायदान पर हैं। तो बता दे की Forbes के ही रिपोर्ट के मुताबिक Elon Musk की कुल मौजूदा संपति अभी लगभग 204 बिलियन डॉलर है और अभी इस समय Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर लोगो की सूची में दूसरे स्थान पर आ चुके हैं।
जब Fobes ने ये रेपोर्ट्स शेयर किया उसके बाद Tesla के stock मे काफी गिरावट देखी गयी जिसके वजह से Elon Musk के संपति मे काफी नुकसान हुआ और लगभग 13% गिरावत आई। वही दूसरी तरफ LVHM जो कि Bernard Arnault की कंपनी हैं उसी शेयरों में 13% से अधिक की तेजी दर्ज हुई हैं। वही फोर्ब्स के अनुसार अब एलवीएमएच (LVMH) का एम-कैप 388.8 बिलियन डॉलर हो गया।

अदाणी-अंबानी किस पायदान पर?

दुनिया के Most Richest Person in World के सूची मे भारतीय मूल अंबानी और अदानी भी शामिल हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के chairman और एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें स्थान पर हैं। इनकी नेट वर्थ 104.4 अरब डॉलर है।
वहीं, अदाणी ग्रुप्स (Adani Groups) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani ) की कुल संपत्ति 75.7 डॉलर है। यह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 16वें स्थान पर हैं।

Most Richest Person in World
Most Richest Person in World

Top 10 Most Richest Person in World List

आइये एक टेबल के माध्यम से समझने की कोशिस करते हैं दुनिया के Most Richest Person in World के बारे मे इनकी rank क्या है? Net Worth कितना है और वो कहा से ताल्लुक रखते हैं। ये सब चीज़े नीचे दिये गए टेबल से क्लियर हो जाएगा:-

Rank

Name

Net Worth (in $ Billion)

Source of Income

Belong To

#1Bernard Arnault$207.8LVMHFrance
#2Elon Musk$204.08Tesla, SpaceXUnited States
#3Jeff Bezos$183.4AmazonUnited States
#4Larry Ellison$141.6OracleUnited States
#5Mark Zuckerberg$141.5FacebookUnited States
#6Larry Page$128.0GoogleUnited States
#7Warren Buffett$126.4Berkshire HathawayUnited States
#8Bill Gates$123.7MicrosoftUnited States
#9Sergey Brin$122.6GoogleUnited States
#10Steve Ballmer$120.2MicrosoftUnited States

Conclusion (निष्कर्ष)

आशा करते हैं, आप सभी को Most Richest Person in World से संबंधित जो भी जानकारी लेनी होगी, वो सारी चीजे लगभग जान चुके होंगे। ऐसे ही अन्य बजेट से संबन्धित जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए और अपने दोस्तों को यह जानकारी जरूर साझा करें। तब तक के लिए आप अपना ध्यान रखिए।

Share This Article
Hi, My name is Atif. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. My niches are in Entertainments, Technologies and Business. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..
Leave a comment