Best Earning Platform in India: आज के दौर मे पैसा कमाना हर किसी की जरूरत है ऐसे मे आपके पास टैलंट होते हुए भी एक अच्छा पैसा नही कमा पा रहे हैं इसका मतलब ये हैं की आप Best Earning Platform in India के बारे मे पूरी जानकारी नहीं है। भारत आज की डेट मे ऐसे बहुत से प्लातेफ़ोर्म जारी कर चुका है जिसमे आपके पास किसी भी फ़िल्ड मे अच्छा खासा जानकारी है तो आप घर बैठे ही अच्छा पैसा कमा सकता है।
आज के इस आर्टिकल मे हम बात करेंगे Best Earning Platform in India जिसमे आपके हुनर और talent के अनुसार कुछ ऐसे प्लेटफ़ॉर्म के बारे मे बताएँगे जिसका उपयोग कर के आप घर बैठे ही अच्छी आम्दानी कर सकते हैं। आइये Best Earning Platform in India के बारे मे बिलकुल ही बिस्तार से समझे:-
Best Earning Platform in India
अगर हम बात करे भारत मे पैसे कमाने वाले प्लेटफॉर्म के बारे मे तो साल 2020 के covid के बाद जब सबका नौकरी और बिज़नस एक दम खत्म हो गया तो उसी दौरान लोगो ने पैसा कमाने के बहुत सारे जरिया ढूंढ निकाला। फिर उसके बाद भारत मे जैसे Online Earning की सौगात सी आ गयी जो की अभी भी दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। आइये आर्टिकल मे हम आगे हम बात करे Best Earning Platform in India के बारे मे जो कैच नीचे दिये कुछ बिन्दुओ के द्वारा जानते है:-
YouTube (यूट्यूब)
आज के दौर मे YouTube के बारे मे किसे मालूम नहीं होगा, आज के 4 या 5 साल पहले की बात करे तो YouTube सबके बीच चर्चित तो था लेकिन Youtube से पैसे भी कमाए जा सकते हैं ये सबको मालूम नहीं था लेकिन आज की डेट YouTube earning का एक बहुत ही बड़ा सोर्स है जहा से हम घर बैठे अपने टैलंट के अनुसार विडियो बना के अच्छा income generate कर सकते हैं।

How can earn from YouTube
- Youtube पर एक अपना channel बनाए
- हर रोज़ उसपर अपने टैलंट के अनुसार विडियो अपलोड करे
- अपने Youtube channel को monetize कराये
- YouTube के तरफ से Ads start हो जाएगा तो आपकी अर्निंग आने लगेगी
Affiliate Marketing (अफ़िलिएट मार्केटिंग)
- हम सब Amazon और Flipkart जैसे online selling website पर शॉपिंग करते ही करते हैं लेकिन क्या आपको मालूम है की Amazon जैसे तमान ऐसे वैबसाइट हैं जहा से हम उनके ही प्रॉडक्ट बेच कर अच्छे मात्रा मे पैसे कमा सकते हैं। जी हा आपने सही पढ़ा, भारत ही दुनिया के तमाम मशहूर वैबसाइट अपने Platform को प्रोमोटे करने के लिए Affiliate Marketing Program चलाते हैं जहा से लोग अगर आपके दिये हुए लिंक से समान खरीदते हैं तो उसके बदले आपको कुछ परसेंट का कमीशन मिलता है। नीचे दिये स्टेप से समझिए की आप भी कैसे Affiliate Marketing से अर्निंग कर सकते हैं।

How can we enroll in Affliate Marketing
- किसी Affliate वैबसाइट पर अपना अकाउंट बनाए
- फिर अपने अकाउंट को Affliate के approval भेजे
- Approval मिलने के बाद आप अपने followers को अपने affliate product का लिंक भेजे
- अगर कोई आपके दिये हुए Affliate Link से शॉपिंग करता है तो उसके बदले आपको कुछ फीसदी का कमीशन मिलता है
Blogging (ब्लॉगिंग)
Blogging ऐसा टर्म है जिसे आमतौर सारे लोग वाकिफ होंगे ही होंगे जिनको नहीं मालूम उनको बता दू की blogging एक ऐसा जरिया है जिससे आप अपने इन्फॉर्मेशन को दूसरे तक पहुचाते हैं। इसके लिए हमे सबके पहले एक वैबसाइट की जरूरत पड़ती है। यह एक ऐसा काम है जो Best Earning Idea for Students साबित होता है। WordPress और Blogger जैसे तमाम ऐसे Platform है जहा पर आप बहुत कम पैसे की लागत मे वैबसाइट बना के Blogging की शुरुवात कर सकते हैं। जैसे जैसे आपके वैबसाइट पर ट्राफिक आएगा तो google के तरफ से adsense का aproval मिल जाएगा फिर उस Ads के बदले आपकी अर्निंग की शुरुवात हो जाएगी।

How Can start Blogging in India
- सबसे पहले हम एक Domain रजिस्टर करे।
- फिर हम उसको WordPress या फिर Blogger जैसे ब्लॉगिंग Platform से होस्टिंग लेके होस्ट करेंगे
- अपना वैबसाइट एक गुड लूकिंग UI Theme के साथ migrate करेंगे
- और फिर हर रोज़ उसपर 2-3 posts पब्लिश करते रहेंगे
- फिर adsense के लिए अप्लाई करे
Share Marketing (शेयर मार्केट)
आज के इस पैसा कमाने के दौर मे Share Market के बारे मे किसको मालूम नहीं होगा। Share Market मे पैसा इन्वेस्ट करना जितना है आसान और उतना ही रिस्की भी है। अक्सर हम लोगो से सुनते आते हैं आज मेरा इतने लाख का loss हो गया या फिर आज मैंने इतने लाख की profit किया। ये सब loss and प्रॉफ़िट पूरा का पूरा मार्केट पर देपेंड करता है की आज मार्केट ऊपर जा रहा है यानि पॉज़िटिव मे तो प्रॉफ़िट होगा अगर मार्केट नीचे जा रहा है यानि नेगेटिव मे जा रहा तो लॉस होगा। आइये नीचे दिये steps से समझते हैं कैसे हम share market मे इन्वेस्ट कर सकते हैं।

How can invest in Share Market
- किसी भी share market वाले aap/website मे अपना अकाउंट बनाए और सारी चीजे वेरिफ़ाई करे
- फिर अपने जानकारी के हिसाब से किसी भी स्टॉक मे पैसे लगाए
- मार्केट के अनुसार आपका पैसा कम या ज्यादा होता रहगा
- जैसे ही आपको मुनाफा होता है उस पैसे को निकाल ले
Online Course Sell (ऑनलाइन कोर्स सेल)
अगर आपका भी मन teaching जैसे कामो मे लगता है तो आज के डेट मे आप भी बहुत सारा पैसा घर बैठे कमा सकते हैं। आपको जिस भी सब्जेक्ट या फील्ड मे जानकारी है उसके अनुसार एक बढ़िया सा कोर्स रेकॉर्ड करे और उसको किसी प्रीमियम प्लातेफ़ोर्म जैसे Udemy पर एक फिक्स प्राइस मे बेच सकते हैं। यह Best Earning Platform जहा आपको अपने टैलंट का मौका दिखने का भरपूर मौका मिलता है। आइये कुछ steps से जानते हैं की कैसे Online Course Sell करके हम अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

How to sell Online Courses
- सबसे पहले आप Udemy पर अपना अकाउंट बनाए
- फिर वह पर अपने कोर्स के अनुसार अपनी recorded videos अपलोड करे
- फिर उस विडियो को एक कोर्स का नाम दे और एक प्राइस फिक्स कर दे
- अब जो कोई भी आपकी विडियो खरीदेगा उसके बदले आपको वो उतना फिक्स प्राइस pay करेगा
यह भी पढ़े:
- 74 साल के Bernard Arnault बने दुनिया का सबसे अमीर इंसान, Elon Musk को पीछे छोड़ बनाया नया कीर्तिमान, जानिए टॉप 10 अमीर लोगो की सूची..
- महिलाएं बदल रही हैं अपनी Investments की सोच, Mutual Fund और Share Market में बढ़ रही है दिलचस्पी!
- Union Budget 2024: चुनाव से पहले पेश होने वाले budget मे क्या होगा ख़ास, जानिए किस सैक्टर मे दिखेगा ज्यादा उछाल..
- Happy New Year 2024: नए साल पर देना चाहते हैं बीवी-बच्चो को तोहफे तो कर दे इन 5 तरीको से उनकी लाइफ सिक्योर..
Conclusion (निष्कर्ष)
आशा करते हैं, आप सभी को Best Earning Platform in India से संबंधित जो भी जानकारी लेनी होगी, वो सारी चीजे लगभग जान चुके होंगे। ऐसे ही अन्य बिज़नस से संबन्धित जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए और अपने दोस्तों को यह जानकारी जरूर साझा करें। तब तक के लिए आप अपना ध्यान रखिए।