Happy New Year 2024: नए साल पर देना चाहते हैं बीवी-बच्चो को तोहफे तो कर दे इन 5 तरीको से उनकी लाइफ सिक्योर..

Atif Hashmi
6 Min Read
Top 5 New Year Gift for Family

New Year Gift for Family: नया साल हमेशा कुछ नए सपने और उम्मीदों के साथ आता है ठीक वैसे ही हम साल 2024 मे दस्तक दे चुके हैं। हर कोई अपनी अपनी जिंदगी मे कहीं न कहीं ब्यस्त होगा। ऐसे मे अगर आप एक जिम्मेदार परिवार के सदस्य हैं वो हम लेके आए हैं कुछ ऐसी जानकारी और मजेदार तोहफे जो आप नए साल के शुरू होने पर बीवी-बच्चो को देना चाहोगे। तो आइये बात करते हैं आज के इस नए आर्टिकल मे कैसे और क्या New Year Gift for Family को हम दे सकते हैं जिससे आपका आज भी बेहतर रहेगा और कल भी सिक्योर रहेगा।

Top 5 New Year Gift for Family

अक्सर हम नए साल के मौके पर परिवार के सदस्य को कुछ न कुछ गिफ्ट या फिर कही टूर के बारे मे सोचते हैं। हमने आपके लिए 5 बेहतरीन और लाइफ सिक्योर गिफ्ट्स लेके आए हैं जिसको आप शुरुवात करते हो तो आपका आज तो बेहतर होगा ही साथ मे आपके और आपके परिवार का आने वाला भविष्य भी बिलकुल सिक्योर रहेगा।

1- LIC (Life Insurance)

जी हाँ दोस्तो अगर आप अपने परिवार का भविष्य मजबूत करना चाहते हैं तो अपने या फिर अपने बीवी-बच्चो के नाम से एक LIC पॉलिसी जरूर लेके रखे। उससे आपको काफी फ़ायदे देखने को मिलेंगे। जैसे की आपकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी मे कुछ पैसे एक जगह इकठ्ठा होता रहेगा और उसके एक समय के बाद आप निकाल के अपना कुछ जरूरी काम को अंजाम दे सकते हैं। 

Top 5 New Year Gift for Family
- Top 5 New Year Gift for Family

अगर आप वाकई मे कुछ पैसे अपने फ्युचर के इकठ्ठा करना चाहते है LIC के जितना सिक्योर और high return कहीं भी नहीं मिलेगा। ज्यादा जानकारी के आप LIC Official Website पर visit कर सकते हैं या फिर अपने करीबी किसी LIC एजेंट से बात कर सकते हैं।

2- SIP स्टार्ट करे

SIP को भी future investment के लिए बहुत ही बेहतरीन और सिक्योर माना जाता है। ऐसा नहीं है SIP के लिए हमे किसी बड़े रकम की जरूरत है। इसको आप महीने 500 से भी शुरुवात कर सकते हैं। फिर शेयर मार्केट के उछाल और गिराव से हमारे funds पर ग्रोथ देखने को मिलती है। इसको शुरुवात करने के लिए के हमे किसी पर ऑनलाइन ट्रेडिंग वैबसाइट जैसे Growth, Angel Broken पर अकाउंट बनाना पड़ता है और फिर अपना इन्वेस्ट स्टार्ट कर सकते हैं।

3- Fix Deposit

अगर हम बात करे Fix Deposits की तो भारत मे इसको सबसे सिक्योर और ईज़ी माना जाता है। इसमे आपके क्या एक पूंजी एक निर्धारित साल के लिए बैंक मे जमा करा देनी होती है जिसको Fix Deposits बोलते हैं। फिर बैंक के तरफ से एक सालाना ब्याज आपको उस fix deposit पर मिलने लगता है जो आपके भविष्य के लिए लाभदायक होता है। ऐसे मे नए साल पर इससे बढ़िया तौफा अपने परिवार के और कुछ नही हो सकता।

Mental And Physical Health- मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य हमेशा रहेगा बेहतर, फॉलो करें ये टिप्स

4- PPF मे इन्वेस्ट करिए

अगर आप नौकरी नहीं करते हैं और आपका खुद का बिज़नस है या फिर कोई और सोर्स ऑफ इंकम है तो भारत सरकार द्वारा यह स्कीम सबके लिए बहुत ही फायदेमंद और लाभदायक है। इसमे क्या होता है आप सालाना 5,000 से लेकर 1,50,000/- तक इन्वेस्ट कर सकते हैं की 100% सिक्योर है और भारत सरकार के निगरानी मे। फिर आपके उस पूंजी पर सालाना 7% (मौजूदा साल 2023-24) का ब्याज मिल जाता है। भारत मे इसको लेकर बहुत से सिक्योर रहते हैं क्यूकी यह खुद एक सरकार का स्कीम है। इसमे 15 years lock-in period होता है, जिसके बहुत PPF Terms and Conditions होते हैं।

5- Health Insurance

अपनी सेहत पर भी इन्वेस्ट करना बहुत ही अच्छा बिकल्प है क्यूकी आज के इस दौर हर एक हो कुछ न कुछ बीमारी लगी रहती है ऐसे मे हम हमेसा हॉस्पिटल के चक्कर लगाते रहते हैं और आपका हर बार मोटा रकम खर्च होता है। इसके लिए होसियारी इसी मे होती है की समय रहते हैं हैल्थ इन्शुरेंस लेके रख लिया जाए। जब भी हमे कही इलाज की जरूरत पड़ी हम बेफिक्र इलाज करा के remburshment claim करा सकते हैं। 

क्या iPhone को पीछे छोड़ सकता है Samsung S24 Ultra? जानिए इसके धांसू कैमरा और दमदार फीचर्स..

उसमे भी बहुत सारे ऑप्शन आने लगे अब जैसे cashless या Doctor Online Health Checkup. यही फायदा है की हम कभी भी बीमार हुए तो बेझिजक कही भी इलाज़ करा सकते हैं। अगर आप एक जाइंट फॅमिली मे है तो आप पर लाज़मी है की आप एक family health insure plan जरूर ले और वो भी साल के सुरुवात मे अपने फॅमिली के liye गिफ्ट के तौर पर ले रहे हैं तो क्या ही कहना

Conclusion (निष्कर्ष)

आशा करता हूं आपको New Year Gift for Family के बारे हमने जो कुछ भी अपने आर्टिकल के माध्यम से बताए वो आपको इन्फोर्मेटिव लगा होगा। ऐसे ही परिवार से जुड़ी हुई आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे । मिलते हैं किसी और पोस्ट मे तब तक के लिए आप अपना ध्यान रखिए । धन्यवाद।

Share This Article
Hi, My name is Atif. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. My niches are in Entertainments, Technologies and Business. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..
Leave a comment