आदिल कादरी ने 200 करोड़ वैल्युएशन से उड़ाए शार्क्स के होश, अत्तर बनाने वाली कंपनी मे किसने किया निवेश, जानिए बिस्तार से.

Atif Hashmi
7 Min Read

Adil Qadri in Shark Tank Season 3: 22 जनवरी 2024 को Shark Tank Season 3 का Sony पर शुरुवात हो चुका है और हमे हर रोज़ नए नए piches देखने और सुनने को मिल रहे हैं, इसी दौरान गुजरात के एक 29 वर्षीय Adil Qadri ने भी अपने अत्तर बनाने वाली कंपनी का पिच दिया। ये कंपनी का नाम अपने ही नाम Adil Qadri के नाम से ही चलते हैं। 200 करोड़ के वैल्युएशन के साथ इंका पिच काफी सानदार रहा। तो आइये आज के इस आर्टिकल मे Adil Qadri in Shark Tank Season 3 से जुड़ी हुई तमाम बातों पर विस्तार से बात करते हैं और जानने के कोसिस करते हैं इस क्या कोई शार्क इस वैल्युएशन को मैच कर पाया या नही और इनके अत्तर बनाने वाली कंपनी मे किसने निवेश किया?

कौन है Adil Qadri?

Adil Qadri ने अपनी कंपनी की शुरुवात साल 2019 मे गुजरात के एक शहर बिलिमोरा से किया। ये यही के मूल निवाशी भी हैं। इनका आइडिया बिलकुल ही हट के था की इनको केवल अत्तर बनानी है। हाला की सुरुवात मे इनकी बहुत ही आलोचना हुई और लोगो के द्वारा बहुत सारी बाते कहने सुनने को मिली लेकिन Adil Qadri ने हार नही मानी। और इसका परिणाम आपके सामने हैं। उहोने मात्र 3-4 के अंदर ही करोड़ो की कंपनी खड़ी कर दी और Adil Qadri in Shark Tank Season 3 तक का भी सफर तय कर लिया।

Adil Qadri in Shark Tank Season 3

अगर हम बात करे इनके pich के बारे मे तो वो काफी धमाकेदार रहा और शार्क्स के होश उड़ाने वाला रहा। इंका डिमांड 1 करोड़ की थी और वो भी 0.5 इक्विटि के साथ। ये सुन के सारे शार्क्स दाङ रह गए। इनहोने ने अपने बिज़नस के बारे मे काफी खुल कर बताया जिससे शार्क्स काफी इम्प्रेस हुए। Adil Qadri की माने तो वो अपने बिज़नस को ऑल ओवर वर्ल्ड तक ले के जाना चाहते हैं जिनमे उनको किसी शार्क की मदत लगेगी।

Adil Qadri in Shark Tank Season 3
Adil Qadri in Shark Tank Season 3

100 के वैल्युएशन के साथ Vineeta ने किया निवेश

Adil Qadri ने अपने पिच के दौरान 0.5 इक्विटि के साथ 1 करोड़ का डिमांड किया था जिसके चलते काफी शार्क्स पहले ही बाहर हो गए लेकिन CEO and co-founder of Sugar Cosmetics Vineeta Singh ने इनमे इंटरेस्ट दिखाया और 0.5% के बजाय 1% के इक्विटि पर अदिल कादरी को ऑफर दिया। चुकी ऑफर मे दम था वो Adil Qadri ने फौरन ही ऑफर accept कर लिया।Shark Tank के मंच पर Adil Qadri ने काफी तगड़ा इम्प्रैशन छोड़ा जिस्से सारे शार्क्स काफी प्रभावित हुए।

5वीं में ही छोड़ दी पढ़ाई

Adil Qadri को बचपन से ही अस्थमा की बीमारी थी जिसके चलते उनकी हाइयर एडुकेशन कंप्लीट नही हो पायी। पढ़ाई छोडने के बाद उन्होने ने बहुत सारे कोर्स की पढ़ाई की और अपने आप को सेल्फ एडुकेट किया। इसी दौरान उन्होने SEO नाम के कोर्स को जॉइन किया और इसमे अपनी स्पेकीलिटी हासिल किया। ये SEO इनके बिज़नस मे काफी मदत किया और इनके बिज़नस को पूरे इंडिया लेवेल पर ग्रोथ किया। SEO की जानकारी होने के वजह से इनहोने कई वैबसाइट पर बहुत अचे से काम किया।

अत्तर-इत्र का है बिज़नस

गुजरात के एक शहर बिलिमोरा से शुरू हुआ यह अत्तर का बिज़नस आज पूरे वर्ल्ड मे फ़ेमस है। Adil Qadri का मोस्टली टार्गेटेड कस्टमर Males है। उनके according 95% sale उनकी केवल पुरुष मे ही होती है। और 3.8 रेटिंग के साथ Flipkart और Amazon पर best seller हैं। उनके इत्र और अत्तर का packaging काफी मॉडर्न अँड इंट्रेस्टिंग रेहता है जिसके वजह से male customers गिफ्ट देने के लिए ऑर्डर करते हैं। Adil Qadri की माने तो प्रतिदिन उनके Adil Qadri ब्रांड पर 3000 से भी ज्यादा order process होते हैं और एक ऑर्डर का एव्रेज प्राइस तकरीबन 800 रुपए हैं। जिसमे अब तक 10 लाख से भी अधिक ऑर्डर पूरे किए जा चुके हैं।

Adil Qadri बना ब्रांड

Adil Qadri का मोस्टली फोकस Online Selling पर ही रहता है। उनके बिज़नस का 95% सेल्लिंग केवल ऑनलाइन ही आते जैसे Flipkart या Amazon से और एवरेज सेलिंग प्राइस 800 रुपये है। बिगत बर्ष 2020-21 उनकी कंपनी Adil Qadri ने start-up के तौर पर 5.3 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया था। वही अगले साल 2021-22 में यह रेवेन्यू करीब दोगुना होगया और 10 करोड़ रुपये हो गया। फिर 2022-23 में फिर दोगुना हुआ और 20.7 करोड़ रुपये हो गया। अब 2023-24 में Adil Qadri का टारगेट बिजनेस को करीब 4 गुना करते हुए 80-90 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल करने का है।  Adil Qadri in Shark Tank Season 3 पर आने के बाद अदिल कादरी ने ही खुद ये stats का खुलासा किया है।

Conclusion (निष्कर्ष)

आशा करते हैं, आप सभी को Adil Qadri in Shark Tank Season 3 से संबंधित जो भी जानकारी लेनी होगी, वो सारी चीजे लगभग जान चुके होंगे। ऐसे ही अन्य बजेट से संबन्धित जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए और अपने दोस्तों को यह जानकारी जरूर साझा करें। तब तक के लिए आप अपना ध्यान रखिए।

Share This Article
Hi, My name is Atif. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. My niches are in Entertainments, Technologies and Business. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..
Leave a comment