इन सस्ते और सिंपल होम डिवाइस के साथ अपने घर को बनाएं और भी आरामदायक और स्मार्ट..

Atif Hashmi
7 Min Read

Smart Home Devices: हम अपने घर को सुंदर बनाने के चक्कर मे न जाने कितने गैजेट्स हम हर रोज़ खरीदते रहते हैं । इसी क्रम मे हम लाये हैं आपके लिए कुछ ऐसे ही गैजेट्स जो बिलकुल सस्ते और सिम्पल है जिसको अपने घर मे लगाने पर और भी खूबसूरती बढ़ जाएगी। इस आर्टिकल मे हम बात करेंगे कुछ सस्ते और टिकाऊ smart home devices के बारे मे जिसको घर मे उपयोग करने के बाद घर की सुंदरता पर चार चाँद लग जाएगी।

Smart Home Devices :-

आज के इस दौर मे हम सब को मालूम है की हमारी सारी कामे बिलकुल ही आसान हो गयी है और ऐसे ऐसे नए मशीन आ गयी हैं जो हमारे काम कम समय मे बेहतर कर के दे देते हैं। और खासकर बात करे electronics devices के बारे मे तो अभी मार्केट मे ऐसी ऐसी devices मौजूद है जिस पर human कंट्रोल कर के अपना काम करा सकता है। तो आइये इन एसबी गैजेट्स के बारे मे विस्तार से बात करते हैं:-

smart home devices smart LED Light
smart home devices smart LED Light

Smart LED Light (स्मार्ट एलईडी लाइट)

Smart LED Light तो आज की डेट मे लगभग सबके घरो मे मौजूद है। आइये नीचे दिये ज्ञे कुछ बिन्दुओ के द्वारा Smart LED Light के बारे मे समझते हैं:-

  • इस LED की खास बात ये है की यह बड़े ही आसानी से आपके फोन से भी कंट्रोल हो जाता है।
  • और इसको अपने आवाज़ से भी कंट्रोल किया जाता जा सकता है।
  • इस LED लाइट मे कई कलर ऑप्शन भी रेहता है जिसको हम Warm, Natural Tone और Multiple Color में सेट कर सकते हैं।
  • अगर हम इस LED के duration के बारे मे बात करे तो आसानी से 1 साल तक बिना किसी परेशानी के बढ़िया चलती रहेगी।
  • वही इसका price मार्केट मे अलग अलग रेट पर उपलब्ध है लेकिन इसका एव्रेज प्राइस Rs.500 से लेकर Rs.1000 तक मे आसानी से मिल जाएगा।
smart home devices wi-fi switch
smart home devices wi-fi switch

Wi-Fi Switch (वाईफाई स्विच)

Wi-Fi Switch भी आज के दौर मे बिलकुल ही आम सा हो गया है, जो भी नए घर या अपार्टमेंट बन रहे हैं तो उसमे Wi-Fi Switch देखने को मिल रहा है, आइये Wi-Fi Switch से जुड़ी कुछ बातो पर नीचे दिये गए बिन्दुओ पर बात करते हैं:-

  • Wi-Fi Switch का इस्तेमाल अब आम बात हो गयी है, यह आपके इंटरनेट से इस Wi-Fi Switch को बड़े ही आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं।
  • अपने मोबाइल मे इसको कनैक्ट करे के बड़े ही ईज़ी तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • अगर Wi-Fi Switch price के बारे मे बात करे तो यह online या offline मार्केट मे Rs.500 के आस पास मिल जाएगा।

Smart Speaker (स्मार्ट स्पीकर्स)

Smart Speaker तो आज के हर घर मे मौजूद है लोग इसके काफी शौकीन भी हैं। भारत के smart home devices मे सबसे ज्यादा मशहूर गैजेट्स यही है। आइये smart home devices के अगले सूची मे Smart Speaker के बारे मे नीचे दिये ज्ञे बिन्दुओ के द्वारा विस्तार से समझते हैं:-

  • भारत मे सबसे ज्यादा मशहूर Smart Speaker मे Amazon का Alexa है।
  • यह एक एलेक्ट्रोनिक डिवाइस है जिसके लिए आपको अपने घर मे एक जगह तय करनी होगी।
  • इस डिवाइस को हम अपने आवाज़ से ही बड़े आसानी से कंट्रोल कर लेते हैं।
  • इसके अलावा आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके म्यूजिक भी चला सकते हैं।
  • वही हम इसमे अलार्म , न्यूज़, और कॉल का कमांड दे कर इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसकी Smart Speaker Price की बात करे तो यह आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन तकरीब 2 हज़ार से लेकर 5 हज़ार तक के बीच मे बेहतरीन Smart Speaker मिल जाएगा।
smart home devices smart speaker
smart home devices smart speaker

Smart Plug (स्मार्ट प्लग)

स्मार्ट प्लग का इस्तेमाल भी आज के दिन मे काफी घरो मे देखने को मिल रहा है, आइये smart home devices के अगले सूची मे Smart Plug के बारे मे नीचे दिये ज्ञे बिन्दुओ के द्वारा विस्तार से समझते हैं:-

  • स्मार्ट प्लग आमतौर पर किचन के अप्लायंसेज को कंट्रोल करना आसान हो जाता है।
  • यह हमारे किच्चन को बिलकुल ही smart home devices मे बदल देता है।
  • Smart Plug को हम अपने मोबाइल के साथ साथ अपने voice से भी कंट्रोल कर सकते हैं।
  • इस Smart Plug Price की बात करे तो यह आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन तकरीब हज़ार से लेकर Rs.1000 के आस पास मिल जाएगा।

Conclusion (निष्कर्ष)

आशा करते हैं, आप सभी को smart home devices से संबंधित जो भी जानकारी लेनी होगी, वो सारी चीजे लगभग जान चुके होंगे। ऐसे ही अन्य बजेट से संबन्धित जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए और अपने दोस्तों को यह जानकारी जरूर साझा करें। तब तक के लिए आप अपना ध्यान रखिए।

Share This Article
Hi, My name is Atif. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. My niches are in Entertainments, Technologies and Business. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..
Leave a comment