Realme GT 5 Pro हैलो दोस्तो स्वागत है आप का हमारे आज के इस नए आर्टिकल मे ,आज के हमारे इस आर्टिकल मे हम जानेंगे Realme के तरफ से लॉंच होने वाले एक नए फोन Realme GT 5 Pro के बारे में। आज के हमारे इस आर्टिकल मे हम जानेंगे Realme GT 5 Pro के Camera, Specifications, Battery,इसके Launch Date in India और इस फोन की कीमत के बारे में।
Realme GT 5 Pro Camera

Realme फोन ज़्यादातर Camera के बारे मे जाने और पहचाने जाते हैं और उनके फीचर्स भी कमाल के होते हैं Realme GT 5 Pro उन सब फोन्स को भी पीछे छोडने वाला हैं क्यूकी बताया जा रहा है इस फोन मे 3 camera होंगे मेन Camera की बात करे तो 50MP मेन camera ,8 MP Ultra-Wide Angle और 50MP telephoto camera.
ये फोन Reels या बाकी किसी भी प्रकार की videos बनाने मे बहुत अच्छा होने वाला क्यूकी इस फोन के camera से 1980×1080 @ fps से ले कर के 3840×2160 @ 30 fps तक के videos रिकॉर्ड किए जा सकेंगे। साथ ही साथ फ्रंट camera की बात करें तो बताया जा रहा है की फ्रंट camera 32MP का हो सकता है को की आने वाले समय मे बेहतर camera साबित होने वाला है।
Realme GT 5 Pro Display
सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है की Realme GT 5 Pro फोन Full Amoled Display के साथ आ सकता है। ये फोन Indisplay fingerprint के साथ आयेगा। Display की size की बात करें तो बताया जा रहा है की इस फोन का Display 6.78 inches का हो सकता है। फोन के के स्क्रीन resolution की बात करें तो बताया जा रहा है की इस फोन का resolution 2164×2780 तक हो सकता है । कंपनी का दावा है की ये फोन 91.43 screen to body ratio के साथ आ सकता है। इस मे refresh rate 144 Hz तक हो सकता है इसका मतलब ये है की ये फोन काफी smoothly काम करेगा।
Realme GT 5 Pro Battery
आज तक हम ये देखते आए हैं की जितना महँगा फोन होता है उतना ही कम battery की capacity होती है लेकिन ये फोन हैरान करने वाला है क्यूकी कंपनी ये दावा कर रही है की ये फोन 5400 mAh battery के साथ आ सकता है। जो की ज्यादा सेम तक टीका रहेगा और ग्राहको के द्वारा पसंद भी किया जाएगा। एक और हैरान करने वाली खबर आ रही है क्यूकी इस फोन मे wire-less charging के साथ आने वाला है है जो की मात्र 12 मिनट मे 50% तक चार्ज हो सकेगा क्यूकी बताया जा रहा है की इस फोन का charger 100w का होगा।
Realme GT 5 Pro Processor
बताया जा रहा है की इस फोन मे Octa core Qualcomm Snapdragon 8 gen 3 का procesor हो सकता है जो की फोन को बेहतर बनाने मे मददगार साबित होगा । गेम्स और बाकी के high uses के लिए भी बहुत शानदार होने वाला है ये फोन। Storage के बारे मे बात करें तो इस फोन के दो वेरिएंट आ सकते हैं 12GB/256GB और 16GB/500GB.
Realme GT 5 Pro Launch Date in India
इस फोन केलॉंच डेट की बात करें तो बताया है की China मे इस फोन को 7 December 2023 को ही लॉंच कर दिया गया था लेकिन भारतीय मार्केट मे ये फोन थोड़ा देर से आ सकता है क्यूकी बताया जा रहा है की ये फोन भारत मेँ May 2024 तक आ सकता है।
Realme GT 5 Pro Price in India
सूत्रों की मानें तो चाइना मे ये फोन 3298 युआन (chinease money) यानि की 39800 रुपये तक मे लॉंच किया गया था जबकि भारत मे इस फोन की कीमत 39890 से 45000 रुपये तक के आस पास तक हो सकता है।
Get More knowledge from video : Video link
Conclusion ( निष्कर्ष )
दोस्तो इस आर्टिकल के मधायम से हमने आपको Realme GT 5 Pro से जुड़ी तमाम बातो की जानकारिया साझा की हैं। और साथ मे ही आपको इस फोन के फीचर, बैटरी, कैमरा, प्रॉसेसर, लॉंच डेट और कीमत समेत तमाम चीज़ों के बारे मे बताया है। दोस्तो अगर ये पोस्ट आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तो, परिवार और करीबी लोगो के साथ साझा करे। टेक्नालजी जगत के ऐसे ही नए और इंट्रेस्टिंग पोस्ट्स को पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे, मिलते हैं किसी और पोस्ट में, ख्याल रखे। धन्यवाद!