Oppo Reno 11 Series: Oppo ने अपनी कंपनी का नई Reno 11 series इंडिया में launch कर दिया है। Oppo पहले के जैसे अपनी सीरीज के तहत 12 जनवरी 2024 को भारत में धमाकेदार दो 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था Oppo Reno 11 और Oppo Reno 11 Pro। Oppo मोबाइल्स की स्टाइलिश लुक और डिजाइन पर बनी इस सीरीज में कमाल का कैमरा और जबरदस्त डिजाइन देखने को मिलता है। Oppo कंपनी Reno 11 series को सबसे पहले 2023 के आखिरी महीनों में चीनी बाजार में लॉन्च किया था। तो आइए जानते हैं इस सीरीज की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Oppo Reno 11 Series

Oppo Reno 11 और Oppo Reno 11 Pro स्मार्टफोन भारत में 12 जनवरी को सुबह 11 बजे launch किया गया था और अभी फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो गया है। दोनों फोन एंड्रॉइड 14 के साथ ColorOS 14 आउट ऑफ बॉक्स के साथ मिल रहा है। कंपनी फोन के लिए तीन साल का OS और चार साल का security updates देने का वादा कर रही है।Reno 11 वेव ग्रीन और रॉक ग्रे रंग में उपलब्ध हो गया है, जबकि Reno 11 Pro पर्ल व्हाइट और रॉक ग्रे रंग में उपलब्ध हो गया है।
Oppo Reno 11 Series 5G Price
Oppo Reno 11 की इंडियन price 29,999 रुपये है, जबकि Oppo Reno 11 Pro की इंडियन price 39,999 रुपये है। चिपसेट और डिज़ाइन को छोड़कर ज्यादातर फीचर्स पुराने मॉडल जैसे दिख रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि Oppo की ये सीरीज लोगो को कितना पसंद आती है। याद दिला दें कि Oppo Reno 10 Pro को भारत में 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
इन्हे भी पढ़े –
- Realme GT 5 Pro : आ रहा है Best Realme फोन सबके होश उड़ाने वाले फीचर्स के साथ सबको छोड़ेगा पीछे !
- 50 MP धांसू कैमरा के साथ OnePlus मार्केट लॉंच होने को तैयार, देखे इसके शानदार फीचर्स और कीमत –
- सिर्फ ₹5,999 मे ले आए iPhone जैसा दिखने वाला फोन, Itel ने लॉंच किया भारी डिस्काउंट के साथ जबरजस्त फीचर्स का स्मार्टफोन, जाने इसकी खासियत –
Oppo Reno 11 Series की स्पेसिफिकेशन
Oppo Reno 11 series के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Reno 11 सीरीज 6.7 इंच OLED डिस्प्ले के साथ आई है, जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है और 2160Hz PWM डिमिंग जैसे फीचर्स को सपोर्ट कर रहा है। यह एक कर्व्ड स्क्रीन है जो बैक पैनल पर दोनों तरफ से मुड़ी हुई है। साथ ही इसमें अधिकतम ब्राइटनेस 950 निट्स और सुरक्षा के लिए AGC ग्लास लगाया गया है।

OPPO Reno 11 को एंड्रॉइड 14 पर लॉन्च किया गया है जो ColorOS 14.0 के साथ काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए, MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट Reno 11 को पावर देगा, जबकि Reno 11 Pro में 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ डाइमेंशन 8200 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।
OPPO Reno 11 कैमरा की बात करे तो Reno 11 series में OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 32-मेगापिक्सल का टेलीफोटो और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जो 4K रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। रेनो 11 में 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी मिलती है।
Conclusion ( निष्कर्ष )
आशा करता हूं आपको Oppo Reno 11 Series के बारे में बताया गया है। अगर ये पोस्ट की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो मे share करे और हमे सपोर्ट करे।और ऐसे ही फिल्मी जगत की तमाम खबरों के बारे मे जानने के लिए हमसे जुड़े रहे।