OnePlus Ace 2 Pro Launch Date in India: iPhone को भी टक्कर देने जल्द ही आ रहा है OnePlus का यह स्मार्टफोन ,लांच डेट

Atif Hashmi
5 Min Read

OnePlus Ace 2 Pro Launch Date in India:दोस्तो Mobile बाजार मे अब OnePlus के तरफ से एक और बड़ा धमाका! आपको हम बता दे की OnePlus दिन पर दिन एक से बढ़कर एक नए नए Features के साथ स्मार्टफोन Launch कर रहाहै! इसी के साथ अब जल्द ही भारत में लेकर आ रहा है। एक और प्रीमियम स्मार्टफोन, इस फोन का नाम OnePlus Ace 2 Pro है। इसको अगस्त महीने में ही कंपनी ने चीनी बाजार में लॉन्च कर दिया था। इस फोन, को भारत में भी लॉन्च करने के लिए।  कंपनी काफी समय से लगी हुई है।इस फोन का तुलना सोशल मीडिया पर iPhone किया जा रहा है। इस प्रीमियम स्मार्टफोन के लॉन्च डेट और specification के बारे में जानने के लिए अंत तक बने रहिए।

OnePlus Ace 2 Pro : Camera

अगर हम कैमरे की बात करे तो यह स्मार्टफोन camera से ही जाना जाता है! और इस मामले में OnePlus Ace 2 Pro काफी तगड़ा है। इस फोन, में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा,8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 MP मैक्रो कैमरा दिया गया है।इसके अलावा एलईडी फ्लैशलाइट भी शामिल है।प्राइमरी कैमरे की मदद से 4K @30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वहीं आगे की ओर 16 MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा स्क्रीन फ्लैश के साथ मिल रहा है। सेल्फी कैमरे के द्वारा Full HD @30 fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।

OnePlus Ace 2

OnePlus Ace 2 Pro : Display

OnePlus के इस धांसू फोन, OnePlus Ace 2 Pro में डिस्प्ले स्क्रीन भी बहुत अच्छा मिल रहा है। और तो और OnePlus इस फोन, में 6.74 इंच का बड़े साइज में AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन दे रहा है।और पिक्सल डेंसिटी (451 PPI) का इसके अलावा 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल जायेगा।और स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए AGC Dragontrail का सुविधा मिल रहा है। Bezel-less के साथ पंच-होल डिस्प्ले स्क्रीन भी शामिल है!

OnePlus Ace 2 Pro Display

OnePlus Ace 2 Pro : Processor

अगर हम बात करे इस OnePlus फोन के प्रोसेसर के बारे मे| तो कंपनी ने इस फोन, में काफी तगड़ा प्रोसेसर लगाया है। इसमें आपको Qualcommका लेटेस्ट पावरफुल प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 2 देखने को मिल जायेगा। ये क्वालकॉम का काफी पावरफुल प्रोसेसर है। जो हैवी गेम और एप्लीकेशन को चलाने का क्षमता रखता है।

Snapdragon 8 Gen

OnePlus Ace 2 Pro : Battery & Charger

अगर हम बात करे OnePlus के इस नए 5G स्मार्टफोन, OnePlus Ace 2 Pro का बैटरी और चार्जर के बारे मे तो। इसमें 5000 mAh का बड़ा बैटरी लाइफ मिल रहा है ! और चार्ज करने के लिए 150W का सुपर वूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C पोर्ट के साथ दिया गया है।जिसके मदद से ये फोन, मात्र 17 मिनट में पूरा 100% चार्ज हो जाता है। पूरा चार्ज होने के बाद इस फोन को 7 घंटे से लेकर 8 घंटे तक यूज कर सकते हैं।

OnePlus Ace 2 Pro Launch Date in India

OnePlus Ace 2 Pro : Specification

OnePlus Ace 2 Pro यह स्मार्टफोन, एंड्रॉयड वर्जन 13 के साथ Launch होगा। इस फोन में काफी Premium फीचर मिल रहे हैं।जैसे Snapdragon 8 Gen 2 और 150W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और Qualcomm का लेटेस्ट पावरफुल प्रोसेसर मिल रहा है। सभी स्पेसिफिकेशन को जानने के लिए। नीचे टेबल से जानकारी ले सकते है!

Components

Specifications 

Model NameOnePlus Ace 2 Pro
Display 6.74 inches AMOLED
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2
Front Camera 16 MP Wide Angle
Rear Camera 50 MP Wide Angle + 8 MP Ultra-Wide + 2 MP Macro
RAM 12 GB
Storage 256 GB
Battery Capacity 5000 mAh 
Estimated Price 34,290-35,000 /- 
(Dynamic price as per variant) 

OnePlus Ace 2 Pro Price in India

OnePlus Ace 2 Pro के कीमतों के बारे में बात करें। तो यह स्मार्टफोन इस समय china में उपलब्ध है और china में इसका कीमत 2,999 CN¥ है।तो इसका कीमत भारतीय रुपए में लगभग 35,000 रुपए के आसपास होता है। फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट 91Mobiles के अनुसार ये फोन, 34,290 रुपए में लॉन्च हो सकता है। आप 91Mobiles से 30 अप्रैल 2024 से ऑर्डर कर सकते हैं

Share This Article
Hi, My name is Atif. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. My niches are in Entertainments, Technologies and Business. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..
Leave a comment