27 साल का यह लड़का अपने मंडाला आर्ट से सबको चौकाया, 3 sharks ने मिल कर डाली 60 लाख की डील।

Atif Hashmi
8 Min Read

Kalakaram in the Shark Tank Season 3: हाल मे ही Sony पर Shark Tank Season 3 की शुरुवात हो गयी है। जिसमे हमे एक से बढ़ कर एक piches देखने को मिल रहे हैं। इसी सिलसिले मे एपिसोड 6 मे Gurgaon के एक 27 साल का लड़का चैतन्य मल्होत्रा ने अपना शानदार पिच शर्क्स के सामने पेश किया। जिसमे वह एक 4 साल से लेकर 14 साल के बच्चो के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट बिजनेस के बारे मे बताया। चैतन्य मल्होत्रा के कंपनी का नाम Kalakaram है जो की गुड़गाँव मे स्थित है। कलाकरम (Kalakaram) बच्चों की Creativity और इमीगिनटीओन को बहुत ही ज्यादा इम्प्रूव करने का काम कर रहा है।

आइये आज के इस आर्टिकल मे हम कलाकरम (Kalakaram) और 27 साल के युवा चैतन्य मल्होत्रा से जुड़ी तमाम बातो पर बात करेंगे। उनके Family background सहित उनके education और करोड़ो की कंपनी खड़ी हो चुकी कलाकरम (Kalakaram) के बारे मे भी जानने की कोशिस करेंगे।

कौन है Kalakaram?

हरियाणा के Gurgaon मे रहने वाले 27 वर्षीय चैतन्य मल्होत्रा ने Kalakaram की स्थापना साल 2022 मे की। Kalakaram की बात करे तो यह नाम चैतन्य मल्होत्रा ने अपने दादा जी और पिता जी के नाम पर ही रखा है। उनके घर 50 साल से ही इस फ़ील्ड मे लोग काम कर रहे हैं। चैतन्य मल्होत्रा के अनुसार उनके दादा जी पहले इस बिज़नस को शुरू किया फिर उनके पिता जी ने इसको आगे बढ़ाया अभी चैतन्य मल्होत्रा इसको पूरे वर्ल्ड लेबेल पर पाहुचाने का काम कर रहे हैं।

Kalakaram in the Shark Tank
Kalakaram in the Shark Tank Season 3

Kalakaram in the Shark Tank Season 3

बता दे की kalakaram एक start-up कंपनी है जो Arts and Crafts से जुड़ी हुई products बनाता है। इसमे बहुत सारे DIY (Do In Yourself) किट बनाते हैं। इंका फोकस केवल 4 साल से लेकर 14 साल तक के बच्चो पर है।

कितना मुनाफे मे हैं Kalakaram?

चैतन्य की माने तो आज की डेट मे उनका प्रॉडक्ट ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह मौजूद है। वो बताते हैं की पिछले 1-2 साल के अंदर उन्होने देश के अलग अलग जगहो पर 35 नए स्टोर तैयार किए हैं। चैतन्य के अनुसार उनके प्रॉडक्ट के मात्र 10% सेल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे Amazon-Flipkart से आता है और 90% का साले उनका ऑफलाइन है जिसमे चैतन्य खुद door to door आउटलेट पर वीसैट कर के डेमो देते हैं।

आदिल कादरी ने 200 करोड़ वैल्युएशन से उड़ाए शार्क्स के होश, अत्तर बनाने वाली कंपनी मे किसने किया निवेश, जानिए बिस्तार से.

Kalakaram की साले साल 2022 के सितंबर महीने से शुरू हुई जिसमे उन्होने के 42 लाख रुपए की प्रॉडक्ट सेल किया। वही अक्टूबर में 45 लाख और नवंबर में करीब 50 लाख रुपये की सेल किया। पिछले वर्ष 2023-24 के करीब 5-6 महीनों में Kalakaram ने करीब 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं 2024-25 में कंपनी का प्लान करीब 5 करोड़ रुपये की सेल करने का है। अगर हम इन सेल मे मुनाफा दर की बात करे तो चैतन्य को 23% केए प्रॉफ़िट मार्जिन है। जो एक बहुत ही profitable business माना जाता है।

Kalakaram Products में खो गईं नमिता

Kalakaram in the Shark Tank Season 3
Kalakaram in the Shark Tank Season 3

जब Kalakaram in the Shark Tank अपने products के बारे मे सबके सामने पिच कर रहे थे तो shark Nameeta ने products के बारे मे और गहराई से जानने के लिए products को टेस्ट करने लगी और उन्होने arts and crafts के एक मंडाला आर्ट मे ऐसे खो गयी जैसे वो वहाँ है ही नही। फाइनल्ली जब उन्होने अपना मंडाला आर्ट कंप्लीट किया तो सारे sharks काफी हैरान हो गए क्यूकी उन्होने ऐसे खूबसूरत कला का प्रदर्शन किया की वो देखने के काबिल था।

3 Sharks ने किया एक साथ निवेश

चैतन्य मल्होत्रा का पिच Shark Tank Season 3 पर काफी प्रभावशाली रहा जिसमे उन्होने 50 लाख के investment के बदले 2.5% की इक्विटि की मांग की थी। उनके पिच और प्रोडक्टस ने शर्क्स को काफी इम्प्रेस किया लेकिन अनफॉर्चुनेटली Vineeta ने इसके out होगयी क्यूकी उनका कहना था की यह अभी बहुत छोटा मार्केट हैं और हाल ही मे वो पर्फ्यूम ब्रांड Adil Qadri मे इन्वेस्ट भी किया जिसमे उनका expertise है । वही shark Aman Gupta अकेले इन्वेस्ट कर्ण चाह रहे तो उनसे भी बाट नही बनी और वो भी इस डील से बाहर हो गए। बच गए केवल 3 sharks , Anupam, Nameeta and Piyush, इन तीनों के मिल कर एक ऑफर बनाया जिसमे इन लोगो ने एक साथ 10 करोड़ रुपये की वैल्युएशन पर 6 फीसदी के साथ 60 लाख रुपये का निवेश करने का ऑफर दिया। चूंकि चैतन्य मल्होत्रा के लिए यह डील काफी बेहतर लगा और सबसे खास बात ये लगी की उनके साथ एक बार मे 3 sharks साथ मे आ रहे हैं तो उन्होने बिना किसी हिचक के डील पक्की कर ली।

Kalakaram in the Shark Tank Season 3
Kalakaram in the Shark Tank Season 3

क्या है Kalakaram का फ्यूचर प्लान?

Kalakaram के founder and CEO चैतन्य मल्होत्रा का शार्क टैंक मे आना एक सपना के जैसा था जो पूरा भी हो गया और उनको एक अछी डील भी मिल गयी लेकिन उनका Kalakaram को लेकर कुछ और ही vision है। उनका कहना है की वो Kalakaram को एक कैफ़ के तौर पर ओपेन करना चाहते हैं जहा लोग डाइन और प्ले एक्सपीरियंस ले सकेंगे। साथ ही साथ उनके प्रोडक्टस भारत में डीआईवाई के मे एक अच्छे माकम पर पहुंचे यही Kalakaram future plan है।

Conclusion (निष्कर्ष)

आशा करते हैं, आप सभी को Kalakaram in the Shark Tank से संबंधित जो भी जानकारी लेनी होगी, वो सारी चीजे लगभग जान चुके होंगे। ऐसे ही अन्य बजेट से संबन्धित जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए और अपने दोस्तों को यह जानकारी जरूर साझा करें। तब तक के लिए आप अपना ध्यान रखिए।

Share This Article
Hi, My name is Atif. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. My niches are in Entertainments, Technologies and Business. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..
Leave a comment