New business idea for low investment: आज के दौर मे सारे लोग किसी न किसी व्यवसाय मे रुचि रखने लगे हैं। नौकरी की अपेक्षा लोग बिज़नस के तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। ऐसे हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा धांशुक आइडिया जो की मात्र ₹5000 की कम निवेश मे आपको हर महीने की 50 से 60 हज़ार तक की मोटी कमाई करा सकता है। हम बात कर रहे हैं मशरूम की खेती के बिज़नस का। जी हा मशरूम की खेती का बिज़नस आज के डेट मे बहुत ही चर्चा का बिषय बना हुआ है और लोगो ने इसको साबित भी किया है की आप Mushroom Farming कर के अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
New business idea for low investment
ज्यादार युवा पीढ़ी मे इस मशरूम की खेती (Mushroom Farming) को लेकर काफी ही उत्साह और जुनून देखने को मिल रहा है। तो आइये बात करते हैं New business idea for low investment जिसमे हम बिलकुल ही कम निवेश कर के एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। Mushroom Farming से जुड़ी कुछ चीज़ों पर विस्तार से बात करते हैं और समझते हैं कैसे हम मशरूम के खेती कर के अपने बिज़नस को फ़ायदे मे बदल सकते हैं
मात्र 45 दिनो में ही मुनाफा चालू
वर्तमान मे मशरूम की कीमतों मे काफी उछाल देखने को मिला है ऐसे मे मशरूम के खेती करने वालो की संख्या मे बहुत ही ज्यादा बृद्धि आयी है। अगर भी मशरूम की खेती करते हैं तो इसको तैयार होने मे मात्र 45 दिन का समय ल्ग्ता है। मशरूम की खेती (Mushroom Farming) करने के लिए हमे बहुत बड़े फार्म या खेती की जरूरत नही है इसके लिए सिर्फ एक झोपड़ी या बांस का ढेर का इस्तेमाल कर के घर से ही मशरूम की खेती करना चालू कर सकते हैं। जो की आपको मात्र 45 दिनो मे ही ये उग कर बाज़ार मे बेचने लायक हो जाएगा

मात्र ₹5000 से चालू करे यह बिज़नस
मशरूम की खेती (Mushroom Farming) मे हर हम निवेश की बात करे तो मात्र ₹.5000 की लागत लगा कर हम अपने इस बिज़नस को चालू कर सकते हैं। जो की मात्र 45 दिनो मे ये फसल उग कर तैयार हो जाएगा। फिर मार्केट मे इसकी अच्छी कीमत लगा कर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। एक बार जब आप मुनाफा कमा लेंगे तो उसी मुनाफे के लिए जरिये आप अपने बिज़नस और आगे बढ़ा सकते हैं जिससे की आपको ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो सके।
इस तरीके से करें शुरुवात
मशरूम की खेती (Mushroom Farming) करने वाले इंसान को उसकी पूरी समझ होनी चाहिए लेकिन फिर भी हम आपको बता देते हैं अगर आप मशरूम की खेती (Mushroom Farming) करने की शुरुवात करने जा रहे हैं तो किस तरीके से आप इसको अच्छे से उगा सकते हैं। सबसे पहले तो हमे ये ध्यान मे रखना चाहिए की हम मशरूम की खेती सालो साल नहीं करते। यह एक सीजनल सब्जी है जो की केवल अक्टूबर महीने से मार्च महीने के बीच किया जाता है। इसकी खेती करने के हमे भूषा के जरूरत पड़ती है वो चाहे गेहू या फिर धान की भूशी का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर इसके बाद हमे कंपोजिट की जरूरत पड़ती है जो हमे किसी भी खाद वाले दुकान पर आसानी से मिल जाता है। फिर कंपोजिट को किसी छाए वाले जगह पर रख कर अपने बीज़ को लगा दीजिये फिर जैसे ही आपका बीज लग जाए तो ऊपर से फिर से उस कंपोजिट को बिछा दीजिये।
इस प्रकार से अगर आप अपने मशरूम की खेती (Mushroom Farming) को करते हैं तो यकीनन आपकी फसल मात्र 45 दिन मे ही तैयार हो जाएगी और इसको बाज़ार मे बेचने के लिए उतार सकते हैं।

महीने का कमाए 50-60 हज़ार रुपए
जैसा की हमे मालूम है की मशरूम की खेती (Mushroom Farming) मात्र 45 से 50 दिनो मे ही तैयार हो जाती है तो जैसे ही आपका मशरूम पहली बार तैयार हो यानि 45 दिन मे जब आपका मशरूम की खेती (Mushroom Farming) तैयार हो जाए तो उसको काटने के तुरंत बाद फिर से मशरूम लगा दे। इसी प्रक्रिया को ऐसा लगातार कुछ महीने तक इस्तेमाल करे और अपने निकले हुए मशरूम को बाज़ार मे अच्छी कीमत पर बेचे। यकीनन कुछ ही महीनो मे आप 50 से 60 महीना कमाना चालू कर देंगे।
खेती करने से पहले बरते यह सावधानियां
मशरूम की खेती (Mushroom Farming) हम जहा भी करने का प्लान कर रहे हैं वह जगह ज्यादा से ज्यादा नमी वाला होना चाहिए क्यूकी मशरूम की खेती (Mushroom Farming) को नमी ही चाहिए होता है और नमी के साथ साथ हमे तापमान का भी ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना है जो की मात्र 15 से 20 डिग्री तक ही होना चाहिए। यही कारण है की हम मशरूम की खेती अक्टूबर महीने से मार्च महीने के बीच किया जाता है क्यूकी इस महीने मे तापमान काफी कम रहत है।
यह भी पढ़े:
- शुरू करे मात्र 1 लाख से भी कम लागत वाले बिज़नस, आइये जानते हैं ऐसे 10 बेहतरीन बिज़नस आइडियास..
- अमेरिका से नौकरी छोड़ कर आ गए भारत, लड्डू बेच कर खड़ी कर दी 2 करोड़ की कंपनी..
- आपको भी अपना हुनर दिखाने का नहीं मिल रहा है मौका, इस्तेमाल करे ये प्लेटफ़ॉर्म और कमाए लाखो रूपये..
- जानिए 5 ऐसे बिज़नस आइडिया, जिसको पढ़ाई के साथ-साथ भी कर सकते हैं मोटी कमाई..
- 27 साल का यह लड़का अपने मंडाला आर्ट से सबको चौकाया, 3 sharks ने मिल कर डाली 60 लाख की डील।
- आदिल कादरी ने 200 करोड़ वैल्युएशन से उड़ाए शार्क्स के होश, अत्तर बनाने वाली कंपनी मे किसने किया निवेश, जानिए बिस्तार से
Conclusion (निष्कर्ष)
इस आर्टिकल मे हमने मशरूम की खेती (Mushroom Farming) के संबन्धित New business idea for low investment के बारे में बताया गया है। ऊपर के दिये गए सारे पॉइंट्स को बिलकुल सही तरीके से इस्तेमाल करे यकीनन आप एक मुनाफे का बिज़नस कर सकते हैं।
अगर ये पोस्ट की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो मे शेयर करे और हमे सपोर्ट करे। और ऐसे ही बिज़नस जगत की तमाम खबरों के बारे मे जानने के लिए हमसे जुड़े रहे।