LadduBox Success Story: अमेरिका मे जॉब करना सबका सपना होता है और उस सपने को पूरा होता देख सबको अपने आप गर्व महसूस होता है। लेकिन आज एक हम अपने Success Story मे बात करने वाले है Laddu Box Story के बारे मे। जी हाँ हम बात कर रहे हैं हैदराबाद के निवाशी एक कप्ल के बारे मे जिनहोने अपनी अमेरिका मे 5 साल की नौकरी करने बाद जॉब छोड़ कर वापस आ गए। फिर भारत मे ही अपना बिज़नस शुरू किया और आज करोड़ो का बिज़नस खड़ा कर दिया है।
आज के इस आर्टिकल मे हम बात कर रहे हैं LadduBox Success Story के बारे मे जिसमे हम इसके founder और इस बिज़नस के खासियत के बारे मे बिलकुल ही बिस्तार से जानेंगे साथ मे LudduBox के Success के पीछे कितना struggle रहा और कितनी मेहनत लगी इसके बारे मे बहुत ही बारीक तरीके से जानेंगे।
क्या है LadduBox(लड्डू बॉक्स)
लड्डू बॉक्स (LadduBox) एक सानदार start-up है जो हैदराबाद मे एक कप्ल के द्वारा चालू किया गया। मात्र 1 लाख के इन्वेस्ट से शुरू हुआ यह बिज़नस आज 2 करोड़ तक के वैल्यूशन पर पहुँच चुका है। इस बिज़नस मे इनहोने लड्डू बेचने का फैसला किया जो मीठा भी हो और हेल्थ को भी नुकसान न पहुंचाए। इनका दावा है की ये लड्डू बाज़ार के बाकी लड्डुओ से बहुत अलग है इसमे किसी भी प्रकार से केमिकल और नुकसान करने वाले तत्व नही मिलाये जाते।

कौन हैं LadduBox के founder?
हैदराबाद के संदीप जोगीपार्ती और उनकी पत्नी कविता गोपू ये दो लोगो ने मिलकर साल 2019 मे ये कंपनी बनाई। संदीप जोगीपार्ती एक डेटा इंजीनियर हैं जो कुछ साल पहले अमेरिका के कैलिफोर्निया मे नौकरी कर रहे थे वही उनकी पत्नी कविता गोपू भी पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और वो भी अमेरिका मे ही जॉब कर रही थी लेकिन जॉब 4-5 साल गुजरने के बाद इन लोगो को अपने देश भारत मे ही कुछ start-up करने की सूझी। इनहोने नौकरी छोड़ भारत आ गए और अलग अलग business ideas के बारे मे सोचने लगे। फिर इनके हाथ LadduBox, जिसमे ये लोगो को केवल अलग अलग प्रकार के लड्डू बना के बेचने का प्लान किया जो की अब तक काफी बड़े पैमाने पर कामयाब भी रहा है।
पहले मार्केट को समझा
अमेरिका से लोनों नौकरी छोडने के बाद भारत मे आए तो सबसे पहले संदीप मार्केट को बहुत ही बारीकी से समझे। वो अलग अलग investors के पास जा के अपने आइडिया को और भी पुख्ता करा रहे थे। वो हर तरीके से रिसर्च किए यहा तक उन्होने अपने प्रॉडक्ट मे इस्तेमाल होने वाला एक एक चीज़ के बारे मे बिलकुल ही गहराई से अध्ययन किया। LadduBox Success Story जितना ही संदीप और उनकी पत्नी कविता के लिए जरूरी रहा उतना ही हर वो कस्टमर जो LudduBox से लड्डू खरीद रहा वो तारीफ भी कर रहा था। यही कारन है की आज के दिन LadduBox इतना कम समय मे ही बिल्कुल आसमान पर है।

कोविड से हुआ भारी नुकसान
संदीप और उनकी पत्नी कविता ने जब अपना कंपनी शुरू किया तो उनको थोड़ा भी खबर नही था साल 2020 मे क्या होने वाला है। साल 2020 के शुरुवात मे ही कोविड का बहुत बीजोड़ आगमन हुआ जिसने पूरे दुनिया के बिज़नस को एकदम हिला कर रख दिया। इसी के कारण कोरोना के दौरान कुछ महीनो के लिए इनका बिज़नस बंद रहा और काफी ज्यादा नुकसान का भी सामना करना पड़ा। लेकिन लॉकडाउन के तुरंत बाद अपने काम को एकदम शुरू से ही स्टार्ट करके अच्छे मक़ाम पर ले गए।
बेचते हैं 15 किस्म के लड्डू
जैसे जैसे इनका बिज़नस आगे बढ़ता गया वैसे वैसे इन लोगो ने अपने product को और explore करने लगे और अपने लड्डू को अलग अलग वेराइटी बनाने लगा। जब अपने बिज़नस की शुरुवात किया था तब उनके पास केवल 4 तरह के लड्डू बनते थे फिर अपने वेराइटी मे इन लोगो ने काफी नए लड्डू बनाने लगे। आज के तारीख मे इनके पास 15 तरह के अलग अलग वेराइटी वाले लड्डू बनते हैं जिसमे ल्टीग्रेन लड्डू, बाजरा-आधारित लड्डू, मूंग दाल लड्डू, अलसी के बीज के लड्डू, सूखे फल के लड्डू, चिक्की के लड्डू और अन्य वैराइटीज शामिल हैं।

यह भी पढ़े:
- आपको भी अपना हुनर दिखाने का नहीं मिल रहा है मौका, इस्तेमाल करे ये प्लेटफ़ॉर्म और कमाए लाखो रूपये..
- जानिए 5 ऐसे बिज़नस आइडिया, जिसको पढ़ाई के साथ-साथ भी कर सकते हैं मोटी कमाई..
- 27 साल का यह लड़का अपने मंडाला आर्ट से सबको चौकाया, 3 sharks ने मिल कर डाली 60 लाख की डील।
- आदिल कादरी ने 200 करोड़ वैल्युएशन से उड़ाए शार्क्स के होश, अत्तर बनाने वाली कंपनी मे किसने किया निवेश, जानिए बिस्तार से
- 74 साल के Bernard Arnault बने दुनिया का सबसे अमीर इंसान, Elon Musk को पीछे छोड़ बनाया नया कीर्तिमान, जानिए टॉप 10 अमीर लोगो की सूची..
- क्या आप भी देना चाहते हैं बीवी-बच्चो को तोहफे तो कर दे इन 5 तरीको से उनकी लाइफ सिक्योर..
Conclusion (निष्कर्ष)
आशा करते हैं, आप सभी को LadduBox Success Story से संबंधित जो भी जानकारी लेनी होगी, वो सारी चीजे लगभग जान चुके होंगे। ऐसे ही एक्जाम से संबन्धित जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए और अपने दोस्तों को यह जानकारी जरूर साझा करें। तब तक के लिए आप अपना ध्यान रखिए।