How to make notes for UPSC : जाने UPSC जैसे परीक्षा के लिए Best नोट्स बनाने का सही तरीका –

Abhinandan Prajapati
7 Min Read
How to make notes for UPSC

How to make notes for UPSC : यदि आप किसी भी कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो सबसे ज्यादा दिक्कत आपको नोट्स बनाने में होती है या कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें लिखना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है वह बिल्कुल भी notes नहीं बनाते हैं तो इसके लिए हम किस तरह से नोट्स बनाएं कम समय में जिससे हमें परीक्षा में रिवीजन करने में कोई भी दिक्कत ना हो आज के इस ब्लॉग में हम जानेंगे अलग-अलग प्रकार के टिप्स के बारे में की अच्छे notes को हम किस तरह से बनाएं जिससे हमें ज्यादा से ज्यादा लाभ हो सके। 

इस blog में आप यूपीपीसीएस (UPPSC), यूपीएससी(UPSC), एसएससी (SSC) , SSC(CGL)  किसी भी प्रकार के examination से जुड़े हर प्रकार के जो नोट्स है, वह किस तरह से बनाएं, चलिए हम लोग जानते हैं और पढ़ने में आसानी होती है।

Make your notes on A4 size of notebook -

sticky notes how to make notes for upsc pcs
How to make notes for UPSC

यदि आप best notes बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप A4 साइज के कॉपी में ही notes बनाया कीजिये , क्योंकि A4 साइज कॉपी में अगर आप लिखते हैं तो यह बहुत ज्यादा आकर्षक दिखता है साथ ही साथ जो आपकी writing skill है वह भी बहुत अच्छी होती है।

Make your notes by your's thought -

यदि आप खुद के नोट्स बनाएंगे तो सबसे ज्यादा बेहतर माना जाता है क्योंकि यदि आप नोट्स बनाते समय खुद लिखेंगे तो चीजों को  जल्दी याद कर पाएंगे  और साथ ही साथ आपके द्वारा बनाए गए जो नोट्स को पढ़ने में भी आसानी होती है ।

  • कभी भी आप पीडीएफ के भरोसे बिल्कुल भी मत रहिए आप खुद के ही नोट्स बनाइए और उनसे पढ़िए।
  • नोट्स बनाते समय आप Continuity हमेशा बनाए रखें ।

Use highlighter in your notes -

यदि आप ब्लैक और ब्लू पेन से लिख रहे हैं तो अपने साथ-साथ highlighter को भी रखिए, यदि आप colorful Pen का भी उपयोग कर रहे हैं तो यह सबसे ज्यादा बेहतर होगा और साथ ही साथ हाइलाइटर का भी कर रहे हैं इसे आपकी Notes आकर्षण दिखेगी ।

  • Highlighter उपयोग करते समय आप उन चीजों पर ही highlight करिए जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।
  • दो प्रकार की हमेशा highlighter उपयोग करिए।
  • Highlighter उपयोग करने का फायदा यह होता है कि हमारा दिमाग रंग बिरंगी चीजों को जल्दी से कैप्चर करता है जिससे हमें जल्दी चीज याद होती हैं ।

Use diagram flowcharts -

यदि आप कोई भी topic लिख रहे हैं या एक flow में लिखने जा रहे हैं तो आपको जल्दी याद नहीं होता है इसके लिए आपको अलग-अलग तरीके से फ्लो चार्ट का मदद लेना है आप फ्लो चार्ट में चीजों को बनाने की कोशिश करिए और लिखने की कोशिश करिए।

 

  • यदि आप कोई भी टॉपिक लिख रहे हैं या किसी भी विषय संबंधी answer लिख रहे हैं तो उसमें आप diagram का इस्तेमाल अवश्य करें क्योंकि यदि आप diagram का इस्तेमाल कर रहे हैं तो चीज जल्दी याद होती है ।

  • आप अलग-अलग प्रकार से flow-charts बनाना सीखिए और इसके बाद अपने notes में उसे बनाएं ।

  • यदि आप flow-chart और diagram का उसे कर रहे हैं इससे आपको ज्यादा समय revision करने में नहीं देना होता है।

Use more Sticky notes -

sticky notes how to make notes for upsc
How to make notes for UPSC

मार्केट में sticky notes मिलते हैं उनका आप इस्तेमाल अपने notes में कर सकते हैं यदि कोई topic बहुत महत्वपूर्ण  है तो sticky notes  टॉपिक को खोजने में आसानी होगी । How to make notes for UPSC

Use map in notes - (How to make notes for UPSC)

सबसे ज्यादा मानचित्र का उपयोग हम इतिहास सब्जेक्ट में करते हैं इतिहास से related अगर किसी भी टॉपिक पर अगर आप लिख रहे हैं नोट्स बना रहे हैं तो उसके लिए आप मैप मानचित्र का प्रयोग अवश्य करें यदि आप मानचित्र का प्रयोग कर रहे हैं तो आपको यह पता लग जाता है कि वह जगह कहां स्थित है और जिससे हमारा दिमाग उसको जल्दी से याद करता है।

Use special characters at imp topics -

Best notes बनाते समय यदि कोई भी topic महत्वपूर्ण है तो उसे पर स्टार मार्क जरूर कीजिए जिससे आपका ध्यान सबसे पहले वहां जाएगा और आप उन महत्वपूर्ण टॉपिक को जल्दी से जल्दी याद कर सकते हैं।

 

  • Notes बनाते समय आप बुलेट प्वाइंट में महत्वपूर्ण टॉपिक को नोट करिए ।

  • यदि आप अर्थशास्त्र के नोट्स बना रहे हैं तो उसमें आप आंकड़े व आरेखों का अवश्य ध्यान रखें।

  • जो भी महत्वपूर्ण उत्तर है उसको underline अवश्य करें।

  • Notes बनाते समय आप काम से कम शब्दों का प्रयोग करें।

जब आपका चैप्टर खत्म हो जाता है तो उसे एक पेज में फ्लो चार्ट की मदद से एक जगह लिखने का प्रयास कीजिए जिससे आपको रिवीजन करने में सहायता मिलेगी।

निष्कर्ष -

आशा करते हैं आप सभी को यह नोट्स बनाने का तरीका पसंद आया होगा।आप यदि इस प्रकार से नोट्स बना रहे हैं तो आपके नोट्स वाकई में बहुत ही अच्छे बनेंगे और आपको टॉपिक का जल्दी-जल्दी रिवीजन करने में मदद मिलेगा, आप सभी इसी तरह से अपने नोट से बनाया,तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखिए धन्यवाद।

Share This Article
Hey Everyone, I am a Developer as well as content writer. We are trying to spread knowledge for you via truelyindia.com In starting phase we need your love & Support. Your Love = Read & Share (◕‿◕).
Leave a comment