Toughest courses after 12th in India: भारत एक शिक्षा प्रधान देश है जिसमे शिक्षा को बहुत ही ज्यादा अहमियत दी जाती है। भारत मे अलग अलग कोर्स है जिनको निकालने के लिए हमे जी-जान की मेहनत लगानी पड़ती है। इसके लिए भारत मे तमाम स्कूल और कोचिंग इंस्टीट्यूट हैं जो इन सारे कोर्स की तैयारी कराने के लिए बहुत ही मोटा फीस लेते हैं। ऐसे मे इन सारे कोर्स मे कंपटीशन बिल्कुल ही ज्यादा बढ़ जाता है।
आज के इस आर्टिकल मे हम बात करेंगे Toughest courses after 12th in India के बारे मे जिसमे अलग अलग कोर्स के बारे मे बिस्तार से जानेंगे जिसको तैयारी करना आज की डेट मे भारत मे बहुत ही मुश्किल माना जाता है। साथ मे हम ये भी देखेंगे की इन कोर्स को करने से पहले आपके पास बेसिक qualification क्या क्या होनी चाहिए।
Toughest courses after 12th in India
भारत मे शिक्षा को हर तरीके से सबसे पहले पायदान पर रखा जाता है। इसमे 3 ऐसे फ़ील्ड हैं जिसमे ही हर कोई जाता है वो है Math, Bio, Commerce. यही कारन है की भारत मे आज इतना ज्यादा कंपटीशन बढ़ गया है की एक छोटा से छोटा परीक्षा भी निकालने के हमे बहुत ही मेहनत से पढ़ाई करनी पड़ती है। आइये बात करते हैं Toughest courses after 12th in India के बारे मे और इसको बारीकी से समझते हैं।
मेडिकल कोर्स (Medical Course)
मेडिकल एक ऐसा फ़ील्ड है जिसमे जाने का सपना हर एक स्टूडेंट का होता है। उनके माता-पिता का भी यही चाह होता है की उसके बच्चे का मेडिकल मे सेलेक्सन हो जाए लेकिन Toughest courses after 12th in India की बात करे तो NEET जैसे एक्जाम की तैयारी करने के बाद ही मेडिकल कॉलेज मे एड्मिशन हो पाता है। और यह एक्जाम पूरे भारत लेवेल पर होता है जिसमे लाखो की तड़ाद मे बिध्यार्थी फार्म भरते हैं लेकिन कुछ ही लोगो का चयन होता है।

Basic Qualification Required for Medical Courses
अगर आप या फिर आपका कोई भी जानने वाला मेडिकल जैसे कोर्स मे अपना एड्मिशन लेना चाहता हो तो उसको 12th अच्छे मार्क्स से पास रहना चाहिए। साथ मे उसके 12th मे Physics, Chemistry के साथ साथ Biology बिषय रहना अनिवार्य है।
इंजीन्यरिंग कोर्स (Engineering Course)
हम सबके मुह से सुनते आते हैं मेरा बेटा इंजीनियर है या फिर मेरा बेटा या बेटी इंजीनियर बनेगा। अगर हम इंजीन्यरिंग के कोर्स की बात करे तो भारत मे इसका बहुत ही ज्यादा स्कोप है। और इसमे तमाम प्रकार के डिपार्टमेंट है जैसे सिविल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, सॉफ्टवेर इंजीनियर इत्यादि। इन सारे कौर्सेस को करने से पहले IIT जैसे एक्जाम को पास करना पड़ता है। यह सारे कौर्सेस बहुत ही ज्यादा मुश्किल माना जाता है क्यूकी अगर आप जरा सा भी लापरवाही किए तो आपका इनमे पास होना नामुमकिन के जैसा है।

Basic Qualification Required for Engineering Courses
अगर आपका इंजीन्यरिंग करने का प्लान बन रहा है तो उसके पहले आपको 12th बहुत ही अच्छा करना पड़ेगा और अच्छे नंबरो के साथ पास होना पड़ेगा। जिसमे Physics, Chemistry के साथ साथ Math बिषय का होना अनिवार्य है।
चार्टेड अकाउंटेंट सीए (Chartered Accountant CA)
चार्टेड अकाउंटेंट अपने आप मे एक बहुत ही विशाल कोर्स माना जाता है। एक्स्पर्ट्स का मानना है की इस कोर्स को करने के लिए एवरेज 4-5 साल तक तो लग ही जाता है। भारत मे CA और CS जैसे कौर्सों का बहुत ही बोलबाला है जिसमे सरकार के तहद सारे चीज़ों का अध्ययन कराया जाता है। फिर वो चाहे टैक्स के संभन्धित कुछ भी हो या फिर किसी बिज़नस के बारे मे हो।

Basic Qualification Required for Chartered Accountant Courses
चार्टेड अकाउंटेंट मे दाखिला लेने से पहले हमे 12th पास करना पड़ेगा जिसमे प्र्यास ये रहे की अच्छे मार्क्स के साथ पास किया जाए। और बिषय की बात करे तो Physics, Chemistry के साथ साथ Commerce बिषय का होना अनिवार्य है।

लॉ (Law)
लॉ की पढ़ाई को भारत मे बहुत ही बड़ा दर्जा दिया है। लेकिन इसके कोर्स भी काफी मुश्किल और कठिन होते हैं। लॉ की पढ़ाई मे बच्चो को पूरे भारत का कानून सहित वकालत जैसे चीज़ों को पढ़ाया जाता है। LLB और BA-LLB जैसे कौर्सों को करने के लिए बहुत ही ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा जिसके बदौलत बच्चे वकील या फिर जज जैसे बड़े ओहदे पर जाते हैं।
Basic Qualification Required for Law Courses
लॉ के कौर्सेस मे एड्मिशन आसान नहीं होता उसके लिए शुरुवात से ही बहुत ज्यादा परिश्रम करने की जरूरत होती है। जिसमे 12th मे अच्छे मार्क्स आए तो मुमकिन है एड्मिशन हो जाएगा।
इन्हे भी पढ़े –
- Board Exam Stress: बच्चों के बोर्ड एग्जाम से उनकी मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है भारी असर, इन उपायों से करें उनका तनाव दूर..
- सिंधु घाटी से सम्बंधित सारी बाते जाने इस ब्लॉग में !
- क्या आपके बच्चे का भी है इस साल बोर्ड का एक्जाम, अपनाए ये कुछ जरूरी टिप्स एक्जाम का दिखेगा बेहतर रिज़ल्ट।
- Union Budget 2024: चुनाव से पहले पेश होने वाले budget मे क्या होगा ख़ास..
Conclusion (निष्कर्ष)
शिक्षा को बढ़ावा देना हमारा पहला कर्तव्य भी होना चाहिए और ऐसे लोग जिनको सच मे शिक्षा की जरूरत हो उनकी ज्यादा से ज्यादा मदत करनी चहिए। आशा करते हैं, आप सभी को शिक्षा जगत से जुड़ी ये Toughest courses after 12th in India की जानकारी मदतगार साबित हुई होगी, और भी जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए और अपने दोस्तों को यह जरूर साझा करें। तब तक के लिए आप अपना ध्यान रखिए।
धन्यवाद..