Face care tips in hindi: सर्दियो का मौसम उतरते ही तेज़ हवाओ का बहना अब चालू हो जाएगा ऐसे मे हमारे चेहरे की रंगत भी एकदम से उतारने वाली है। तेज़ हवाए और धूप से हमारे चेहरे का बुरा हाल हो जाता है। लेकिन इन सब से बचने के लिए हम लेकर आए हैं आपके लिए Face care tips in hindi. जिसमे हमारे चेहरे की की सुरक्षा के बारे मे बिल्कुल ही घरेलू तरीका बताया जाएगा जो बरसो से उपयोग होता चला आ रहा है तो सत-प्रतिशत असरदार साबित होता है। चलिये शुरू करते हैं।
Face care tips in hindi
चेहरे पर निखार लाने के लिए अब आपको किसी भी तरह के पार्लर जाने की जरूरत नहीं है। हम बात करेंगे 5 ऐसे घरेलू नुख्शे के बारे मे जो हमारे दादा परदादा के जमाने से चलता चला आ रहा है और वो हम सब पर असरदार भी साबित होता है। नीचे दिये Top 5 Face care tips in hindi के बारे मे:-

1) दही
दही का इस्तेमाल अक्सर हम लोग तमाम चीजो मे उपयोग किया जाता है। ऐसे ही अगर हमे अपने चेहरे को 24 घंटे ताजगी बनाए रखना है तो अपने चेहरे पर दही का इस्तेमाल करते रहना चाहिए।
दही का इस्तेमाल हम रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर लगा कर अच्छे तरीके से धूल ले। ऐसा लगातार आप तकरीबन 15 दिन तक सेवन करिए फिर उसके बाद आपका चेहरा एकदम लाइट के जैसे चमकेगा।
2) हल्दी

हल्दी का भी उपयोग हम तमाम चीज़ों मे करते हैं लेकिन हम बात कर रहे हैं Face care tips in hindi की तो हल्दी सच मे हमारे चेहरे के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। हल्दी का उपयोग लोग सालो से करते आ रहे हैं और इसका बहुत ही अच्छा असर भी देखने को मिलता है। हल्दी को हम 1 चम्मच आलोवेरा के साथ अपने चेहरे पर लगाए। निश्चित तौर से ही कुछ ही हफ़्तों मे आपको अपने चेहरे की ताजगी सबके सामने दिखाई देने लगेगा।
3) शहद

शहद का भी फ़ायदे अनेक हैं। गैस प्रोब्लेम से लेकर मोटापा जैसे समस्याओ मे इस्तेमाल होने वाले शहद का भी चेहरे को चमकाने मे बहुत बड़ा योगदान है। शहद का इस्तेमाल हम अपने घर पर ही कर सकते हैं। रोज़ सुबह उठते समय थोड़ी मात्रा मे शहद लेकर अपने चेहरे पर लगा ले फिर कुछ देर के बाद उसे धो दे। देखेंगे की हमारा चेहरा तुरंत गलो करना स्टार्ट कर दिया है।
4) मुलतानी मिट्टी

बरसो से ही अपने चेहरे की चमक बरकरार रखने के लिए लोग मुलतानी मिट्टी का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। मुलतानी मिट्टी का आमतौर पर बजार मे बहुत ही कम दामो मे उपलब्ध होता है। इसका इस्तेमाल हम पानी मे गोद कर गीला कर के अपने चेहरे पर लगा ले। फिर कुछ घंटे के बाद जब ये सूख जाए तो इसको उखाड़ दे और अच्छे तरीके से अपने चेहरे को धूल ले। एक बार के इस्तेमाल मे ही एक महीने तक आपके चेहरे की चमक बरकरार रहेगी
5) नींबू
नींबू मे Vitamin-C की मात्र पर्याप्त मात्र मे पायी जाती है और Vitamin-C हमारे skins के लिए बहुत ही ज्यादा मदतगार होता है। हमारे स्किन को साफ सूथरा रखने के लिए vitamin-c अहम भूमिका निभाती हैं। ऐसे मे अगर आप नींबू के पानी को अपने चेहरे पर इस्तेमाल करते है तो यकीनन आपके चेहरे की ताजगी बनी रहेगी और चेहरा बहुत ही ज्यादा गलो करेगा।

यह भी पढे :
- लोहे के जैसे मजबूत रहेगी आपकी हड्डियां, पहले ही हफ्ता से दिखेगा असर खाये ये 5 उपयोगी चीज़े..
- जानिए गरम पानी पीने के अन-गीनत फ़ायदे, त्वचा की खूबसूरती से लेकर कई गंभीर बीमारियो से रखेगा कोशो दूर
- सर्दियों में अपने डाइट में शामिल करें शकरकंद, डायबिटीज ही नहीं दिल की बीमारियों से भी बचाता है शकरकंद, जानें इसके फायदे!
- अनार खाने से इन 6 समस्याओं से पाये निजात, आज से ही शुरू कर दीजिए अनार का सेवन!
- स्किन केयर और डायबिटीज से लेकर मोटापा दूर करने तक, सब पर रखता है काबू!
- सुबह खाली पेट आंवला खाने से मिलते है ये 5 फायदे, पाएं दमकती त्वचा के साथ पेट की समस्याओं से भी छुटकारा!
निष्कर्ष (Conclusion)
हमारे इस लेख के द्वारा आप सभी को यह जानकारी प्राप्त हो गई होगी कि Face care tips in hindi क्या है और कैसे हमारे लिए फायदेमंद है। ध्यान रहे दोस्तों यदि आप अत्यधिक मात्रा में किसी भी चीज का सेवन कर रहे हैं, तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है। यदि आप इन सारे घरेलू नुख्शो का सेवन ठीक तरीके से सेवन कर रहे हैं, तो यह आपके चेहरे के लिए बहुत ही ज्यादा असरदार साबित होगा।
आशा करता हूं, यह लेख आपके लिए उपयोगी होगा। तब तक के लिए आप अपना ध्यान रखिए, फिर से मिलते हैं एक नए लेख के साथ और एक नए स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी के साथ।
धन्यवाद !!