Skin care tips for dull skin: आज के युवा पीढी अपने चेहरे की चमक को कायम रखने के लिए क्या कुछ नहीं कर देते। चेहरे पर मुहासे या फिर चेहरे पर दाग धब्बा होना आज के दौर मे आम बात है। उसके बहुत सारे कारण हो सकते हैं, जैसे खाना का सही तरीके से ना हज़म होना, या फिर धूल धक्कड़ मे ज़्यादातर समय बिताना। ये सब कुछ अहम कारण हो सकते हैं हमारे चेहरे की दाग धब्बो। ऐसे हम लेके आए हैं चेहरे की मुहासे और बेदाग धब्बो का बिल्कुल की घरेलू उपचार, जिसका उपयोग कर के आप अपने चेहरे पर अच्छा खासा गलो ला सकते हैं।
Skin care tips for dull skin
आज के इस आर्टिकल मे हम बात कर रहे हैं Skin care tips for dull skin के बारे मे जिसमे हम चेहरे के बेदाग धब्बो और मुहासों का घरेलू उपचार के बारे मे बताने वाले हैं। आप इसके अपने घर पर आज़माइए यकीकन कुछ ही हफ़्तों मे बेहतर रिज़ल्ट मिलेगा। आइये इसके बारे मे अब बिस्तार से जानते हैं।

गुलाब जल
गुलाब जल का इस्तेमाल हम अपने घर पर ही कर सकते हैं जिसे हम जेल की तरह अपने चेहरे पर लगा लेंगे। या फिर इसका इस्तेमाल मास्क मे लगा कर भी कर सकते हैं जो हमारे चेहरे को ताज़ा रखता है। गुलाब जल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और हाइड्रेटिंग जैसे गुण मौजूद होते हैं जिससे हमारे चेहरे की ताजगी बनी रहती है और इसमे में एंटी एजिंग गुण होने से कारण इसका सेवन स्किन पर दाग धब्बा से जैसे समस्यायों को दूर करता है।

नारियल तेल
नारियल तेल हजारो बर्षों से अलग अलग जरूरतों मे इस्तेमाल किया जा रहा है। स्किन और चेहरे को ताज़ा रखने के लिए प्रमुख रूप से लोग इस्तेमाल करते हैं। यह आपके स्किन को हमेशा नेचुरल तरीके से मॉइस्चराइज करने मे अहम भूमिका निभाता है। इसका इस्तेमाल रात मे सोने से पहले अपने चेहरे पर लगा कर हल्का मालिश करिए। फिर कुछ दिन मे ही चेहरे पर चिकनापन दिखेने को मिलने लगेगा।

एलोवेरा जेल
एलोवेरा का जेल हमारे चेहरे पर नमी और गलो करने मे बहुत ही मदत करता है। एलोवेरा का पेड़ हम अपने घर पर किसी बकेट मे लगा सकते हैं फिर अपने जरूरत के मुताबिक जब चाहे तब उसके पत्तों को तोड़ के जेल निकाल कर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। एलोवेरा जेल मे नारियल का तेल मिला कर अपने चहरे पर 20-30 मिनट तक लगा के रखे फिर साफ पानी से धो ले। या फिर एलोवेरा जेल को गुलाब जल के पानी मे भी मिला के इस्तेमाल करे। इसका रिज़ल्ट आपको कुछ ही दिनो मे दिखने लगेगा और यकीनन आपके चेहरे की चमक दो गुना बढ़ जाएगी।

हल्दी
हल्दी तो हमेशा से ही सारे चीज़ों मे उपयोगी रहा है, ऐसे मे इसका इस्तेमाल चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए काफी अरशे से किया जा रहा है। हल्दी को थोड़े पानी मे गूँद कर अपने चेहरे पर लगा के और फिर 30 मिनट के बाद जब सूख जाए तो उसको अच्छे से साफ पानी से धूल ले। फिर उसके बाद जो चेहरे पर चमक आएगी वो देखने लायक होगी।

मुलतानी मिट्टी
लोग मुलतानी मिट्टी को बहुत सालो पहले से ही अपने चेहरे पर चमक और दाग फोड़े जैसे समस्यायों को दूर करने क लिए इस्तेमाल किया जाता हैं। मुलतानी मिट्टी बाजार मे बहुत ही कम दामो मे और आसानी से उपलब्ध होता है। इसका इस्तेमाल हम नारियल तेल या फिर एलोवेरा जेल मे गोद कर गीला कर के अपने चेहरे पर लगा ले। फिर कुछ घंटे के बाद जब ये सूख जाए तो इसको उखाड़ दे और अच्छे तरीके से अपने चेहरे को धूल ले। एक बार के इस्तेमाल मे ही एक महीने तक आपके चेहरे की चमक बरकरार रहेगी और चेहरे की मुहासे और दाग धब्बे भी हमेशा के लिए दूर हो जाएंगी।
निष्कर्ष (Conclusion)
हमारे इस लेख के द्वारा आप सभी को यह जानकारी प्राप्त हो गई होगी कि Skin care tips for dull skin से कैसे निजात पा सकते हैं और कैसे हम घरेलू चीज़ों का उपयोग करके इसको हमेशा के लिए ख़त्म कर सकते हैं। ध्यान रहे यदि आप अत्यधिक मात्रा में किसी भी चीज का सेवन कर रहे हैं, तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है। यदि आप इन सारे घरेलू नुख्शो का सेवन ठीक तरीके से सेवन कर रहे हैं, तो यह आपके चेहरे के लिए बहुत ही ज्यादा असरदार साबित होगा।
आशा करता हूं, यह लेख आपके लिए उपयोगी होगा। तब तक के लिए आप अपना ध्यान रखिए, फिर से मिलते हैं एक नए लेख के साथ और एक नए स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी के साथ।
धन्यवाद !!