क्या आपके बच्चे का भी है इस साल बोर्ड का एक्जाम, अपनाए ये कुछ जरूरी टिप्स एक्जाम का दिखेगा बेहतर रिज़ल्ट।

Atif Hashmi
8 Min Read
Tips for Board Exam

Tips for board exam: साल का फरवरी महिना एक्जाम से भरा हुआ होता है। हर साल की तरह इस साल भी boards के टाइम टेबल जारी कर दिया गया है जो इसी महीने फरवरी मे ही होने वाली है। ऐसे मे students से लेकर parents सबके दिलो-दिमाग मे इसी की बाते चल रही है। हर कोई इसी फिराक मे है ऐसा क्या किया जाए जिससे एक्जाम मे किसे तरह का कोई परेशानी ना हो और एक्जाम का रिज़ल्ट भी बिलकुल अच्छा आ जाए। तो इसी के लिए हम लाये हैं students के साथ साथ parents के लिए भी कुछ ऐसे जरूरी tips for board exam जिसको फॉलो करने के बाद यकीकन आपका या फिर आपके बच्चे का बेहतरीन रिज़ल्ट बनेगा।

आज के इस आर्टिकल मे हम बात कर रहे हैं tips for board exam जिसमे हम बताएँगे कैसे एक्जाम का अच्छी तैयारी करे और एक्जाम मे कैसे बेहतर नंबर लाये। इसको हम नीचे दिये गए टोपिक्स के द्वारा समझेंगे:-

Top 10 Tips for Board Exam

जबसे बोर्ड एक्जाम के शैड्यूल का घोषणा हुआ है तब से स्टूडेंट्स से लेकर पैरेंट्स तक के दिमाग मे एक्जाम को लेकर काफी टेंशन बना रेहता है। आइये इसको नीचे दिये गए 10 मत्वपूर्ण बिन्दुओ द्वारा समझने की कोसिस करे। अगर यह स्टेप हम सही से अपने रोज़ के रूटीन मे फॉलो करे तो बिलकुल ही हमे अच्छा रिज़ल्ट देखने को मिलेगा और हम एक बहुत ही अच्छे मार्क के साथ पास भी हो जाएंगे:-

1) अपने सारे books-notes को तैयार करे

एक्जाम की तैयारी शुरू करने से पहले हमे चाहिए की सबसे पहले अपने सारे संशाधन को इक्कठा कर ले। जैसे हम अपने साटे नोट्स का इंतेजाम कर रहे वही सारे बुक्स भी अपने पास रख ले। परीक्षा के आखरी दिनो मे गाइड बूक भी आता है हमे चाहिए उन सारे guide book का कलेक्शन पहले से इंतेजाम कर के रख ले। इसके अलावा और भी एक्जाम से संबन्धित छीजे चाहिए होती जो नीचे बिन्दुओ मे बताया गया है।

  • NCERT की सारे बुक्स रखे
  • बिगत बर्षों के प्रश्न पत्र
  • एक्जाम से संबन्धित सारे औज़ार 
Tips for Board Exam
Tips for Board Exam

2) समय निर्धारित करे

अगर हम बात करे कक्षा 10 या 12 के बोर्ड एक्जाम की तो हमे अपने बिषयो के अनुसार एक निश्चित समय का चयन करना बहुत जरूरी है। बेहतर ये हैं हम एक शैड्यूल बनाए जिसमे अपने रोज़ के 24 घंटो को 10-12 घंटो के लिए केवल अपने पढ़ाई को जिसमे हम ऐसा कर सकते हैं 2 घंटा हमे पहले सब्जेक्ट को देना है 2 घंटा 2 दूसरे को ऐसे ही कर के एक हम अपने समय के अनुसार चार्ट बना के उसको अच्छे से फॉलो कर सकते हैं।

3) नींद है जरूरी

अक्सर हम लोग देखते हैं की अपने पढ़ाई मे मग्न होके हम सही समय पर सोना ही भूल जाता है या फिर कभी ऐसा होता है हम पढ़ाई के किसी बात से इतना परेसान हो जाते हैं हम सही समय पर सोना और उठना ही भूल जाते हैं। तो बेहतर ये होना चाहिए की आप 7-8 घंटे की पर्याप्त मात्रा मे नींद ले।

4) बार बार दोहराए

हम अपने पाठ या टॉपिक जो कुछ भी आज कवर कर रहे हैं तो ऐसा होना चाहिए की समय दर समय उसको दोहराते रहना चाहिए। उससे फाइदा ये होगा की वो आजीवन आपके दिमाग मे बैठ जाएगा और आप कोई भी एक्जाम देंगे उसमे वो काम आएगा

Tips for Board Exam
Tips for Board Exam

5) 3 घंटे बैठने की आदत डाले:

एक्जाम मे हमको 3 घंटा लगाता बैठना होता है तो उसकी प्रैक्टिस हमे पहले से ही कर के रखनी चाहिए। आप एक बार मे बैठ के कोई 3 घंटे वाला काम करिए। जैसे की आप अगर बैठने की प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो बेहतर ये है की 3 घंटे की कोई फिल्म लगा के और table-chair पर बैठ के देखे। ऐसे आपको table-chair पर बैठने की आदत पड़ जाएगी।

6) लिखने की आदत डाले

हम सबको मालूम है 3 घंटे के एक्जाम मे हमे केवल लिखना ही लिखना है। जबसे पेपर मिलता है और जबतक कॉपी जमा न हो जाए तब तक हम अपने सवालो के जवाब लिखते ही रहते हैं ऐसे मे हमे चाहिए की हम पहले से ही लिखने की इतना प्रैक्टिस कर ले एक्जाम मे किसी तरह का परेसानी का सामना न करना पड़े।

7) प्रैक्टिस पेपर सॉल्व करे

जैसा की पॉइंट 5 और 6 मे बताया गया है की बैठने और लिखने का आदत डाले तो Old Practice paper सोलव करना इसका सबसे बेस्ट उदाहरण है। इसमे आपके सारे डाउट्स के साथ साथ बैठने और लिखने की भी छमता की जांच हो जाएगी। प्रैक्टिस पेपर सॉल्व करने का ये भी फाइदा होता है की हमे एक्जाम के पेपर का फ़ारमैट का पता चल जाता है जो की परीक्षा के समय बहुत ही मदतगार साबित होता है।

8) दिमाग को स्थिर रखे

हम सबको मालूम है 3 घंटे के एक्जाम मे हमे केवल लिखना ही लिखना है। जबसे पेपर मिलता है और जबतक कॉपी जमा न हो जाए तब तक हम अपने सवालो के जवाब लिखते ही रहते हैं ऐसे मे हमे चाहिए की हम पहले से ही लिखने की इतना प्रैक्टिस कर ले एक्जाम मे किसी तरह का परेसानी का सामना न करना पड़े।

Tips for Board Exam
Tips for Board Exam

9) प्री बोर्ड है अहम

बोर्ड के एक्जाम शुरू होने के ठीक 1-2 महीने पहले जो स्कूल मे प्री बोर्ड कराया जाता है वो बहुत ही अहम होता है आपके बोर्ड एक्जाम के लिए। वही से हमे Tips for Board Exam मिल जाते हैं। उसमे के बनाए गए पेपर का फ़ारमैट बिलकुल ही बोर्ड के पेपर के जैसा रहता है। तो अगर आपकी तैयारी अच्छी है तो बिलकुल ही आपका कॉन्फ़िडेंस बढ़ेगा और प्री बोर्ड अच्छा साबित होगा। जिससे हमारे बोर्ड के परिणाम भी निर्भर करेगा।

10) खुद पर रखे विश्वास

अक्सर हमे सारी चीज़े पता रहने के बावजूद भी दूसरे पर निर्भर हो जाते हैं। हमे चाहिये की हमे खुद के पढ़ाई या फिर अपने पढे हुए चीज़ों पर ज्यादा से ज्यादा यकीन करे। इससे हमे अपने आप को आत्म विश्वास मिलेगा और हम परीक्षा मे बढ़िया कर पाएंगे।

Conclusion (निष्कर्ष)

आशा करते हैं, आप सभी को tips for board exam से संबंधित जो भी जानकारी लेनी होगी, वो सारी चीजे लगभग जान चुके होंगे। ऐसे ही एक्जाम से संबन्धित जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए और अपने दोस्तों को यह जानकारी जरूर साझा करें। तब तक के लिए आप अपना ध्यान रखिए।

Share This Article
Hi, My name is Atif. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. My niches are in Entertainments, Technologies and Business. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..
Leave a comment