Orange khane ke fayde : संतरा बहुत ही पसंदीदा फल होता है और यह खाने में खट्टे और थोड़े मीठे जैसा स्वाद का होता है और भारत में संतरे का सबसे बड़ा उत्पादक शहर नागपुर को माना जाता है संतरा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश इत्यादि जगहों में भी पाया जाता है। आप सभी संतरा का जरूर सेवन करते होंगे और यह भी जानना चाहते होंगे कि Orange khane ke fayde और नुकसान क्या क्या होते है, चलिए जानते है –
Benefits of orange for skin | त्वचा के लिए -
यदि आप सुंदर दिखना चाहते हैं तो आप जरूर संतरा का सेवन करें क्योंकि संतरा आपकी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें प्रचुर मात्रा में Vitamin C जो आपकी त्वचा को ग्लो देता है और जिससे आप सुंदर और आकर्षण दिखते हैं।
Health benefits of orange | वजन घटाने में -
यदि आप बहुत ज्यादा मोटापे से परेशान है या आपका वजन बहुत ज्यादा है और यदि आप संतरा का सेवन कर रहे हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद है क्योंकि इसमें बहुत ही कम मात्रा में कैलोरी पाया जाता है जो आपकी वजन को कम करने में सहायता प्रदान करता है।
Benefits of Orange for blood pressure | बीपी के लिए -
यदि आप ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे है तो आपको संतरे का सेवन नियमित करना चाहिए क्योंकि संतरा ब्लड प्रेशर के रोगियों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है। ब्लड प्रेशर के रोगी व्यक्ति को डॉक्टर्स भी संतरा खाने का सलाह देते है।

Benefits of Orange for stomach |
पेट के लिए -
आजकल हम सब की दिनचर्या इतनी व्यस्त हो गई है कि हम अच्छे खानों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं पौष्टिक भोजन पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और हम बाहर की चीजे खाना ज्यादा पसंद करते हैं जिससे आपके पेट संबंधित बहुत सारी दिक्कतें होने लगते हैं, इन सबसे अच्छा है की आप संतरा का सेवन करें जिससे आपकी पेट सम्बंधित समस्या ख़त्म हो जाएगी।
Beneficial for Constipation | कब्ज के लिए फायदेमंद -
यदि आप बहुत ज्यादा बाहर का खाना खाते हैं या बहुत ज्यादा तला भुना भोजन का सेवन कर रहे हैं,तो यह आपके लिए दिक्कत है क्योंकि यह कब्ज का शिकायत बना देता है और कब्ज की शिकायत को दूर करने में संतरा आपके लिए सबसे उपयोगी होगा क्योंकि इसमें फाइबर अच्छी मात्रा में उपलब्ध होती है।
Orange khane ke fayde | आंखों के लिए -
आंखों को स्वस्थ रखने के लिए Vitamin A की आवश्यकता होती है जो संतरे में पाई जाती है यदि आप संतरे का सेवन कर रहे हैं तो यह आपकी आंखों को स्वस्थ बनती है आपकी दृष्टि को अच्छा रखती है, आप संतरे का सेवन अवश्य करें।
Immunity booster | इम्यूनिटी बूस्टर -
खट्टे मिठे संतरा आपकी इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है यदि आप संतरे का सेवन कर रहे हैं जो आपकी इम्यूनिटी सिस्टम को भी स्ट्रांग बनाये रखता है।

Vitamin C की प्रचुर मात्रा -
संतरा में बहुत ही प्रचुर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है जो आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है इम्यूनिटी के लिए फायदेमंद होता है और पोषण तत्वों से भरपूर होता है यह आपकी त्वचा को जवान रखने में भी मदद करती है ।
Diabetes में फायदेमंद -
आप सभी के मन में यह सवाल अवश्य होगा की क्या डायबिटीज में Orange खाना चाहिए तो डायबिटीज में आप संतरे का सेवन कर सकते हैं क्योंकि यह आपके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है ।
Conclusion | निष्कर्ष -
संतरा खाने के गुण आपने पढ़ लिया होगा और यदि आप संतरा का सेवन कर रहे हैं तो इसकी बहुत सारी फायदे हैं और नुकसान भी है तो निश्चित मात्रा में संतरे का सेवन करें, और लोगों को इसके फायदे बताएं , तक के लिए आप अपना ख्याल रखिए,
धन्यवाद ।