Tallest shiva statue in India : आप सभी बहुत ज्यादा उत्सुक होंगे यह जानने के लिए की विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा कहां पर स्थित है आपको बता दे कि यह भारत में स्थित है।
Where is world tallest shiva statue in India situated ?
राजस्थान के बारे में तो आप जानते हैं राजस्थान की सांस्कृतिक ,आध्यात्मिक जुड़ाव और शौर्य इन सबसे आप परिचित होंगे। अब आप राजस्थान को दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा के रूप में भी जानेंगे । राजस्थान के अलावा यह दुनिया में भी प्रसिद्ध हो चुका है ,यह प्रतिमा राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा में बनी हैं ।
क्यों इसे विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा के रूप में जाना जाता है?
इस प्रतिमा की ऊंचाई 369 फिट है यह इसीलिए विश्व की सबसे ऊंची शिव जी की प्रतिमा के रूप में जानी जाती है।
विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का नाम ?
शिवजी के प्रतिमा का नाम विश्वास स्वरूपम रखा गया है ,इसीलिए इसे स्टैचू आफ बिलीफ के नाम से जाना जाता है।
विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा से जुड़ी अन्य खास बातें - Facts about tallest shiva statue in india
विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा इस प्रतिमा की ऊंचाई 369 फीट ऊंची है।
इस प्रतिमा की बात की जाए तो इसमें जिंक की कोटिंग के साथ-साथ कॉपर कलर किया गया है जो देखने में कॉपर कलर के जैसे दिखाई देता है।
इस प्रतिमा को बनने में लगभग 10 वर्षों की अथक मेहनत के बाद बनाया गया हैं।
विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा की खास बात यह है, कि इसको आप 20 किलोमीटर दूरी से भी देख सकते हैं
30 टन वजनी है यह शिवजी की प्रतिमा। यदि आप शिव जी के इस प्रतिमा पर जलाभिषेक करना चाहते हैं तो इसकी भी सुविधा की गई है।
प्रतिमा की एक और खास बात यह है कि इसमें एक गांव बस सकता है।
अगर आप इस प्रतिमा के ऊपर जाना चाहते हैं तो उसमें चार लिफ्ट की भी सुविधा की गई है और सीढ़ी की भी सुविधा की गई है।
अगर आप ऊपर लिफ्ट से जाएंगे तो देखेंगे की आपको वहां पर एक कांच का ब्रिज भी बना दिखाई देगा जिस पर आप घूम सकते हैं और राजस्थान के आसपास के इलाकों को ऊपर से देख सकते हैं ।
शिव जी के इस प्रतिमा के अंदर वेटिंग हॉल का भी प्रबंध किया गया है ।
विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा के ठीक सामने नंदी जी को भी स्थापित किया गया है।
250 किलोमीटर गति से बहने वाली हवा और तूफान इस मूर्ति को क्षति नहीं पहुंचा सकती
इसमें 3D लाइट्स एंड साउंड का भी प्रयोग किया गया है।
विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा के अंदर लगभग 700 सीढ़ियां पाई जाती हैं।
Conclusion | निष्कर्ष
यात्रा के दौरान अगर आप राजस्थान जा रहे हैं और शिव, शंकर, शंभू जी के भक्त हैं तो अवश्य इस ऊंची प्रतिमा का दर्शन करें क्योंकि यहां एक अलग ही सुकून है ,आशा करते है इस लेख के माध्यम से आपको मंदिर से जुड़ी हर वह जानकारी प्राप्त हो गई होगी, जो आपके लिए बेहद जरूरी है। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखिए फिर मिलते हैं एक नए लेख के साथ।
Other facts of the Tallest shiva statue in india -
Q. विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा कहां है?
Ans. यह राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा में स्थित है।
Q. विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा की ऊंचाई क्या है?
Ans. इसकी ऊंचाई 369 फिट है ।
Q. विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा किसकी बनी है?
Ans. इस प्रतिमा को बनाने के लिए जिंक की कोटिंग के साथ कॉपर का कलर किया गया है ।
Q. शिव की प्रतिमा किस रूप में विराजमान है?
Ans. शंकर जी की प्रतिमा ध्यान मुद्रा और अल्हड़ मुद्रा स्थापित की गई है।
1 thought on “Tallest shiva statue in India best explained : विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा, कितनी है लम्बाई, कहा है स्थित, जानें इस लेख में।”