Sindhu Sabhyata ke Sthal : मैंने दो ब्लॉग में सिंधु घाटी सभ्यता (Indus Valley Civilization) के बारे में आप सभी को बताया है और इस तीसरे ब्लॉग में हम लोग इसके जो बाकी स्थल है उनके बारे में जानेंगे, यह जितने भी सिंधु घाटी के स्थल है उनसे हर एक परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं। मैंने दूसरे ब्लॉग भी आप सभी को हड़प्पा (harappa) और मोहनजोदड़ो के बारे में विस्तार से आप सभी को बताया है यदि आप उसे ब्लॉग को नहीं देखे हैं तो दिए हुए लिंक Sindhu Ghati Sabhyata in hindi Special Place पर जाकर आप उनको पढ़ सकते हैं।
Sindhu Sabhyata : चन्हुदड़ो ( Chanhudaro ) ?
- यह तीसरी बड़ी सिंधु घाटी सभ्यता का नगर है ।
- चन्हुदड़ो सिंधु नदी के किनारे स्थित है
- उन दोनों की खोज एन. जी. मजूमदार मैके में किया की थी ।
- एन जी मजूमदार 1931 में मैके ने 1935
- चन्हुदड़ो को नबावशाह जिला यानी सिंध( पाकिस्तान )में स्थित है।
- इसी सिंधु घाटी सभ्यता Indus valley civilizationका औद्योगिक नगर भी कहते हैं ।
- चन्हुदड़ो(Chanhudaro) को बिना दुर्गा वाला शहर भी कहते हैं।
- आप सभी के मन में यह सवाल जरूर होगा कि इसके उत्खनन में कौन-कौन से साक्ष्य मिले हैं तो चलिए जानते हैं।
- खिलौने, लिपस्टिक ,अलंकृत हाथी वक्राकार ईटे , सिप।
- मनके बनाने के कारखाने
Sindhu Sabhyata : लोथल ( Lothal ) ?
- लोथल Lothal के खोजकर्ता यानी कि लोथल की खोज रंगनाथ राव ने किया था।
- यह 1957 खोजा गया था
- लोथल भोगवा नदी के किनारे स्थित है।
- लोथल में गुजरात में स्थित है ।
- यह सिंधु सभ्यता का बंदरगाह नगर है यानी यह सिंधु सभ्यता Sindhu sabhyata का मैनचेस्टर कहा जाता है ।
- लोथल Lothal से जहाज के द्वारा व्यापार किया जाता था।
पुरातात्विक साक्ष्य क्या-क्या प्राप्त हुए हैं जो महत्वपूर्ण है –
- अग्नि वेदिका इसका मतलब है कि वर्तमान में जो हम लोग हवन कुंड का उपयोग करते हैं उसे उस समय अग्नि वेदिका के नाम से जाना जाता होगा।
- तीन युगल समाधि = एक साथ तीन शव।
- धान की भूसी यह खुदाई में प्राप्त हुआ है।
- कोण मापने के उपकरण।
Sindhu Sabhyata : कालीबंगा ( Kalibangan ) ?
- कालीबंगा की खोज अमलानंद घोष, बी-वी लाल और बीके थापर ने किया है ।
- इसकी खोज 1953 में किया गया था।
- कालीबंगा (Kalibangan) राजस्थान में स्थित है
- कालीबंगा घग्गर नदी के किनारे स्थित है।
- कालीबंगा का अर्थ है काले रंग की चूड़ियां।
कालीबंगा के उत्खनन में यानी की खुदाई में कौन-कौन से साक्षी मिले हैं चलिए जानते हैं।
- कालीबंगा से ऊंट की हड्डी मिली है ।
- कालीबंगा से चूड़ियों का कारखाना मिला है जो की बहुत ही महत्वपूर्ण है।
- कालीबंगा से अग्नि वेदिका हवन कुंड प्राप्त हुआ है।
- यहां से बेलनाकार मोहर भी प्राप्त हुए हैं।
- अलंकृत ईटों के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं।
इसके पहले मैंने दो ब्लॉग सिंधु घाटी सभ्यता (Indus valley civilization) से बनाया है और यह सिंधु घाटी सभ्यता का तीसरा ब्लॉग है जिसमें हम कालीबंगा, लोथल और चन्हुदड़ो के बारे में हर वह सवालों को आपको बताया है जो की सभी एग्जाम में पूछे जाते हैं।
निष्कर्ष ( Conclusion )
आशा करते हैं आप सभी को सिंधु घाटी सभ्यता Indus valley civilization के यह तीनों स्थलों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी अन्य सभी स्थलों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखिए शेयर करना बिल्कुल भी मत भूलिए।
धन्यवाद!