आखिर क्यों समुद्र का पानी खारा और नदी का पानी मीठा होता है? जानें इसके रोचक तथ्य!

Why is seawater salty: पानी हमारे दैनिक जीवन के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है अगर हम बात करें पानी की तो पृथ्वी पर मौजूद 75% मात्रा पानी की होती है, लेकिन यह सारे पानी पीने की योग्य नहीं होते हैं। आमतौर पर समुद्र का या फिर नदी का पानी भी हम अपने दैनिक जीवन में उपयोग नहीं कर सकते हैं ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि समुद्र का पानी इतना खारा क्यों होता है जो हम पी नहीं सकते।

Why is seawater salty

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगेसमुद्र की पानी इतनी खारा क्यों होती है जो हम पीने के अलावा किसी भी दैनिक कार्य में इस्तेमाल में नहीं कर सकते। साथ में समुद्र और पानी से जुड़ी हुई कुछ अहम बातों पर विस्तार से बात करेंगे।

समुद्र का पानी खारा क्यों होता है

जैसा कि हम सबको मालूम है पानी हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में ज्यादा से ज्यादा पीते हैं और अन्य कामों के लिए भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन ऐसे में हमको यह नहीं मालूम है कि समूह या फिर नदी का पानी इतना खारा क्यों होता है। इसका वजह यह है कि समुद्र में पाए जाने वाले नमक पानी को हरा कर देता है। समुद्र में ज्यादातर मात्रा में नमक पाया जाता है नमक जहां कहीं भी उपस्थित रहेगा उसे चीज को वखरा कर देगा यही कारण है कि समुद्र में मौजूद पानी अगर हम पीते हैं तो हमें उसमें खारापन महसूस होता है।

Why is seawater salty
Why is seawater salty

नदी का पानी मीठा क्यों होता है

माना जाता है कि तमाम नदियां जाकर किसी एक समुद्र में मिलती है जहां पर समुद्र होता है वहां पर अधिक मात्रा में नमक पाई जाती है इसलिए समुद्र खारा होता है। लेकिन नदियों में ऐसा नहीं होता है नदिया तमाम झरने और झीलों से होती हुई ऊंचे पर्वतों और पहाड़ों से होकर गुजरती है। यही कारण है किनदियों में हमें किसी भी तरह के पानी में हरापन नहीं दिखाई देती है और यह हम अपने दैनिक जीवन में इस्तेमाल भी करते हैं और रोजमर्रा में नहाने धोने जैसे कामों में भी इस्तेमाल करते हैं।

समुद्र में इतना नमक क्यों पाया जाता है ?

आमतौर पर महासागरों यह समुद्र के पानी में हद से ज्यादा क्लोरीन और सोडियम की मात्रा मौजूद रहती है जो की पानी के साथ रासायनिक कांबिनेशन बनाकर उसको आयन में तब्दील कर देती है। और इसी रासायनिक कांबिनेशन के साथ 10 फ़ीसदी मैग्नीशियम और सल्फेट का भी हिस्सा पनपता है। और कुछ मात्रा में बारिश की पानी भी जब इसमें गिरता है तो भी अपना रिएक्शन करता है और पानी को खारा से खारा करने में मदद करते हैं। एक कारण है कि हमें समुद्र या फिर महासागर में मौजूद पानी हमेशा खारा महसूस होते हैं

Why is seawater salty

चीनी से भी मीठी है इन नदियो का पानी

भारत मे तमाम ऐसी नदिया है जो अपनी मीठी पानी के वजह से पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। यह नदियां अपने संस्कृत के साथ-साथ अपने मधुर जल के लिए पूरे दुनिया में जानी जाती है। भारत में मौजूद गंगा नदी किसका एक सबसे बेहतर उदाहरण है वही जमुना नदी और नर्मदा नदी भी प्राकृतिक रूप से मीठे पानी का स्त्रोत है और कई नगरों और गांवों को पेयजल प्रदान करती है।

Conclusion (निष्कर्ष)

इस आर्टिकल के माध्यम से Why is seawater salty के बारे में बताया गया है। अगर ये पोस्ट की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो मे share करे और हमे सपोर्ट करे। और ऐसे ही देश दुनिया की तमाम खबरों के बारे मे जानने के लिए हमसे जुड़े रहे।

Hi, My name is Atif. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. My niches are in Entertainments, Technologies and Business. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..

Leave a Comment