Paytm alternative in India: हमारे भारत मे Paytm का मौजूदा यूसर बहुत ही ज्यादा मात्रा मे हैं। ऐसे मे Paytm bank के बंद होने वाली खबर जबसे बाज़ार मे आई है, उसके बाद से यूसर मे काफी अफवाह फैल गया है। ऐसे मे लोग paytm alternative in india ढूंढ रहे हैं। हालांकि paytm का upi प्लातेफार्म मे किसी तरह का बैन नही लगा है वो वैसे ही काम करेगा जैसा पहला करता था। लेकिन अफवाहों के चलते लोगो को ये लगने लगा है की paytm के सारे फीचर्स अब बंद हो जाएंग। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है। paytm को RBI ने केवल उसके बैंक को बंद करने की एलान किया है।
आज के इस आर्टिकल मे हम बात कर रहे हैं paytm alternative in india की जिनमे हम जानेंगे paytm के अलावा ऐसी कौन कौन से प्लातेफार्म जो मशहूर के साथ साथ विश्वशनीय है जहा हम एसानी से upi ट्रैंज़ैक्शन कर सकते हैं।
Paytm alternative in India
UPI ट्रैंज़ैक्शन आज के दौर मे सबके लिए एक दम आसान और सेफ तरीका लगता है पैसे भेजने के लिए। आइये हम बात करे भारत के मशहूर ऐसे UPI Platforms के बारे मे जिसको आप बिलकुल आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं जो की 100% सेफ भी है।
फोन पे (PhonePay)
भारत मे PhonePay के यूसर सबसे ज्यादा मात्रा मे मौजुद हैं। PhonePay अपने उजर्स को बिल्कुल ही आसान और सेफ पेमेंट करने का फ़ीचर्स प्रदान करता है। PhonePay मे हम पूरे भारत मे किसी भी QR को स्कैन कर के पेमेंट कर सकते हैं। वही लिंक्ड मोबाइल नंबर से भी ईज़ी पेमेंट हो जाता है। Credit Card Bill Pay, Electricity Bill Pay, Recharges जैसा तमाम बिल पेमेंट का भी ऑप्शन PhonePay मे मौजूद रहता है।

गूगल पे (GooglePay)
किसी भी तरह के बिज़नस की बात हो और गूगल का कोई प्रॉडक्ट इसमे शामिल न हो, ऐसा मुमकिन ही नहीं है। GooglePay गूगल के द्वारा लॉंच किया एक कमाल का UPI plateform है। जिसमे उसर्स को पैसे भेजना बिल्कुल ही आसान हो जाता है। वही GooglePay अपने उसर्स को हर तरीके के bills जैसे Credit Card Bill Pay, Gas Billl, Electricity Bill Pay, Recharges इत्यादि भरने का भी आसान ऑप्शन देता है।
अमेज़न पे (Amazon Pay)
Amazon ने भी अपनी खुद की UPI सर्विस लॉंच किया है और वो हमारे बीच काफी लोकप्रिय भी है। AmazonPay अपने cashback के लिए कुछ ज्यादा ही मशहूर है। Amazon Pay तमाम bills पे का तो ऑप्शन देता ही है साथ मे इसपर किसी भी प्रकार के मूवी का टिकट बूक करना या फिर बस/ट्रेन का टिकिट बूक करना बहुत ही आसान है।

व्हाट्सएप पे (WhatsApp Pay)
WhatsApp के द्वारा लॉंच किया गया व्हाट्सएप पे भी बहुत फास्ट और सेफ पेमेंट करता है। WhatsApp पेमेंट करना इस लिए भी आसान होता है क्यूकी हमे इसके लिए कोई और अप्प नहीं ओपेन करना पड़ता है। हम whatsapp पर चैट करते करते भी उनको पेमेंट कर सकते हैं जो की काफी फास्ट और आसान है।
भीम (BHIM)
यह नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा बनाई भारत मे एक बहुत ही मशहूर money transfer platform है।, भीम का फुल्ल फार्म (भारत इंटरफेस फॉर मनी) है जो की एक बहुत ही आसान यूपीआई ऐप है जो पीयर-टू-पीयर लेनदेन की concept पर काम करता है।

यह भी पढ़े:
- शुरू करे मात्र 1 लाख से भी कम लागत वाले बिज़नस, आइये जानते हैं ऐसे 10 बेहतरीन बिज़नस आइडियास..
- अमेरिका से नौकरी छोड़ कर आ गए भारत, लड्डू बेच कर खड़ी कर दी 2 करोड़ की कंपनी..
- आपको भी अपना हुनर दिखाने का नहीं मिल रहा है मौका, इस्तेमाल करे ये प्लेटफ़ॉर्म और कमाए लाखो रूपये..
- जानिए 5 ऐसे बिज़नस आइडिया, जिसको पढ़ाई के साथ-साथ भी कर सकते हैं मोटी कमाई..
- 27 साल का यह लड़का अपने मंडाला आर्ट से सबको चौकाया, 3 sharks ने मिल कर डाली 60 लाख की डील।
- आदिल कादरी ने 200 करोड़ वैल्युएशन से उड़ाए शार्क्स के होश, अत्तर बनाने वाली कंपनी मे किसने किया निवेश, जानिए बिस्तार से
Conclusion (निष्कर्ष)
इस आर्टिकल मे हमने Paytm alternative in India के बारे में बताया गया है। अगर ये पोस्ट की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो मे share करे और हमे सपोर्ट करे। और ऐसे ही बिज़नस जगत की तमाम खबरों के बारे मे जानने के लिए हमसे जुड़े रहे।