UPPCS syllabus in Hindi : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPCS /UPPSC परीक्षा का New Syllabus

Abhinandan Prajapati
7 Min Read
uppcs syllabus in hindi

UPPCS Syllabus in Hindi : दोस्तों किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले आपको यह जानना आवश्यक होता है,कि उस परीक्षा के पाठ्यक्रम के आधार पर आप अपने परीक्षा की तैयारी को आगे बढ़ाए और यही अगर आप यूपीपीसीएस की तैयारी कर रहे हैं तो सबसे जरूरी होता है पाठ्यक्रम इसकी जानकारी पूरे विस्तार के तौर पर अगर आप जान लिए तो इस परीक्षा में आपको सबसे ज्यादा सहायता मिलती है।

यह राज्य में होने वाली सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता परीक्षा मानी जाती है इस परीक्षा के द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवाएं और राज्य पुलिस सेवाएं राज्य से संबंधित सेवाओं की नियुक्ति की जाती है।

UPPCS OFFICIAL WEBSITE

इस परीक्षा में आपको तीन चरणों से होकर गुजरना होता है -

1. प्रीलिम्स परीक्षा( preliminary examination)

  • सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र (l)
  • सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र ( ll)

2. मेंस परीक्षा( mains examination)

  • सामान्य हिंदी
  • निबंध
  • सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र 1
  • सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र 2
  • सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र 3
  • सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र 4
  • सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र 5
  • सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र 6

3. साक्षात्कार (lnterview)

प्रारंभिक परीक्षा पाठ्यक्रम | Preliminary exam Syllabus - (UPPCS Syllabus in Hindi) -

UPPCS के प्रीलिम्स का विस्तृत व्याख्या (UPPCS syllabus in Hindi)  – 

  1. राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की सामयिक घटनाएँ : राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की समसामयिक घटनाओं की जानकारी अभ्यर्थियों को रखनी होगी।
  2. भारत का इतिहास एवं भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन : इतिहास के अंतर्गत भारतीय इतिहास के सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक पक्षों की व्यापक जानकारी पर विशेष ध्यान देना होगा।
    भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन पर अभ्यर्थियों से स्वतंत्रता आंदोलन की प्रकृति तथा विशेषता, राष्ट्रवाद का अभ्युदय तथा स्वतंत्रता प्राप्ति के बारे में सामान्य जानकारी अपेक्षित है।
  3. भारत एवं विश्व का भूगोल : भारत एवं विश्व का भौतिक, सामाजिक, आर्थिक भूगोल विश्व भूगोल में विषय की केवल सामान्य जानकारी की परख होगी। भारत का भूगोल के अंतर्गत देश के भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल से संबंधित प्रश्न होंगे।
  4. भारतीय राजनीति एवं शासन-संविधान, राजनीतिक व्यवस्था, पंचायती राज, लोकनीति, आधिकारिक मुद्दे आदि : भारतीय राज्य व्यवस्था, अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति के अंतर्गत देश के पंचायती राज तथा सामुदायिक विकास सहित राजनीतिक प्रणाली के ज्ञान तथा भारत की आर्थिक नीति के व्यापक लक्षणों एवं भारतीय संस्कृति की जानकारी पर प्रश्न होंगे।
  5. आर्थिक एवं सामाजिक विकास- सतत् विकास, गरीबी अंतर्विष्ट जनसांख्यिकीय, सामाजिक क्षेत्र के इनिशिएटिव आदि: अभ्यर्थियों की जानकारी का परीक्षण जनसंख्या, पर्यावरण तथा नगरीकरण की समस्याओं तथा उनके संबंधों के परिप्रेक्ष्य में किया जाएगा।
  6. पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी संबंधी सामान्य विषय, जैव विविधता एवं जलवायु परिवर्तन : इस विषय में विषय विशेषज्ञता की आवश्यकता नहीं है। अभ्यर्थियों से विषय की सामान्य जानकारी अपेक्षित है।
  7. सामान्य विज्ञान : सामान्य विज्ञान के प्रश्न दैनिक अनुभव तथा प्रेक्षण से संबंधित विषयों सहित विज्ञान के सामान्य परिबोध एवं जानकारी पर आधारित होंगे, जिसकी किसी भी सुशिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जा सकती है, जिसने वैज्ञानिक विषयों का विशेष अध्ययन नहीं किया है।

Note (नोट) : अभ्यर्थियों से यह अपेक्षित होगा कि उत्तर प्रदेश के विशेष परिप्रेक्ष्य में उपर्युक्त विषयों का उन्हें सामान्य परिचय हो। ( UPPCS SYLLABUS IN HINDI )

सामान्य अध्ययन (प्रश्नपत्र –II)  UPPCS Syllabus in Hindi

  • काम्प्रिहेन्सन (विस्तारीकरण)
  • अंतर्वैयक्तिक क्षमता जिसमें संप्रेषण कौशल भी समाहित होगा।
  • तार्किक एवं विश्लेषणात्मक योग्यता।
  • निर्णय क्षमता एवं समस्या समाधान।
  • सामान्य बौद्धिक योग्यता।
  • प्रारंभिक गणित हाईस्कूल स्तर तक-अंकगणित, बीजगणित, रेखागणित व सांख्यिकी।
  • सामान्य अंग्रेज़ी हाईस्कूल स्तर तक।
  • सामान्य हिन्दी हाईस्कूल स्तर तक।

प्रारंभिक गणित हाईस्कूल स्तर तक के पाठ्यक्रम में सम्मिलित किये जाने वाले विषय – uppcs syllabus in hindi

1 . अंकगणित

  • संख्या पद्धति: प्राकृतिक, पूर्णांक, परिमेय-अपरिमेय एवं वास्तविक संख्याएँ, पूर्णांक संख्याओं के विभाजक एवं अविभाज्य पूर्णांक संख्याएँ। पूर्णांक संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्तक तथा उनमें संबंध।
  • औसत।
  • अनुपात एवं समानुपात।
  • प्रतिशत।
  • लाभ-हानि।
  • ब्याज-साधारण एवं चक्रवृद्धि।
  • काम तथा समय।
  • चाल, समय तथा दूरी।

2. बीजगणित

  • बहुपद के गुणनखंड, बहुपदों का लघुत्तम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्तक एवं उनमें संबंध, शेषफल प्रमेय, सरल युगपत समीकरण, द्विघात समीकरण।

  • समुच्चय सिद्धांत: समुच्चय, उप समुच्चय, उचित उपसमुच्चय, रिक्त समुच्चय, समुच्चयों के बीच संक्रियाएँ (संघ, प्रतिछेद, अंतर, समिमित अंतर), वेन-आरेख।

3. रेखागणित

  • त्रिभुज, आयत, वर्ग, समलंब चतुर्भुज एवं वृत्त की रचना एवं उनके गुण संबंधी प्रमेय तथा परिमाप एवं उनके क्षेत्रफल।
  • गोला, समकोणीय वृत्ताकार बेलन, समकोणीय वृत्ताकार शंकु तथा घन के आयतन एवं पृष्ठ क्षेत्रफल।

4 . सांख्यिकी

  • आँकड़ों का संग्रह,
  • आँकड़ों का वर्गीकरण,
  • बारंबारता,
  • बांरबारता बंटन,
  • सारणीयन,
  • संचयी बारंबारता,
  • आँकड़ों का निरूपण,
  • दंडचार्ट,
  • पाई चार्ट,
  • आयत चित्र,
  • बारंबारता बहुभुज,
  • संचयी बारंबारता वक्र,
  • केंद्रीय प्रवृत्ति की माप-समांतर माध्य,
  • माध्यिका एवं बहुलक।

 

General English Upto Class X Level

  • Comprehension
  • Active Voice and Passive Voice
  • Parts of Speech
  • Sentences
  • Direct and Indirect Speech
  • Punctuation and Spellings
  • Words & Meanings
  • Vocabulary & Usage
  • Idioms and Phrases
  • Fill in the Blanks

सामान्य हिन्दी (हाईस्कूल स्तर तक) के पाठ्यक्रम में सम्मिलित किये जाने वाले विषय

  • हिन्दी वर्णमाला, विराम चिह्न
  • शब्द रचना, वाक्य रचना, अर्थ
  • शब्द-रूप
  • संधि, समास
  • क्रियाएँ
  • अनेकार्थी शब्द
  • विलोम शब्द
  • पर्यायवाची शब्द
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
  • तत्सम एवं तद्भव, देशज, विदेशी (शब्द भंडार)
  • वर्तनी
  • अर्थबोध
  • हिन्दी भाषा के प्रयोग में होने वाली अशुद्धियाँ
  • उत्तर प्रदेश की मुख्य बोलियाँ

अबतक आपने UPPCS की Pre Exam के नए अपडेटेड सिलेबस को UPPCS Syllabus in Hindi जान लिया है। Mains परीक्षा के सिलेबस का अपडेटेड सिलेबस आपको इसी वेबसाइट पर मिल जायेगा।
अगर आपको इस पोस्ट से फायदा हुआ है तो उन अभ्यर्थियों के पास जरूर से शेयर कीजियेगा जो UPPCS की तैयारी कर रहा है या करने की सोच रहा है।
धन्यवाद।

Share This Article
Hey Everyone, I am a Developer as well as content writer. We are trying to spread knowledge for you via truelyindia.com In starting phase we need your love & Support. Your Love = Read & Share (◕‿◕).
Leave a comment