Pakistani TV Serial : पाकिस्तान से भी ज्यादा भारत मे मशहूर है ये TV Serials

Arbaj Alam
8 Min Read

हैलो दोस्तो, स्वागत है आपका हमारे एक नए और फ्रेश आर्टिकल मे। दोस्तो अगर आप ड्रामा देखने का शौखिन है तो ये पोस्ट बिलकुल आपके लिए हैं। आज के इस पोस्ट मे हम बात करेंगे Top 5 Pakistani drama के बारे मे।
जी हा दोस्तो मौजूदा कुछ सालो मे भारत मे पाकिस्तानी tv serials का अलग ही चस्का है शौक पैदा हुआ है। जिसे भी देखो वो इनहि TV serials की बात करते नज़र आता है, खास कर युवा लड़के / लड़कियो मे ज्यादा इसका शौक देखने को मिला है। वही घर की औरते भी खासा पीछे नही है। आज के इस पोस्ट मे हम बात करेंगे भारत मे रहते हुए हमे वो कौन से Top 5 Pakistani drama है जिनको आपको देखना चाहिए।

Top 5 Pakistani Drama List : Must Watch

दोस्तो, पेश है पाकिस्तान की वो Top 5 Pakistani drama जिसको आप देखना ही चाहिए आप टीवी ड्रामा के शकीन है तो। जी हाँ ये सारे ड्रामा अपने आप मे सुपर हिट है और सबसे अच्छी बात ये है की ये Top 5 Pakistani drama आपको बिल्कुल आसनी से और फ्री मे youTube पर देखने को मिल जाएगा।
ये रहा Top 5 Pakistani drama का लिस्ट : 

1). Hamsafar ( हमसफ़र )

पाकिस्तान के मशहूर टीवी सिरियल मे एक ड्रामा Hamsafar है। यह ड्रामा पाकिस्तान मे ही नही बल्कि इंडिया मे भी यह बेहद पसंद किया गया है। इस ड्रामा मे Fawad Khan और Mahira Khan की कमाल की लव केमेस्ट्री दिखाया गया है। वैसे भी Fawad Khan की भारत मे गज़ब की फैन फॉलोइंग है। और Mahira Khan भी बॉलीवुड के कई फिल्मों मे नज़र आ चुकी है।

Watch & Listen Here : Hamasfar OST

अगर आप Hamsafar टीवी सिरियल का देखने का प्लान कर रहे हैं तो ये बिलकुल ही आपका वक़्त जाया नहीं करेगा और आपको  हर एक episode पसंद आता चला जाएगा। दोस्तो अगर हम बात करे Total Episodes के तो यह टीवी ड्रामा केवल 23 एपिसोड का ही है और हर एपिसोड लगभग 40 मिनट के आस पास का है। ऊपर दिये गये youTube लिंक के जरिये देख सकते हैं या फिर यह टीवी ड्रामा Netflix पर भी उपलब्ध है आप वह से भी देख सकते हैं।

2). Zindagi Gulzaar Hai ( जिंदगी गुलज़ार है )

जिंदगी गुलजार है टीवी ड्रामा भारतीय मूल मे बेहद ही मशहूर है और लोकप्रिय है। इस ड्रामा मे भी Fawad Khan लीड रोल मे है वही इनके साथ मे Sanam Saeed लीड एक्ट्रेस हैं। इस टीवी ड्रामा मे फवाद और सनम के जोड़ी को काफी सराहा गया और बहुत प्यार मिला। 

Watch & Listen Here : Zindagi Gulzaar Hai OST

जिंदगी गुलजार है टीवी ड्रामा  का टोटल एपिसोड 26 है और ये ड्रामा YouTube पर बिलकुल ही फ्री है। अगर आप OTT पर देखना पसन्द करते हैं तो यह Netflix पर भी मौजूद है।

जिंदगी गुलजार है टीवी ड्रामा  का टोटल एपिसोड 26 है और ये ड्रामा YouTube पर बिलकुल ही फ्री है। अगर आप OTT पर देखना पसन्द करते हैं तो यह Netflix पर भी मौजूद है।

3) . Sadqay Tumhare ( सदके तुम्हारे )

सदके तुम्हारे ड्रामा writer Khalil-ul-Rahman के जीवन पर आधारिक एक बेहद ही heart touching ड्रामा है। इस टीवी शो मे Mahira Khan और Adnan Malik के बीच गजब की केमेस्ट्री देखने को मिलेगा। महिरा खान ने कई इंटरव्यू मे ये बताया है की यह ड्रामा उनके लिए बहुत करीब है हालकी इस ड्रामा के writer  Khalil-ul-Rahman बिलकुल ही पसंद नहीं थे महिरा खान से, उसके बावजूद भी यहा ड्रामा काफी लोकप्रिय रहा और आज तक सब दिलो मे राज़ करता है।

Watch & Listen Here : Sadqay Tumhare OST

दोस्तो, अगर  सदके तुम्हारे टीवी सिरियल के टोटल episodes के बारे मे बात करे तो total 27 episodes है और यहा टीवी ड्रामा youTube पर बिलकुल फ्री मे देखने को मिल जाएगा। अगर आप लव स्टोरी वाली टीवी सिरियल देखने का सोच रहे हैं तो इसे बिलकुल ही मिस ना करे।

4). Mere Paas Tum Ho ( मेरे पास तुम हो )

हुमायूं सईद और आयजा खान का superhit टीवी सिरियल मेरे पास तुम हो पाकिस्तान समेत भारत मे बहुत ही लोकप्रिय रहा। इस टीवी शो मे दिखाया है कैसे एक शादी शुदा अपने पति को छोड़ एक रईस आदमी की तरफ आकर्षित हो जाती है। इस टीवी सिरियल का OST बहुत ही मशहूर हुआ जिसको राहत फतेह अली खान ने गाया है (मेरे पास तुम हो)।

Watch Heart Broker OST : Mere Paas Tum Ho OST

यह टीवी शो 2019 मे लॉंच हुआ और युवा लड़के/लड़कियो को काफी पसंद आया।  इस शो का हर एक सीन और डायलाग बहुत की मशहूर है। यह पूरा टीवी सिरियल youTube पर फ्री मे उपलब्ध है। अगर हम इस शो के total episodes की बात करे तो 23 है।

5). मन मायल ( Mann Mayal )

मन मायल एक बेहद ही टूटे हुए दिल वालों की कहानी है। इस टीवी सिरियल मे Abbas Hamza Abbasi एक बहुत ही highly पढे-लिखे ऑफिसर के रोल मे नज़र आते हैं वही इनके साथ मे Maya Ali इनकी साथ मे लीड एक्ट्रेस का रोल अदा करती है। मन मायल का कहानी कुछ इस प्रकार है की Abbas Hamza Abbasi को Maya Ali हमेसा से पसंद थी लेकिन अपनी घर के गरीबी और तंगी के वजह से कभी जाहीर नही होने दिया और Maya Ali का निकाह कही और हो जाता है और Abbas Hamza Abbasi एक बड़े ऑफिसर बन जाते हैं । शादी के बाद भी कैसे इन दोनों का मोहब्बत बरकरार रहता है इसी पर पूरा टीवी शो है ये।
Watch & Listen Here : Mann Mayal OST

यह टीवी शो युवा पीढ़ी मे काफी लोकप्रिय हुई और बहुत प्रशंशा बटोरी। अभी Youtube पे इसके सारे एपिसोड फ्री मे मौजूद है। अगर इसके टोटल एपिसोड की बात करे तो 33 episodes है। 

Conclusion (निष्कर्ष )

इस आर्टिकल के माध्यम से Top 5 Pakistani Drama Serial के बारे बताया गया है। अगर ये पोस्ट की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो मे share करे और हमे सपोर्ट करे। और ऐसे ही फिल्मी जगत की तमाम खबरों के बारे मे जानने के लिए हमसे जुड़े रहे।

Share This Article
Hi, My Name is Arbaj Alam. Im a content writer working with TruelyIndia.com. Keep touch with us we are trying to spread basic knowledge as a website content. Please show support and share our posts .
Leave a comment