Facial Hair Removal at Home Naturally: चेहरे की मज़ाज की जरूरत तकरीबन सारी महिलाओ की होती है लेकिन कुछ ही महिलाएं ऐसी होती हैं जो अपने करीबी सैलून या पार्लर में जा पाती हैं। लेकिन उन महिलाओं को यह भी मालूम होना चाहिए कि कुछ घरेलू नुख्से ऐसे भी है जिससे हम अपने चेहरे की मसाज या फिर चेहरे के अनचाहे बालो को आसानी से हटा सकते हैं और अपने चेहरे पर एक खूबसूरत गलो ला सकते हैं।
Facial Hair Removal at Home Naturally
आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे महिलाओं के चेहरे के मसाज से जुड़ी हुई परेशानी Facial Hair Removal at Home Naturally के बारे में। जिसमें हम जानने की कोशिश करेंगे कि कैसे चावल के दाने को हम पीस के अपने चेहरे पर लगाएंगे तो चेहरे से चमक भी आएगी और चेहरे पर उगे छोटे बाल का भी सफाया हो जाएगा। आई इस प्रक्रिया को विस्तार से समझने की कोशिस करते हैं
चेहरे के अनचाहे बालों को करें रिमूव
चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए महिलाएं थ्रेडिंग और फेशियल जैसे तमाम चीजों का उपयोग करती हैं लेकिन यह सब करने के लिए उनको या तो किसी करीबी पार्लर या फिर सैलून में जाने की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन चावल का इस्तेमाल एक ऐसा घरेलू नुक्सा है जिसको चेहरे के पर लगा कर हम अनचाहे बालों को बड़ी आसानी से अपने घरों पर ही हटाया जा सकता है।
यह भी पढे:-
चेहरे की मुहासे और बेदाग धब्बा होगी हमेशा के लिए दूर, आज़माइए ये आसान घरेलू नुस्खे.

कैसे करें इस्तेमाल
अगर आप भी अपने घरों पर ही अपने चेहरे के अनचाहे बालों को हटाना चाहते हैं या फिर थ्रेडिंग या फेशियल जैसी सुविधा चाहते हैं तो आपको थोड़े से चावल को लेकर पीस देना है। फिर उस पीसे हुए चावल में एक चम्मच शहद और एक चम्मच दही मिलाकर एक बढ़िया सा पेस्ट बना लेना है। जैसे ही पेस्ट बनाकर तैयार हो उसे अपने चेहरे पर उन तमाम जगहों पर लगा लेना है जहां से आप अपने चेहरे को बालों को हटाना चाह रहे हैं। इसको लगाने के बाद थोड़ी देर तक अपने चेहरे पर हल्का मसाज करें और फिर तकरीबन 15 से 20 मिनट तक लगे रहने दे और इसको सूखने का इंतजार करें। जैसे ही सूख जाता है फिर गर्म पानी लेकर इसको खूब साफ धूल ले।
मिलेगा बेहतर रिजल्ट
इस चावल के फ्लोर का इस्तेमाल हफ्ते में काम से कम दो या तीन बार लगातार करते रहे फिर उसके बाद आप देखेंगे कि आपके चेहरे पर जो भी अनचाहे बाल या फिर किसी भी तरह के दाग धब्बे हैं वह हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो गए रहेंगे और आपके चेहरे की चमक और गलो 2 गुना बढ़ जाएगी। यह एक घरेलू नुख्सा है जो आप घर बैठे ही अपने चेहरे के अनचाहे बालों को हटा सकते है।

इन चीजों का रखें ध्यान
चावल के पेस्ट से बना यह घरेलू नुख्शा हर किसी पर सूट नहीं करता है तो आपको सबसे पहले यह करना चाहिए कि इसे अपने चेहरे पर लगाने के बजाय अपने हाथों पर या फिर पैरों पर लगाकर एक बार सही से टेस्ट कर ले अगर यह आपको बेहतर रिजल्ट मिलता है तभी आप इसको अपने चेहरे पर लगाये। और ध्यान रहे इस चीज मे किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होता है तो आप अपने चेहरे पर बिना किसी शक के साथ इसका उपयोग कर सकते हैं।
निष्कर्ष (Conclusion)
हमारे इस लेख के द्वारा आप सभी को यह जानकारी प्राप्त हो गई होगी कि Facial Hair Removal at Home Naturally से कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं और कैसे हम घरेलू चीज़ों का उपयोग करके इसको हमेशा के लिए ख़त्म कर सकते हैं। ध्यान रहे यदि आप अत्यधिक मात्रा में किसी भी चीज का सेवन कर रहे हैं, तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है। यदि आप इन सारे घरेलू नुख्शो का सेवन ठीक तरीके से सेवन कर रहे हैं, तो यह आपके चेहरे के लिए बहुत ही ज्यादा असरदार साबित होगा।
आशा करता हूं, यह लेख आपके लिए उपयोगी होगा। तब तक के लिए आप अपना ध्यान रखिए, फिर से मिलते हैं एक नए लेख के साथ और एक नए स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी के साथ।
धन्यवाद !!