Best Space Movies: रहस्य और रोमांच से भरपूर space की 5 जबरदस्त फ़िल्में, जिसे देख आपका होश उड़ जायेगा, कौन है वो 5 फिल्मे जाने यहाँ लिस्ट..

Arbaj Alam
6 Min Read
Best Space Movies

Best Space Movies: अंतरिक्ष फिल्मो को लोग द्वारा काफी पसंद किया जाता है। अंतरिक्ष फिल्मो में अच्छी विसुअल और जबरदस्त स्टोरीज होती है और अंतरिक्ष फिल्मो को काफी खुबसूरत तरीके से दिखाया जाता है जिसे लोग बेहद पसंद करते है। आज हम उसी अंतरिक्ष फिल्मो में से टॉप 5 बेहतरीन space फिल्मो के बारे में बात करेंगे जिसे लोगो ने काफी ज्यादा पसंद किया है।

Best Space Movies

बात करे मनोरंजन की तो फिल्म मनोरंजन का एक बेहतरीन जरिया माना गया है। फिल्म के मध्यम से हम घर बैठे ही सारी दुनिया को देख सकते है और काल्पनिक और सची कनाहियो का लुफ्त उठा सकते है। अंतरिक्ष फिल्मो पर कई सारी फिल्मे बनी हुई है। कहा जाता है की 1968 में आई फिल्म 2001: A Space Odyssey फिल्म को दोनों ने बहुत पसंद किया था। इस फिल्म को मशहूर Science Fiction लेखक Arthur C. Clarke के नॉवेल पर बनी थी ये फिल्म। और इसके बाद ही Science Fiction फिल्म बनना सुरु हुआ था। तो आइये आपको 5 Best Space Movies बताते हैं,जिसे आपको एक बार जरुर दखना चाहिए।

Interstellar

Best Space Movies
Best Space Movies

क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म Interstellar बेहतरीन फिल्मो में से एक है अगर आपको अंतरिक्ष को अच्छे से समझना चाहते है तो आपको Interstellar फिल्म एक बार जरुर देखना चाहिए। क्रिस्टोफर नोलन की ये फिल्म ये फिल्म अंतरिक्ष पर आधारित है। इस फिल्म में “कूपर” यानि actor जब ब्लाक होल में जाता है तो उस टाइम सब कुछ बहुत तेज़ी से बदने लगता है। वज़ूद और समय के ब्लैक होल के अन्दर जाने के बाद कुछ बच नही पता है। कोई ऐसी चीज़ नही होती है जो इसके पार जा सके। ब्लैक होल के बवन्डर में फसने के बाद एक ही चीज़ स्थाई रहती है वो है प्यार कूपर और उसकी बेटी मर्फ के बिच। इसीलिए फिल्म के टाइटल के निचे लिखा गया है की प्यार ही वह चीज है, जो समय और अस्तित्व के भी परे है।

Avatar

Best Space Movies
Best Space Movies

अवतार फिल्म 2009 में आई थी यह एक Science Fiction फिल्म है जिसे लोगो द्वारा काफी लोकप्रिय मिला हुआ है। इस फिल्म में अंतरिक्ष की एक अलग ही काल्पिक दुनिया लोगों को दिखाई गयी है। इस फिल्म के अन्दर एक मून (Pandora) के बारे में पता चलता है। उस जगह पर बेशक़ीमती पत्थर छुपे हुए हैं और जिन्हें पाने के लिए एक मिशन वहां भेजा जाता है। आगे क्या क्या होता है, वो आप इस फ़िल्म को देखने के बाद ही पता चलेगा। बता दें कि इस फ़िल्म को मशहूर डायरेक्टर James Cameron ने निर्देशित किया था।

Gravity

Best Space Movies
Best Space Movies

ग्रेविटी फिल्म साल 2023 कीसबसे मशहूर औरब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी। इसमें दो स्पेस यात्रियों के कहानी के बारे में बहुत ही गहराई से दिखाया गया है। जो की स्पेस में कहीं खो गए हैं अगर आप भी अंतरिक्ष और स्पेस जैसी फिल्मों में रुचि रखते हैं। यकीनन यह फिल्म आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आएगी इसमें स्पेस से जुड़ी एक छोटी सी छोटी बातों को भी बहुत ही गहराई से दिखाया गया है।

Apollo 13

Best Space Movies
Best Space Movies

अपोलो 13 फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई थी जिसमें तीन एस्ट्रोनॉट की स्पेस टूर के बारे में बताया गया है. इस फिल्म की कहानी स्पेस में गए तीन एस्ट्रोनॉट के बारे में है जिनका विमान किसी तकनीकी करण की वजह से अंतरिक्ष में ही खराब हो जाता है और ऑक्सीजन की मात्रा भी धीरे धीरे कम होने लगती है. इस फिल्म को एक बार आपको जरुर देखना चाहिए

Contact

Best Space Movies
Best Space Movies

ये फिल्म मशहूर खगोलविद कार्ल सेगन के उपन्यास ‘कांटेक्ट’ पर बेस्ड है। यह फिल्म अंतरिक्ष में मौजूद एलियन जीव पर आधारित है फिल्म में एक रिसर्च के दौरान मालूम चलता है कि एक ग्रह पर एलियन का होने का सबूत पाया गया है। फिर धरती से अंतरिक्ष के लिए एक क्रू मेंबर को भेजा जाता है कि अंतरिक्ष में मौजूद एलियन से कांटेक्ट कर सकें। फिल्म की कहानी बहुत ही रोमांचक और पेचीदा है आपको एक बार जरूर देखना चाहिए

Conclusion ( निष्कर्ष )

इस आर्टिकल के माध्यम से Best Space Movies के बारे में बताया गया है। अगर ये पोस्ट की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो मे share करे और हमे सपोर्ट करे। और ऐसे ही फिल्मी जगत की तमाम खबरों के बारे मे जानने के लिए हमसे जुड़े रहे।

Share This Article
Hi, My Name is Arbaj Alam. Im a content writer working with TruelyIndia.com. Keep touch with us we are trying to spread basic knowledge as a website content. Please show support and share our posts .
Leave a comment