Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra – एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर हुआ बवाल, संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्रा आपस मे भिड़े..

Atif Hashmi
11 Min Read
Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra Controversy

Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra Controversy : हैलो दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे हम बात करेंगे आजकल की बहुत ही ताज़ा और वायरल खबर Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra Controversy के बारे मे। जी हाँ दोस्तो फिलहाल ये दोने motivational speaker आपस मे सोश्ल मीडिया के जरिये एक बहस पर उतर आए हैं और एक दूसरे को धमकिया दे रहे हैं।
आइये आज के इस आर्टिकल मे हम इस Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra Controversy को आसानी से समझने की कोसिस करते हैं देखते हैं किसका पॉइंट किस हद तक सही या गलत है।

Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra Controversy

जैसा की हमे इस पोस्ट के हेडिंग से मालूम चल रहा है हम Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra Controversy के बारे मे बात रहे हैं। तो आखिर अचानक से ऐसा क्या हुआ कि ये दो इतने बड़े motivational speaker आपस मे उलझ पड़े और एक दूसरे को धमकिया देने तक की बात कर दी।

 असल मे हुआ ये कि दिनाँक 11 दिसम्बर 2023 को संदीप महेश्वरी ने अपने आफ़िसियल youtube चैनल पर एक विडियो पोस्ट किया जिसका टाइटल था BIG SCAM EXPOSED | By Sandeep Maheshwari. इस विडियो के अपलोड होने के कुछ घंटो बाद संदीप महेश्वरी अपने Youtube Community मे पोस्ट करते हैं कि उनको और उनके टीम को इस लेटैस्ट विडियो (BIG SCAM EXPOSED) को यूट्यूब से डिलीट करने का बहुत ही दबाब किया जा रहा है। 

 इस विडियो का सारा क्रेडिट विवेक बिंद्रा अपने पर लेते हुए ये ठीक 2 दिन बाद विवेक बिंद्रा youtube community मे पोस्ट करते हैं और कहते हैं कि आपकी लेटैस्ट विडियो (BIG SCAM EXPOSED)मेरी और मेरी कंपनी से ताल्लुक रखती है तो आइये सामने बैठ के इसके बारे मे बात करते हैं।

फिर इस पोस्ट के बाद इन दोनों के बीच गरमा गर्मी बढ़ गयी और एक दूसरे को Youtube Community के जरिये ही तीखे अलफाज बोलने लगे। फिर क्या था, ये सब देख Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra Controversy का इशू बन गया और इनके  fans को भी रहा नही गया और अपने अपने इस motivational speakers के बारे मे अपनी प्रतिकृयाए देने लगे।

क्या है Big Scam Exposed?

संदीप महेश्वरी के द्वारा उनके आफ़िसियल youTube चैनल पर दिनाँक 11 दिसम्बर 2023 को एक विडियो पोस्ट किया जिसका टाइटल था BIG SCAM EXPOSED. इस विडियो के माध्यम से 2 युवा यात्रों ने अपने साथ हुए एक स्कैम के बताया है जिसमे वो बताते हैं कि कैसे उन्होने ने बिज़नस के नाम पर ऑनलाइन कोर्स खरीदा और फिर उस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद उनके साथ ठगी और नौकरी ना मिलने का स्कैम हुआ। वही उन लड़को ने ये भी बताया कि कैसे इतने महंगे महंगे कोर्स मे रत्ती भर कि जानकारी होती है और 80-90 परसेंट लोग इसको बिना ही मार्केट मे काम करने को उतर जाते हैं। जब ये सारी बाते संदीप महेश्वरी को पता चला तो उन्होने अपने इस विडियो के माध्यम से जम कर इसका विरोध किया है और साथ ही मे youtube के सारे creaters से ये भी आग्रह किया है कि ऐसे बिज़नस आइडिया के खिलाफ आप आवाज़ उठाए और लोगो को ऐसे धगी होने से रोके।
यहां पर देखे : BIG SCAM EXPOSED Video

Controversial Youtube Community Posts

संदीप महेश्वरी का विडियो (BIG SCAM EXPOSED) अपलोड होने के बाद संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्रा द्वारा लगातार एक दूसरे पर youTube community पोस्ट के जरिये एक दूसरे ने नोक झोक चालू हो गया। आइये बिस्तार से देखते हैं आखिर क्या था इन दोनों के पोस्ट मे जो यह Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra Controversy का रूप ले लिया है और ये मैटर कैसे इतना ज्यादा बढ़ गया।

Community Post 1 By Sandeep

विडियो BIG SCAM EXPOSED के अपलोड होने के बाद संदीप महेश्वरी ने पहला पोस्ट शेयर किया जिसमे वो लिखते हैं कि कैसे उनको और उनकी टीम को तमाम धमकिया और दबाव मिल रहे हैं उनके विडियो को डिलीट करने के लिए। लेकिन उन्होने इसी पोस्ट के जरिये ये भी साबित और क्लियर कर दिया कि वो किसी कीमत पर भी इस विडियो को डिलीट नहीं करने वाले हैं। साथ मे ये भी कहा की विडियो मे जो 2 लड़के थे उनको भी तमाम कॉल और धमकिया मिल रही हैं की अपना स्टेटमेंट वापस ले लो लेकिन वो और भी मजबूती के ये कहा की मैं जनता हू मेरे मै अकेला नहीं हू मेरे साथ पूरी यूट्यूब कम्यूनिटी खड़ी है।

Controversial Youtube Community Post
Image Credit - Sandeep Maheshwari Youtube Channel

Community Post 2 By Vivek

दीप महेश्वरी का विडियो (BIG SCAM EXPOSED) अपलोड होने के 2 बाद विवेक बिंद्रा youTube community एक पोस्ट शेयर करते हैं जिसमे संदीप महेश्वरी के विडियो को कोट कर के लिखते हैं की मैंने आपका विडियो (BIG SCAM EXPOSED) देखा और चुकी यह विडियो मेरे कंपनी के वर्क से बिलकुल ही मेल की है और आप इस विडियो मे जो भी बात कर रहे हैं मेरे और मेरे कंपनी से मिलते जुलते हैं तो आइये हम लोग साथ मे बैठ के आमने सामने बात करे और सारी चीझे क्लियर करे। वही आगे वो ये भी कहते हैं की आप मुझे काफी दिनो से नज़र अंदाज़ कर रहे हैं और मेरे नंबर भी आपने ब्लॉक कर के रखा है। और विवेक बिंद्रा ये भी कबूल किया की उनके डाइरेक्टर और चीफ स्टाफ आपके यानि संदीप महेश्वरी के घर जगए थे लेकिन इसका इरादा आपसे बात करने का था बस, हम आपसे मिल के ओपेंली बात करने के लिए उनको भेजा था। वही विवेक बिंद्रा ने काफी तल्ख लहजे मे कहा की आगे की बातचीत के लिए आप जब भी बुलाएंगे, मैं आ जाऊंगा… लेकिन मैं जानता हूं कि आपमें हकीकत का सामना करने की हिम्मत नहीं है।’

Vivek Bindra Vs Sandeep Maheshawari Controversial Post
Image Credit - Sandeep Maheshwari Youtube Channel

Community Post 3 By Sandeep

विवेक बिंद्रा के इस पोस्ट के संदीप महेश्वरी का भी जवाब आता है वो अपने youTube community के पोस्ट के जरिये लिखते हैं की क्या आपको लगता है मै आपकी धमकियो से डर जाऊंगा , डरता वो है जो खुद कुछ गलती किया रेहता है, वही साथ मे ये भी कहते हैं की की मुझे अकेले समझने की कोसिस न करना मेरे साथ पूरी youtube की कम्यूनिटी है, सारे youtubers छोटे या बड़े आपको खुल के एक्सपोसे करेंगे आप का नाम लेकर आपके बड़ा बिज़नस का नाम लेकर । साथ मे यह भी की यह लड़ाई अब पब्लिक बनाम विवेक बिंद्रा की हो गयी है।

Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra Controversy
Image Credit - Sandeep Maheshwari Youtube Channel

Community Post 4 By Sandeep

संदीप महेश्वरी ने फिर से अपने youTube community के पोस्ट मे #StopScamBusiness का उपयोग करते हुए लिखा की कैसे एक ऑनलाइन कोर्स बेच कर देश मे घोटाला किया जा रहा है, वही उन्होने एक कंघी का उदाहरण देते हुए कहते है की एक  कंघी 50 रुपए मे बेचना कोई घोटाला नहीं है लेकिन एक गंजे व्यक्ति को यह दावा करके कंघी मूल्य 50 रुपये मे बेचना कि यह एक जादुई कंघी मूल्य 50,000 रुपये है जो एक महीने के भीतर उनके बाल उगा देगी, एक घोटाला है। और फिर उस बेकार कंघी का के पैसे भी वापस न करना ये घोटाला है। संदीप महेश्वरी ने बड़ी बिनम्र तरीके गुजारिस की है की ऐसे घोटालों में लाखों निर्दोष लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई खो दी है।आइए उनके लिए एक स्टैंड लेंते हुए उनका हक दिलाये…

Controversial Youtube Community Post
Image Credit - Sandeep Maheshwari Youtube Channel

Community Post 5 By Sandeep (Deleted)

संदीप महेश्वरी ने फिर से अभी 15th Dec 2023 रात के 9 बजे अपने youTube community के पोस्ट मे शेयर करते हुए एक यूट्यूब विडियो का लिंक शाझा किया है जिसमे विवेक विन्द्रा अपने स्टूडेंट्स के साथ ये दावा कर रहे हैं वो अपने पैसे जब चाहिए आके रिफ़ंड ले जाए। इसी बात का मुद्दा उठाते हुए संदीप ने लिखा है की आपके वादे के अनुसार आपको उन तमाम छात्रों के पैसे वापस करने होंगे जिनहोने आपके कंपनी बड़ा बिज़नस मे अपने मेहनत की कमाई लगाई है। साथ मे ये भी कहा की पिछले साल बड़ा बिज़नस का वार्षिक आय 172 करोड़ रुपये था। वही साथ मे कई सारे hashtag भी मेनसन किया जैसे #500CroreScam #VivekBindraExposed. वही आखरी मे संदीप ने बड़े ही मजाकिए तरीके से ये पूछा है की
“अब क्या करोगे डॉक्टर साहब…”
डॉक्टर तो हो ना आप?
हां ये भी एक घोटाला है…

Sandeep Maheshwari Deleted community post
Image Credit - Sandeep Maheshwari Youtube Channel

निष्कर्ष (Conclusion)

हमने इस आर्टिकल मे बात किया मौजूदा खबर Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra Controversy  के बारे मे। आजतक का जो  भी अपडेट था हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपके साथ शेयर कर दिया है, आगे इससे रिलेटेड कुछ आता है हमारे इस वैबसाइट पर पोस्ट करते रहा जाएगा तो आप हमारे साथ जुड़े रेहिए। आशा करते हैं ये पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा, अगर अच्छा लगा तो अपने दोस्तो परिवार वालों के साथ शेयर करिए। मिलते है किसी दूसरे पोस्ट मे। धन्यवाद!

Share This Article
Hi, My name is Atif. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. My niches are in Entertainments, Technologies and Business. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..
Leave a comment