हैलो दोस्तो, स्वागत करता हू हमारे एक और नए फिल्मी जगत से इस बेहतरीन आर्टिक्ल मे। आज के इस पोस्ट मे हम बात करेंगे Kapil Sharma Sunil Grover के बीच हाल मे ही हुई दोस्ती के बारे मे। बता दे आपको की हाल ही मे Netflix India के social Handle से एक विडियो जारी किया गया जिसमे मशहूर कमेडियन Kapil Sharma और उनके पुराने दोस्त Sunil Grover एक साथ नज़र आ रहे हैं। बीते कुछ सालों से इन दोनों की बीच काफी दूरिया और दरार देखने को मिली है, लेकिन Netflix से announce कर दिया है Kapil Sharma Sunil Grover Netflix के एक शो पर एक साथ आ रहे हैं ।Netflix द्वारा ये पोस्ट करनेके बाद इन दोनों फंस के बीच मे काफी उत्साह देखने को मिल रहे हैं और Netflix India का सारे लोग शुक्रिया अदा कर रहे हैं।
Table of Contents
Kapil Sharma Sunil Grover 6 साल बाद फिर से साथ
kapil sharma and Sunil Grover एक बार पुनः एक साथ कम करने को राज़ी हो गए हैं। जी हाँ दोस्तो कपिल शर्मा ने officially announce किया है जिसमे वो और उनकी पूरी टीम एक बार एक netflix के नये शो मे नज़र आएंगे। इसकी पुष्टि खुद सुनील ग्रोवर ने भी उसी विडियो मे किया है। काफी लंबे समय के अंतराल के बाद ये दोनों कमेडियन फिर से एक साथ टीवी शो पीआर नज़र आएंगे। जबसे ये खबर सामने आई है तभी से दर्शको मे अलग ही खुशी का महोल देखने को मिल रहा है। इन दोनों की जोड़ी टीवी स्क्रीन पर काफी सराही गयी है खासकर सुनील ग्रोवर का Dr. Mashhoor Gulati वाला रोल आज भी लोगो को हंसा के लोट पोट कर देता है। उम्मीद यही है की netflix की इस नए शो मे भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलने और इन दोनों कमेडियन की जोड़ी आगे भी बरकरार रहे।
Netflix के नए शो मे नज़र आएंगे एक साथ Kapil और Sunil
जैसे की हमने बताया की Netflix india के द्वारा share किया गया विडियो जिसमे दोनों मशहूर कमेडियन Kapil Sharma Sunil Grover एक साथ नज़र आ रहे हैं और अपने fans को announce कर रहे हैं वो दोनों एक साथ मिल के काम कर रहे हैं और जल्द ही Netflix पर इस नए शो मे इनकी जोड़ी देखने को मिलेगी। पिछले 6 साल से इन दोनों के बीच काफी misunderstanding रही, इन्होने कई बार press confrence एक दूसरे के बारे मे बोला और ये स्वीकार भी किया अभी उनका एक साथ मिल के काम करने का कोई इरादा नही है। Kapil Sharma अपने शो के Season 2 मे busy रहे और सुनील ग्रोवर कई सारे shows और मूवी मे काम किया। लेकिन इनके fans को इस जोड़ी का इंतज़ार लंबे अरशे से था सबकी ये चाह थी की Kapil Sharma aur Sunil Grover एक साथ फिर से टीवी स्क्रीन पर नज़र आए।
क्यो और कब हुआ इन दोनों का विवाद?
6 बर्षों से चला आ रहा इनका झगड़ा आखिरकार अब खत्म हो ही गयाजिसका सबको बहुत बेसबरी से इंतज़ार था। इस विवाद का जड़ ये है की Kapil sharma और उनकी पूरी टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई वहाँ शो करने के लिए, शो तो उनका वहाँ अच्छे से हो गया लेकिन सूत्रो के मुताबिक वापसी की flight मे कपिल शर्मा और उनकी अपनी टीम मेम्बर्स के साथ लड़ाई हो गयी। ऐसाकहा जाता है की कपिल और सुनील के बीच काफी कहा सुनी हुई थी जिसके तुरंत बाद सुनील ग्रोवर समेत 2-3 अन्य कलाकारो ने भी शो मे आने से माना कर दिया। तब से लेकर आज तक इनका विवाद चल रहा था और इन दोनों की बीच काफी मतभेद भी रहे । लेकिन thanks to Netflix की इन दोनों का फिर से एक नए शो मे एक साथ काम करने का मौका मिला।
क्या है Netflix के Announcemnet विडियो मे।
जैसा की Netflix India के social handle और youtube channel से जो विडियो पोस्ट किया गया उसमे कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर ये announce कर रहे हैं की वो एक साथ मिल के काम करने के लिए राज़ी हो गए हैं और Netflix के एक नए show मे वो नज़र आने वाले हैं। इस घोषणा मे कपिल ने ये भी बताया की वो 190 देशो की यात्रा करेंगे जिसमे ऑस्ट्रेलिया भी शामिल है, और वो इन 190 अलग अलग देशो मे घूम के अपना shows करेंगे। इस विडियो मे उनकी बाकी टीम मेम्बर भी नज़र आ आ रहे हैं जिनके साथ मिल के ये शो करेंगे। बाकी के टीम मेम्बर्स मे Kiku Sarda, Krishna Abhishek, Rajiv Thankur और Archana भी दिखाई दे रहे है।
Twitter Post : Kapil Sharma Varun Grover Announcement


