गेमिंग के मामले मे ये 5 smartphones हैं सबसे दमदार, जाने इनके फीचर्स के बारे मे!

Pawan Arya
6 Min Read
Top 5 gaming smartphones under 25000

Top 5  gaming smartphones under 25000:आज हम सभी Gamers के लिए ले कर आ गए हैं बेस्ट 5 gaming smartphones वो भी 25000 रुपये से कम दामो में। इस लिस्ट में OnePlus से लेकर और भी कई ब्रांड के smartphones शामिल हैं आइए बताते हैं इनके gaming पर्फार्मेंस और बाकी के सभी के जानकारी के बारे में।

Motorola Edge 40 Neo 5G:Top 5 gaming smartphones under 25000

ये गेमिंग फोन भारत मे 27 सितंबर को लॉंच किया गया था जो की गेमर्स के द्वारा बहुत पसंद किया गया था क्यूकी ये फोन Operating System Android v13 के साथ आता है और इस फोन में MediaTek Dimensity 7030 का एक बेहतरीन प्रॉसेसर लगा हुया है जो इस फोन को फास्ट गेमिंग experience देता है । इस फोन में 6.55 inches की डिस्प्ले लगी हुई है गेम खेलते वक्त एक एक चीज साफ दिखेगी। 

top 5 gaming smartphones under 25000
Top 5 gaming smartphones under 25000

 इस फोन में 5000 mAh की battery लगी हुई है जो ज्यादा समय तक टिकी रहती है। ये फोन 68W के charger के साथ आता है और ये फोन मात्र 15 मिनट मे 50% तक चार्ज हो जाता है। Gamers को ये फोन जरूर try करना चाहिए । ये फोन 8GB RAM और 128GB internal memory के साथ आता है जो इस फोन को तेज़ बनाने मे मदद करता है Gamers को ये फोन जरूर try करना चाहिए। इस फोन की कीमत मात्र 24,179 रु है ।

OnePlus Nord CE 3 5G

top 5 gaming smartphones under 25000
Top 5 gaming smartphones under 25000

इस गेमिंग फोन में Qualcomm Snapdragon 782G का support है और ये फोन 6.7 inches के शानदार display के साथ आता है मतलब गेम खेलते वक्त छोटी से छोटी चीज अच्छे से दिखेगी। ये फोन 80W के फास्ट चार्जिंग के साथ आता है जो की इस फोन को मात्र 15 मिनट 61% तक चार्ज कर देता है है इस फोन में 5000 mAh की battery है जो ज्यादा समय तक टिकी रहती है । इस फोन में 8GB RAM और 128GB internal storage है इस फोन की कीमत 24999रू है।

vivo Y200 5G

इस गेमिंग फोन में Octa core Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 का processor लगा हुआ है जो फोन को फास्ट काम करने मे मदद करता है इस फोन मे high fps से गेम्स आराम से चलते हैं । Gamers को ये फोन बहुत पसंद है क्यूकी इसकी डिस्प्ले size भी 6.67 inches की है जो की एक बड़ी डिस्प्ले size मनी जाती है।

top 5 gaming smartphones under 25000
Top 5 gaming smartphones under 25000

इस फोन में 4800 mAh की एक शानदार battery लगी हुई है जो की एक 44W के फास्ट charger के साथ चार्ज होती है । ये फोन 8GB RAM और 128GB internal memory के साथ आता है। फोन की कीमत 21999 रु है।

Infinix Zero 30 5G

ये गेमिंग फोन looks मे मामले भी बहुत बेहतरीन है क्यूकी ये फोन curved डिस्प्ले size के साथ आता है । इस फोन के display की size की बात करें तो इस फोन में 6.78 inches की curved display लगी हुई है । फोन के Processor की बात करें तो इस फोन में Octa core MediaTek Dimensity 8020 MT6891Z की Processor लगी हुई है।

top 5 gaming smartphones under 25000
Top 5 gaming smartphones under 25000

 फोन में 12BG RAM और 256 GB internal स्टोरेज है जो की कमाल का है । फोन में 5000mAh की battery लगी हुई है जो की 68W के फास्ट चार्जिंग के साथ चार्ज होती है । फोन की कीमत की बात करें तो इस फोन की कीमत 23998रु है ।

realme Narzo 60 Pro 5G

top 5 gaming smartphones under 25000
Top 5 gaming smartphones under 25000

realme Narzo 60 Pro गेमिंग फोन 8GB RAM और 128GB internal storage के साथ आता है इस फोन में 6.7 inches की curved display लगी हुई है जो फोन के खूबसूरती कू बढ़ा देती है। realme Narzo 60 Pro smartphone में Octa core MediaTek Dimensity 7050 MT6877 का processor लगा हुआ है जो फोन के गेमिंग एक्सपेरिएन्स को बढ़ावा देता है । इस फोन में 5000 mAh की battery है जो 67W के charger के साथ मात्र 18 मिनट मे ही 50% तक चार्ज हो सकता है और इस फोन की कीमत 12969 रु है ।

Conclusion ( निष्कर्ष )

दोस्तो इस आर्टिकल के मधायम से हमने आपको Top 5 gaming smartphones under 25000 से जुड़ी तमाम बातो की जानकारिया साझा की हैं। दोस्तो अगर ये पोस्ट आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तो, परिवार और करीबी लोगो के साथ साझा करे। टेक्नालजी जगत के ऐसे ही नए और इंट्रेस्टिंग पोस्ट्स को पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे, मिलते हैं किसी और पोस्ट में, ख्याल रखे। धन्यवाद!

Share This Article
Hello friends myself Pawan Arya I'm a content writer we will provide you the right information in our blog, so please follow us for more blogs like this Thanks for visiting our post.
Leave a comment