iQOO Neo 9 Pro Smartphone: आज के हमारे इस आर्टिकल मे हम जानेंगे iQOO के तरफ से लॉंच होने वाले एक नए फोन iQOO Neo 9 Pro के बारे में। iQOO कंपनी के मोबाइल फोन्स को भारत मे आए हुए अभी 5 साल ही हुए हैं लेकिन इतने कम समय मे ही इस कंपनी मे भारत मे अपनी पकड़ काफी मजबूत बना ली है
iQOO Neo 9 Pro Smartphone
फोन को अगर सस्ते दामो में खरीदने का मौका मिल जाए तो इससे अच्छी कोई बात ही नहीं है। इसी बीच अगर आप कोई नए फोन की तलाश में हैं तो आपके लिए ये अच्छी खबर है, वह इसलिए क्योंकि iQOO Neo 7 Pro के दाम में बड़ी कटौती हो गई है। आइए जाने iQOO Neo 9 Pro Smartphone के Camera, Specifications, Battery,इसके Launch Date in India और इस फोन की Price के बारे में।
iQOO Neo 9 Pro Smartphone Camera

iQOO smarptphones के camera के बारे मे क्या ही कहना क्यूकी ये फोन्स Camera के मामले मे सबसे आगे होते हैं । बताया जा रहा है की ये फोन 2 camera कांबिनेसन के साथ आ सकता है मेन Camera 50MP Wide Angle, Primary Camera हो सकता है और साथ ही साथ दूसरा Camera 50MP का एक Ultra-Wide Angle Camera साबित हो सकता है। इस फोन मे HDR मोड हो सकता है जिससे की 7680×4320 से लेकर 3840×2160 @ 30 fps तक के Videos record किए जा सकेंगे। इस फोन से 20 x तक Digital Zoom किया जा सकेगा।
फोन के Camera में ऑटो फोकस मोड और टच टू फोकस मोड भी हो सकता है। बात करें इसके फ्रंट camera की तो बताया जा रहा है की इस फोन के फ्रंट मे एक 16MP का Wide Angle , प्राइमरी Camera हो सकता है जिससे 1920×1080 @ 30 fps तक के videos रिकॉर्ड किए जा सकेंगे।
iQOO Neo 9 Pro Smartphone Display
कंपनी का दावा है की इस फोन में AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। ये फोन Indisplay fingerprint के साथ आ सकता है। Display की size की बात करें तो बताया जा रहा है की इस फोन का Display 6.78 inches का हो सकता है। फोन के स्क्रीन resolution की बात करें तो बताया जा रहा है की इस फोन का resolution 1260×2800 तक होगा । कंपनी का दावा है की ये फोन 93.43 screen to body ratio के साथ आ सकता है। इस फोन मे 144 Hz refresh rate तक हो सकता है इसका मतलब ये है की ये फोन काफी smoothly काम करेगा। बताया जा रहा है की ये फोन HDR 10+ support करेगा।
iQOO Neo 9 Pro Smartphone Battery

फोन के battery की बात करें तो इस फोन मे Li-Polymer बैटरि हो सकता है जो की 5160 mAh का होगा इसका मतलब ये फोन users को खुश करने वाला है क्यूकी ये फोन ज्यादा समय तक टीका रहेगा।
बताया जा रहा है की ये फोन फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा जो की मात्र 8 मिनट मे ही 50% तक चार्ज हो सकेगा क्यूकी इस फोन का चार्जर 120W का हो सकता है। ये फोन अन्य दूसरे फोन के तरह Type C चार्जिंग पोर्ट के साथ आ सकता है। बात करें चीन के users की तो वहा के users इस फोन के परफ़ोर्मेंस को 5 मे से 4 की ratings दिये हैं जो की एक बहुत ही शानदार rating है।
iQOO Neo 9 Pro Smartphone Processor
इस फोन के Procesor की बात करें तो बताया जा रहा है की ये फोन MediaTek Dimensity 9300 के साथ आ सकता है जो की बहुत अच्छा प्रॉसेसर है जो फोन को स्मूथली काम करने करने मे बहुत ही मददगार साबित होने वाला है।
इस फोन से high fps पे गेम्स आराम से चल सकेंगे इसका मतलब ये फोन आने वाले समय मे Gamers को बहुत पसंद आने वाला है। सूत्रो की माने तो बताया जा रहा है की ये फोन दो वेरिएंट के साथ आ सकता है 8GB RAM 128GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB RAM 256GB इंटरनल स्टोरेज।
iQOO Neo 9 Pro Smartphone लॉंच डेट इन India

फोन के लॉंच डेट की बात करें तो बताया जा रहा है की चाइना मे इस फोन को 27 December को ही launch कर दिया गया था जबकि सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है की भारतीय बाज़ारो में इस फोन को 22 फरवरी को लॉंच किया जाएगा।
iQOO Neo 9 Pro Smartphone Price इन India
सूत्रों से पता चल रहा है की चाइना मे ये फोन 2,999 युआन (chinease money) यानि की 35000 रुपये तक मे लॉंच किया गया था जबकि कंपनी का दावा है की भारत मे इस फोन की कीमत 35000 रुपये से 40000 रुपये तक के आस पास होग।
इन्हे भी पढ़े –
- इन सस्ते और सिंपल होम डिवाइस के साथ अपने घर को बनाएं और भी आरामदायक और स्मार्ट..
- Fire Boltt 4G LTE Smartwatch: हो गया भारत में लॉन्च 4G LTE कनेक्टिविटी और IP67 रेटिंग के साथ Fire Boltt Dream रिस्ट फोन, आइये जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन!
- Oppo Reno 11 Series: कमाल के कैमरे वाली Reno 11 5G सीरीज इंडिया में हुई लॉन्च, आईये जानें price और फीचर्स!
Conclusion ( निष्कर्ष )
दोस्तो इस आर्टिकल के मधायम से हमने आपको iQOO Neo 9 Pro Smartphone से जुड़ी तमाम बातो की जानकारिया साझा की हैं। दोस्तो अगर ये पोस्ट आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तो, परिवार और करीबी लोगो के साथ साझा करे। technology जगत के ऐसे ही नए और इंट्रेस्टिंग पोस्ट्स को पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे, मिलते हैं किसी और पोस्ट में, ख्याल रखे। धन्यवाद!