चेहरे के बालो को हटाने के लिए चावल का इस तरीके से करे इस्तेमाल..

चहरे के अनचाहे बाल

बहुत से महिलाए अपने चेहरे पर हुए छोटे छोटे बालो से काफी परेशान रहती हैं जिसके वजह से उनके चेहरे की चमक गायब हो जाती है

घरेलू नुख्से

काफी महिलाए थ्रेडिंग और वैक्सिंग जैसे चीज़ों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन चावल का इस्तेमाल करके भी चेहरे पर मौजूद बालो को हटाया जा सकता है।

चावल का आटा

इसको बनाने के लिए आपको 2 चम्मच चावल का आता, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच दही लेकर इसका अच्छे से पेस्ट बना ले

कैसे करे इस्तेमाल

जैसे ही आपका पेस्ट तैयार हो जाए, इसे चेहरे के उस जगह पर लगाए जहा से बाल को साफ करना है।

हल्का मसाज करे

पेस्ट लगाने के बाद अपने चेहरे पर कुछ देर के लिए नर्म हाथो से मसाज करे

हल्का गरम पानी से धुले

जैसे ही आपको लगे की अब पेस्ट सूखने लगा है तो इसे हल्के गरम पानी से धूल दे

कब-कब करे इस्तेमाल

इस चावल के आटा से चेहरे के बाल साफ करने वाले नुख्श को हफ्ते मे 2-3 बार उसे करे

मिलेगा बेहतर रिज़ल्ट

जैसे ही आप इन सब चीज़ों को अच्छे से लागू करेंगे आप देखेंगे की आपकी चेहरे की चमक दोगुना बढ़ गयी है