Yodha Teaser Out: सिद्धार्थ मल्होत्रा के फिल्म योद्धा का टीज़र आ गया है धरती से 15 हजार फिट उपर एक प्लेन हाईजैक की एक्शन थ्रिलर स्टोरी दिखाई जाएगी। टीज़र देख कर लग रहा है ये फिल्म सिनेमाघर में फुल enjoyment कराएगी। टीज़र सिर्फ एक मिनट का है बस , और इस फिल्म की हाइप बढ़ाने के लिए योद्धा का टीज़र अपना काम पूरा कर जाता है। मेरे हिसाब से स्टोरी होगी एक ऐसे ऑफिसर की जो हाईजैक के टाइम उस प्लेन में ही रहेगा और सिद्धार्थ मल्होत्रा कैसे प्लेन हाईजैक होने से सबको बचाते है और फिल्म में क्या क्या होता ह वो तो फिल्म सिनेमाघरों में आने के बाद पता चलेगा।
Yodha Teaser Out

टीज़र देख कर Shershaah और Uri जैसी वाइब्स आ रही है। और सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा फिल्म को भी Shershaah फिल्म के मेकर्स बना रहे है। और कारण जौहर ने इस फिल्म को produce किया है। टीज़र देखने के बाद फैन्स की उमीदे काफी बढ़ गयी है। और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर सोल्ड़ेस के रोल में एक्शन करते हुए नजर आयेगे। आईये इस फिल्म के टीज़र के बारे में अच्छे से बात करते है और Release date के बारे मे भी जानेंगे।
Yodha फिल्म में 2 बार हाईजैक होगा..
योद्धा का टीज़र देखने के बाद लग रहा है की इस फिल्म में 2 बार हाईजैक होगा। पहली बार जब प्लेन हाईजैक होगा तो उस प्लेन में सिद्धार्थ मल्होत्रा young लुक में होने लेकिन वो पहली बार हाईजैक होने से प्लेन को बचा नही पाएंगे। और जब हाईजैक होगी तब सिद्धार्थ मल्होत्रा प्लेन को हाईजैक होने से रोकेंगे, अब कैसे रोकेंगे और क्या क्या करेंगे वो हमे इस फिल्म में देखने को मिलेगा। सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्शन अवतार में काफी अच्छे दिख रहे है।
Yodha फिल्म का cast

इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ राशि खन्ना, दिशा पटानी, राहुल चौधरी और भी बड़े कलाकार एहम भूमिका में नजर आयेंगे। बात करे राशि खन्ना की तो ये साउथ एक्ट्रेस है जिन्होंने World Famous Lover और Bengal Tiger जैसी बड़ी बड़ी फिल्मो में काम किया है। अब राशि खन्ना योद्धा फिल्म के जरिये बॉलीवुड में अपना कदम रख रही है ये उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है। अब देखना ये होगा राशि खन्ना की पहले bollywood फिल्म कैसी होती है, और राशि खन्ना इस फिल्म में क्या रोल होता है।
Yodha Movie Release Date

योद्धा फिल्म की रिलीज़ डेट की बात करे तो ये फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। पहले ये फिल्म 2023 समर में रिलीज़ होनेवाली थी लेकिन उस समय आदिपुरुस फिल्म आ रहा था। फिर दिसम्बर में इसे डिले किया गया फिर एनिमल और डंकी के बिच में ये फस जाती लेकिन अब जाकर योद्धा फिल्म को 15 मार्च से सिनेमाघरो में रिलीज़ कर दिया जायेगा। टीज़र देखने के बाद लोगो के बिच काफी उत्साह बढ़ गया है अब इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है
Conclusion (निष्कर्ष)
आशा करते हैं, आप सभी को Yodha Teaser Out से संबंधित जो भी जानकारी लेनी होगी, वो सारी चीजे लगभग जान चुके होंगे। ऐसे ही अन्य बजेट से संबन्धित जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए और अपने दोस्तों को यह जानकारी जरूर साझा करें।तब तक के लिए आप अपना ध्यान रखिए।