फिल्म 'पठान' के 'बेशर्म रंग' गाने में दीपिका ने औरेंज रंग की बिकिनी पहना था । जिसको लेकर भारत मे भगवा रंग को लेकर जमकरबवाल हुआ।
फिल्म 'पठान' के 'बेशर्म रंग' गाने में दीपिका ने औरेंज रंग की बिकिनी पहना था । जिसको लेकर भारत मे भगवा रंग को लेकर जमकरबवाल हुआ।
KWK दीपिका का बड़ा बयान
इस एपिसोड में दीपिका पादुकोण ने ये खुलासा किया कि जब रणवीर सिंह के साथ मिल रही थी, तो उसके दौरान मैं कई और लोगों के साथ मिल रही थी,
आलिया लिपस्टिक विवाद
आलिया भट्ट रियल लाइफ में ज्यादा लिपस्टिक नहीं लगाती हैं, क्योंकि उनके पति रणबीर कपूर को पसंद नहीं है। ऐसे में वह लिपस्टिक लगाकर पोंछ देती हैं।
नवाजुद्दीन-अवनीत किस
दरअसल 49 साल के नवाजुद्दीन और 21 साल की अवनीत के इस किस पर जमकर कंट्रोवर्सी हुई, जिसकी वजह के एक्टर को काफी खरी-खोटी भी सुननी पड़ी।
कृति सेनन मंदिर किस
आदिपुरुष की रिलीज से पहले कृति और ओम एक साथ एक मंदिर में हैलो किस किया, जिस पर जमकर बवाल मचा और मंदिर परिसर में निर्देशक की इस हरकत को लेकर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया है।