UPSSSC Junior Analyst Pharmacy Recruitment 2024: 361पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए कैसे करे आवेदन, क्या है आवेदन की आखिरी तिथि

Atif Hashmi
5 Min Read
UPSSSC Junior Analyst Pharmacy Recruitment 2024

UPSSSC Junior Analyst Pharmacy Recruitment 2024: UPSSSC ने फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये भर्तियाँ उत्तर प्रदेश के सभी जीलों मे  कुल 361 पदों पर होनी है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हो रही है और जो भी इच्छुक उम्मीदवार हैं वो 18 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस लेख मे हम बात कर रहे हैं UPSSSC Junior Analyst Pharmacy भर्ती के बारे मे, आइये जानते हैं इसको कैसे अप्लाई करे, क्या है इसके आवेदन की आखिरी तिथि और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है आवेदन शुल्क उम्र सीमा योग्यता। आइये इसको विस्तार से जानते हैं।

UPSSSC Junior Analyst Pharmacy Recruitment 2024: कब है आवेदन की आखिरी तिथि

UPSSSC के तरफ से 22 फरवरी 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल 2024 से शुरू होकर 18 मई 2024 तक पूर्ण की जाएगी। अगर आप अभी तक अप्लाई नहीं किए है तो जल्दी से जाकर कर ले

UPSSSC Junior Analyst Pharmacy Recruitment 2024: कैसे करें अपने स्मार्ट फोन से आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा। उसके पश्चात होम पेज पर दिए गए वन टाइम रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। फिर आपके सामने होम पेज पर आवेदन फॉर्म होगा, उसमें अभ्यर्थी समस्त जानकारियों को भरें।जानकारी भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे।अब उम्मीदवार भरे गए आवेदन पत्र को ठीक से पढ़ लें, ताकि उसमें किसी प्रकार की कमी न हो। अब स्टूडेंट्स सबमिट बटन पर क्लिक करें, और फॉर्म सबमिट करें। और अंत में भरे गए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अपने पास रख ले।

UPSSSC Junior Analyst Pharmacy Recruitment 2024UPSSSC Junior Analyst Pharmacy Recruitment 2024
UPSSSC Junior Analyst Pharmacy Recruitment 2024

UPSSSC Junior Analyst Pharmacy Recruitment 2024: क्या है आयु सीमा

UPSSSC Junior Analyst Pharmacy भर्ती 2024 के लिए आयु की गणना के लिए निर्णायक तिथि 02/07/2024 घोषित की गई है। इस भर्ती के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष रखी गई है। इसके अलावा आरक्षित वर्गों को सरकारी नियम अनुसार छूट दी जाएगी।

UPSSSC Junior Analyst Pharmacy Recruitment 2024:ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

उम्मीदवार को अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरने के लिए निम्न दस्तावेज को आवश्यकता होगी, जो कि नीचे लिखा गया है–
● 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
● आधार कार्ड
● स्वयं की फोटो
● हस्ताक्षर (सिग्नेचर)
● ईमेल Id
● मोबाइल नम्बर
● फार्मेसी में डिग्री + UP PET 2023 स्कोर कार्ड

UPSSSC Junior Analyst Pharmacy Recruitment 2024
UPSSSC Junior Analyst Pharmacy Recruitment 2024

UPSSSC Junior Analyst Pharmacy Recruitment 2024: योग्यता

UPSSSC जूनियर एनालिस्ट फार्मेसी के पद पर अप्लाई करने के लिए आपके पास निम्न योग्यता होनी आवश्यक है।

  • UP PET 2023 का स्कोर कार्ड।
  • स्नातक की उपाधि किसी भी विश्वविद्यालय से फार्मासिस्ट फार्मेसी में या इसके समकक्ष कोई योग्यता होनी चाहिए।

Conclusion (निष्कर्ष)

आज के इस लेख मे हमने बात किया UPSSSC Junior Analyst Pharmacy Recruitment 2024 के बारे मे जिसमे हमने बताया की इसके लिए सरकार की तरफ से 361 पदों पर वेकेंसी जारी की गई है वही इससे आवेदन की आखिरी तिथि, आवश्यक दस्तावेज़, योग्यता, उम्र समेत तमाम बातों पर बिस्तार से बात किया गया है। अगर यह जानकारी आपको मदतगार लगी हो तो अपने दोस्तो और करीबी लोगो को भी शेयर करे ताकि उनको भी इसकी खबर मिल जाए
ऐसे ही वेकेंसी से जुड़े हुए खबरों के लिए हमरे साथ बने रहे
धन्यवाद..

Share This Article
Hi, My name is Atif. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. My niches are in Entertainments, Technologies and Business. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..
Leave a comment