Upcoming Superhero Movies in 2024 : आज हम बात करेंगे 2024 में आने वाले सुपर हीरो फिल्मो के बारे में . 2023 की तरह 2024 में कई बड़ी सुपर हीरो फिल्म आनेवाली है।लकिन हैरानी की बात ये है की Upcoming Superhero Movies in 2024 में DC की एक भी फिल्म रिलीज़ नही होगी। जी हा 2024 में DC की एक भी सुपर hero फिल्म नही आएगी।भले ही DC की फिल्मे कुछ खास नही होती थी। लेकिन हमें उन फिल्मो का काफी इंतजार रहता था पर आपको DC की फिल्मो के लिए 2025 का इंतजार करना होगा । लेकिन 2024 में MCU और Marvel की कई intresting फिल्मे आनेवाली है जो सुपर हीरो fans के लिए काफी खास होंगी।तो चलिए जानते है Upcoming Superhero Movies in 2024 के फिल्मो के बारे में।
Upcoming Superhero Movies in 2024
साल 2024 hollywood और superhero fans क लिए बहुत खास होने वाला है। खबरों के मुताबिक इस साल DC के तरफ से कोई superhero फिल्म नही आएगी लकिन soni और marvel के तरफ से तिन फिल्मे आनेवाली है।
आइये इन सभी फिल्मो के बारे में विस्तार से बात करे और इनके cast, director, production और Release Date के बारे में देखे..
5). The Old Guard 2 (द ओल्ड गार्ड 2)

2020 में Netflix पर release हुई The Old Guard फिल्म को काफी पसंद किया गया था Charlize Theron की ये film एक सुपर हरो action, thriller फिल्म थी जिसे काफी पसंद किया गया था।जिसमे हमें कुछ mortal की कहानी देखने को मिलती है mortals यानि वो इंसान जो कभी मर नही सकते। तो अब The Old Guard का दूसरा पार्ट आ रहा है जहा हम देखेंगे की Quynh क्यों वापस आई है और अब Andy और Quynh के साथ आगे क्या होगा।The Old Guard 2 का tesear,trailer अभी नही आया है लेकिन फिल्म सूटिंग पूरी तरह से कम्पलीट हो गयी है और अब इसके post production का काम चल रहा है।release date अभी confirm नही है लेकिन कहा जा रहा है The Old Guard 2 summer 2024 में रिलीज़ होगा।
4). Madame Web (मैडम वेब)
मैडम वेब sony के spider man universe की चौथि फिल्म है जिसमे Dakota Johnson मैडम वेब के character में नजर आयेगी। ट्रेलर की बात करे तो इसमें एक ऐसी लड़की की कहानी देखने को मिलेंगी जिसे होने वाली घटनाओ का पहले ही पता चल जाता है। जैसे की कौन किसको मरने वाला है किसका एक्सीडेंट होने वाला है वो उसेपहले ही पता चल जाता है और ये उन्हें बचाने की कोशिस करती है यकीन मानो हमने ऐसे कहानी पहले भी hollywood में देखा हुआ है और इसी वज़ह से मैडम वेब का tailer कुछ खास नही लग रहा है। लेकिन sony marvel का फिल्म है तो देखते है ये फिल्म box office पर कैसे जाती है।मैडम वेब 14 febrauary 2024 को release होगी।
3). Deadpool 3 (डेडपूल 3)

MCU की much awaited Upcoming Superhero Movies in 2024 में फिल्म डेडपूल 3 भी release होगी। डेडपूल 3 को Shawn Levy डायरेक्ट कर रहे है जिन्होंने इससे पहले Free Guy और The Adam Project को direct किया था। Ryan Reynolds इस फिल्म में भी डेडपूल के रोले में नजर आयेंगे वही दूसरी तरह काफी समय बाद हम Hugh Jackman को Wolverine के रोल में देखने वाले है । और ये Upcoming Superhero Movies in 2024 super hero fans के लिए काफी बड़ी बात है की 2 legend character एक ही साथ एक ही फिल्म में नजर आयेंगे और इसलिए लोग इस फिल्म का बेसबरी से इंतजार कर रहे है। Tesear,trailer अभी नही आया है लेकिन कहा गया है ये फिल्म 26 july 2024 को release होगी। तो देखते है डेडपूल 3 box office पर कैसी जाती है।
2). Kraven the Hunter(क्रावेन द हंटर)
Soni marvel की एक और फिल्म जिसमे हमें क्रावेन द हंटर कि कहानी देखने को मिलेंगी। इस फिल्म को J. C. Chandor ने direct किया है जिनकी पिछली फिल्म Triple Frontier को काफी पसंद किया गया था वेनम 3 क्रावेन द हंटर spider man की पाचवी फिल्म है जिसमे Aaron Taylor-Johnson क्रावेन द हंटर के रोल में नजर आयेंगे।trailer में बताया गया है क्रावेन को एक शेर काट लेता है जिसके बाद क्रावेन के अन्दर super power आ जाते है और वो काफी ताकतवर हो जाता है। Trailer में कुछ जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिल रहे है जोकाफी ज्यादा थ्रिल से भरे हुए है। लेकिन कहानी काफी simple लग रही है लेकिन देखते है soni की ये फिल्म कैसी होती है। क्रावेन द हंटर 30 अगस्त 2024 को release होगी।
1). Venom 3 (वेनम 3)

2024 में soni और marvel की total 3 फिल्मे रिलीज़ होगी। मैडम वेब, क्रावेन द हंटर और वेनम 3। वेनम 3 वेनम franchise की तीसरी फिल्म है जिसे इस बार Kelly Marcel direct कर रही है Kelly Marcel आज तक कोई भी फिल्म direct नही किया है लकिन उन्होंने ही वेनम की तीनो कहानियो को लिखा है और साथ में इस फिल्म को produce भी कर रही है। वेनम 3 से जुडी अभी ज्यादा अपडेट नही आई है लेकिन फिल्म की सूटिंग start हो गयी है और इस फिल्म में Tom Hardy एक बार फिर से वेनम के रोल में नजर आयेंगे। कहा जा रहा है वेनम 3 में marvel का कुछ और character देखने को मिलेंगे। आनेवाली कुछ दिनों में वेनम 3 के बाकि कलाकारों की official announcement होगी। Tesear,trailer 2024 के end तक ही आएगा क्यों ये Upcoming Superhero Movies in 2024 में 8 नवम्बर को रिलीज़ होगी।
Conclusion (निष्कर्ष )
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने बताया है की Upcoming Superhero Movies in 2024 मे कितने और कब रिलीज होने वाली है। अगर ये पोस्ट की जानकारी आपको अछि लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो मे share करे और हमे सपोर्ट करे। और ऐसे ही फिल्मी जगत की तमाम खबरों के बारे मे जानने के लिए हमसे जुड़े रहे।