Upcoming South Indian Movies In March 2024: मार्च के महीने में मचाएगा धमाल ये साउथ की 5 बड़ी फिल्मे, देखे यहाँ पूरी लिस्ट

Arbaj Alam
6 Min Read
Upcoming South Indian Movies In March 2024

Upcoming South Indian Movies In March 2024 : मार्च 2014 में साउथ की कुछ बहुत इंटरेस्टिंग फिल्मे आने वाली है।ज्यादा बड़ी फिल्म नहीं है लेकिन कुछ ऐसी फिल्में हैं जिन्हें आपको जरुर देखना चाहिए।जैसे कि लंबे समय से रखी हुईयुवा राजकुमार की फिल्म युवा मार्च के महीने में रिलीज होंगी। इसके अलावा कुछ और फिल्में हैं जो मार्च में रिलीज होगी इसके बारे में हम बात करेंगे।

Upcoming South Indian Movies In March 2024

साउथ फिल्मो को लोग अब बेहद पसंद करने लगे है। एक टाइम था की साउथ फिल्मो को पसंद नही करते थे लेकिन कुछ साउथ की बड़ी फिल्मो जैसे KGF, पुष्पा जैसी बड़ी फिल्मो के चलते अब साउथ फिल्मो को लोग काफी बेसब्री से इंतजार करते है। तो इस आर्टिकल में साउथ की 5 फिल्मो के बारे में बात करेंगे जो मार्च के महीने में रिलीज़ होगी।

Gaami (गामी)

Upcoming South Indian Movies In March 2024
Upcoming South Indian Movies In March 2024

एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है जिसे Vidyadhar Kagita ने डायरेक्ट किया है। Vishwak Sen फिल्म के लीड रोल में होंगे एक अघोरी के रूप में नजर आएंगे इस फिल्म का ट्रेलर अभी नहीं आया है लेकिन एक छोटी सी ग्लिम्स आया है जिसमे हम इस फिल्म के बड़े कलाकारों को देख सकते हैं। इस फिल्म की कहानी Vishwak Sen के इर्द-गीत घूमती हुई नजर आएगी जो एक बीमारी से जूझ रहे हैं। योर फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज होगी।

Bhimaa (भीमा)

Upcoming South Indian Movies In March 2024
Upcoming South Indian Movies In March 2024

गोपीचंद की भीमा एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे हर्ष ने डायरेक्ट किया है हर्ष कनाडा सिनेमा का डायरेक्टर है। इन्होंने ही 2022 की वेधा फिल्म को डायरेक्ट किया था। भीमा की बात करें तो भीमा फिल्म में गोपीचंद मालिनी एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। भीमा फिल्म में गोपीचंद मालिनी के साथ प्रिया भवानी और मालविका शर्मा लीड रोल में नजर आयंगे। ये फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज होगी।

Yuva (युवा)

Upcoming South Indian Movies In March 2024
Upcoming South Indian Movies In March 2024

समस्या रुकी हुई युवा राजकुमार के फिल्म युवा भी मार्च में रिलीज होगी। करीब 1 साल पहले युवा का टाइटल टीजर रिलीज हुआ था और खा गया था 22 दिसंबर 2023 में रिलीज होगी। लेकिन यह फिल्म कुछ कारण की वजह से पोस्टपोन हो गई थी लेकिन अब यह फिर अगले महीने यानी 28 मार्च को आने वाले हैं। युवा एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे हमें एक गैंगस्टर की कहानी देखने को मिलेगा। युवा राजकुमार की ये फिल्म 28 मार्च को सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी।

Aadujeevitham

Upcoming South Indian Movies In March 2024
Upcoming South Indian Movies In March 2024

Aadujeevitham एक मलयालम सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है जिसे Blessy ने डायरेक्ट किया है। पृथ्वीराज शिव कुमार फिल्म के लीड रोल में होंगे और इस फिल्म की पूरी कहानी उन्हीं के इरध गिरध घूमती नजर आएगी ट्रेलर में दिखाया गया है कि नाजिम मोहम्मद किसी दूसरी कंट्री में काम करने जाता है और उसे वहां भेद बकरिया चराने के लिए काम दिया जाता है अब वो कैसे इस काम में फंस जाता है और कैसे हो अपने जर्नी को सरवाइव करता है यह हमें आगे इस फिल्म देखने को मिलेगा। ये फिल्म 28 मार्च को सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी।

Operation Valentine (ऑपरेशन वैलेंटाइन)

Upcoming South Indian Movies In March 2024
Upcoming South Indian Movies In March 2024

ऑपरेशन वैलेंटाइंस 16 फरवरी को ही आने वाले थी लेकिन फिर कुछ कारणों की वजह से यह फिल्म को postpond कर दिया गया था। लेकिन अभी फिल्म अगले महीने 1 मार्च को रिलीज होगी । ऑपरेशन वैलेंटाइन में Varun Tej लीड रोले में होंगे जो इस फिल्म में एक फाइटर पायलट के रोल में नजर आयेंगे ये एक तेलगु फिल्म है जिसे शक्ति प्रताप ने डायरेक्ट किया है। तो देखते है इस फिल्म की कहानी क्या होती है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसे जाती है।

Conclusion ( निष्कर्ष )

इस आर्टिकल के माध्यम से Upcoming South Indian Movies In March 2024 के बारे में बताया गया है। अगर ये पोस्ट की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो मे share करे और हमे सपोर्ट करे। और ऐसे ही फिल्मी जगत की तमाम खबरों के बारे मे जानने के लिए हमसे जुड़े रहे।

Share This Article
Hi, My Name is Arbaj Alam. Im a content writer working with TruelyIndia.com. Keep touch with us we are trying to spread basic knowledge as a website content. Please show support and share our posts .
Leave a comment