Upcoming South Indian Movies in February 2024: फरवरी में बजेगा साउथ फिल्मो का डंका, रिलीज़ होगी ये बड़ी 5 फिल्मे

Arbaj Alam
6 Min Read
Upcoming South Indian Movies in February 2024

Upcoming South Indian Movies in February 2024: साउथ की 5 बड़ी फिल्मो के बारे में बात करेंगे जो फ़रवरी 2024 को रिलीज़ होगी, जनवरी की तरफ फरवरी के महीने में भी साउथ की कई बड़ी फिल्मे आनेवाली है। जनवरी की इस महीने में साउथ की कई सारी फिल्मे रिलीज़ हुई है।

Upcoming South Indian Movies in February 2024

हमुमन के अलावा बाकि फिल्मो ने कुछ खास कलेक्शन नही किया है। तो अब देखते है फ़रवरी का महिना साउथ फिल्मो के लिए कैसे होता है। फ़रवरी महीने में रवि तेजा का Eagle और Jayam ravi की Siren के साथ और भी कई सारी फिल्मे आनेवाली है। तो चलिए जानते है साउथ की 5 बड़ी फिल्मो के बारे में जो फरवरी में रिलीज़ होगी।

5). Operation Valentine (ऑपरेशन वैलेंटाइन)

Upcoming South Indian Movies in February 2024
Upcoming South Indian Movies in February 2024

ऑपरेशन वैलेंटाइन की कहानी भी पुलवामा अटैक के की तरह होगी। ऑपरेशन वैलेंटाइन में Varun Tej लीड रोले में होंगे जो इस फिल्म में एक फाइटर पायलट के रोल में नजर आयेंगे ये एक तेलगु फिल्म है जिसे शक्ति प्रताप ने डायरेक्ट किया है। तो देखते है इस फिल्म की कहानी क्या होती है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसे जाती है। Varun Tej की ये फिल्म 16 फरवरी को तेलगु के साथ हिंदी में भी रिलीज़ होगी।

4). Siren (सिरान)

Upcoming South Indian Movies in February 2024
Upcoming South Indian Movies in February 2024

काफी टाइम से रुकी हुई Jayam ravi की action थ्रिलर फिल्म सिरान भी फरवरी के महीने में रिलीज़ होगी। सिरान की कहानी एक एम्बुलेंस ड्राईवर के उपर कहानी होगी जो पिछले 14 साल से जेल से बहार निकलने की कोशिश कर रहा है। तो आखिर उसे जेल क्यू हुई थी और जेल से बहार निकलने की बाद वो क्या करता है ये हमे आगे फिल्म में जबरदस्त action के साथ दखने को मिलेगा।Jayam ravi फिल्म के लीड रोल में होंगे जो इस फिल्म में एम्बुलेंस ड्राईवर और उस कैदी के रोल में नजर आयेंगे। ये फिल्म तमिल और तेलगु में 16 फरवरी को रिलीज़ होगी।

3). Bramayugam (ब्रह्मयुगम्)

Upcoming South Indian Movies in February 2024
Upcoming South Indian Movies in February 2024

जैसा की मलयालम अपने बेहतरीन contant के बारे में जाना जाता है तो एक और intresting फिल्म आ रही है जिसमे हमे एक खतरनाक होर्रोर थ्रिलर कहानी दखने को मिलेगी। इसका teaser मुझे काफी अच्छा लगा जिसे ब्लैक एंड वाइट में पेश किया गया है। यहाँ पर एक दरवाजे की बात की जा रही है जिसके पीछे एक जादुई दुनिया है जिस्म जाने के बाद आपको नदी मैदान और पहाड़ के अलावा आपको कुछ भी नही मिलेगा एक आदमी उस दरवाजे को पर करता है और वो जादुई दुनिया में खो जाता है। ब्रह्मयुगम् 16 फरवरी को रिलीज़ होगी।

2). Lal Salaam (लाल सलाम)

Upcoming South Indian Movies in February 2024
Upcoming South Indian Movies in February 2024

लाल सलाम फिल्म एक सपोर्ट ड्रामा फिल्म है जिसे Aishwarya Rajinikanth ने डायरेक्ट किया है जहा Vishnu Vishal फिल्म के लीड रोल में होंगे वही Rajinikanth एक्सटेंडेड कैमिया में नजर आयंगे।देखते है फिल्म की कहानी क्या होती है। Vishnu Vishal की ये फिल्म 9 फरवरी को सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी।

1). Eagle (ईगल)

Upcoming South Indian Movies in February 2024
Upcoming South Indian Movies in February 2024

रवि तेजा की much awaited फिल्म Eagle भी फरवरी के महीने में रिलीज़ होगी। Eagle एक action ड्रामा फिल्म है जिसे Karthik Gattamneni ने डायरेक्ट किया है। रवि तेजा फिल्म के लीड रोल में होंगे जो एक मिट्री करैक्टर में नजर आयेंगे। एक ऐसा आदमी जिसे हर कोई धुध रहा है और उसे पकड़ना चाहता है तो क्या है Eagle की कहानी और इस फिल्म में रवि तेजा क्या करते है ये हमे फिल्म में जबरदस्त action के साथ दखने को मिलेगा। ये फिल्म 9 फरवरी को सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी।

Conclusion ( निष्कर्ष )

आशा करता हूं आपको Upcoming South Indian Movies के बारे में बताया गया है। अगर ये पोस्ट की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो मे share करे और हमे सपोर्ट करे।और ऐसे ही फिल्मी जगत की तमाम खबरों के बारे मे जानने के लिए हमसे जुड़े रहे।

Share This Article
Hi, My Name is Arbaj Alam. Im a content writer working with TruelyIndia.com. Keep touch with us we are trying to spread basic knowledge as a website content. Please show support and share our posts .
Leave a comment