Upcoming Ajay devgn Movies in 2024: ये साल Ajay devgn के fans के लिए बहुत खास होगा क्यों की इस साल करीब 5 फिल्मे release होंगी। 4 फिल्मो की release date पूरी तरह से confirm है वही एक film का release date आने वाले कुछ दिनों में confirm होगी।
Ajay Devgn की पिछली 2 फिल्मे काफी अच्छी गयी थी जहा Drishyam 2 blockbuster हो गयी थी वही Bholaa hit हो गयी थी। अब देखना ये होगा उनकी आनेवाली ये फिल्म कैसी होगी।
Ajay Devgn की ये फिल्मो में Action, Comedy Sports और suspense thriller कहानी देखने को मिलेंगी। तो चलिए जानते है Ajay Devgn की आने वाली 5 फिल्मे के बारे में जो इस साल 2024 में release होगी।
Upcoming Ajay devgn Movies in 2024
साल 2024 बॉलीवुड और Ajay devgn के लिए बहुत ही खास होने वाला है, खबरों के मुताबिक इस साल Ajay devgn की 5 blockbuster फिल्मे रिलीज होने वाली है, आइये Upcoming Ajay devgn Movies in 2024 के सभी फिल्मो के बारे में विस्तार से बात करे और इनके cast, director, production और Release Date के बारे में देखे..
ताज़ा खबर: Upcoming Akshay Kumar Movies in 2024 : बॉलीवुड मे कोहराम मचाने को तैयार है अक्षय कुमार।
5). SHAITAAN (शैतान)
Thank God, Drishyam 2 और Bholaa के बाद एक और remake film आ रही है जिसे Gujrati super hit film वश से remake किया गया है।
2023 में release हुई वश एक super natural horror thriller film थी जिसे कफी पसंद किया गया था। Shaitaan उसी film का remake है जिसे Vikas Bahl direct कर रहे है।
वैसे तो Vikas Bahl की पिचली दोनों फिल्मे flop हो गयी थी लेकिन इसमें Ajay devgn है तो हो सकता है ये film box office पर अच्छी कमाई करे।
Shaitaan फिल्म में Ajay devgn के साथ R. Madhavan और Jyothika एहेम भूमिका में नजर आयेंगे। Teaser,trailer अभी नही आया है लेकिन Ajay devgn की ये फिल्म इसी साल 8 मार्च को release होगी।
4).Auron Mein Kahan Dum Tha (औरों में कहाँ दम था)
Upcoming Ajay devgn Movies in 2024 के लिस्ट में चवथे स्थान पर फिल्म औरों में कहाँ दम है। औरों में कहाँ दम था एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसे Neeraj Pandey ने direct किया है वही Ajay devgn और Tabu इस film के लीड रोल में नजर आयेंगे। जैसा की आप सब लोग जानते है Ajay devgn और Tabu एक साथ कई फिल्मो में काम किया है और इनकी जोड़ी box office पर अच्छी कमाई की है।औरों में कहाँ दम था फिल्म से ज्यादा अपडेट नही आई है लेकिन शूटिंग पूरी तरह से कम्पलीट हो गयी है और आनेवाले कुछ दिनों में इसको poster,tesear,trailer release होगा।Ajay devgn और Tabu की ये फिल्म 26 april को release होगी।

3). Singham Again (सिंग्हम अगेन)
2024 की most awaited movies में से एक Sigham Again सिंघ्म franchise की तीसरी फिल्म है और Cop Universe की पाचवी फिल्म है जिसे रोहित शेट्टी ने direct किया है।
Ajay devgn के साथ इस film में kareena kapoor,Akshay kumar,Ranveer Singh,Deepika Padukone,Tiger Shroff और Arjun Kapoor के साथ और भी बड़े कलाकार एहेम भूमिका में नजर आयेंगे।
Singham Again की शूटिंग चल रही है जो की आनेवाले 2 से 3 महीने में पूरी तरह से कम्पलीट हो जाएगी ।
कहा तो जा रहा है ये फिल्म 15 अगस्त को release होगी लेकिन जैसा कि आप सब लोग जानते है की 15 अगस्त को पुष्प 2 आनेवाली है तो देखना ये होगा की क्या ये फिल्म 15 अगस्त को release होगी या फिर एक दो हफ्ते आगे पिच release होगी।
2). Raid 2 (रेड 2)
Singham 3 के साथ Ajay Devgn की एक और sequel फिल्म release होगी । 2018 में release हुए crime drama फिल्म Raid को आप सब ने देखा ही होगा Raid फिल्म को काफी पसंद किया गया था जिसे imdb पर 7.4 की rating मिली हुई है।
तो director Raj Kumar Gupta अब इसका दूसरा पार्ट भी लेकर आ रहे है जहा पर Ajay devga एक बार फिर से IRS Amay Patnaik के रूप में नजर आयेंगे।
वही Vaani Kapoor Ajay devga की wife के रूप नजर आएँगी और Riteish Deshmukh मेन विलन के रूप में नजर आयेंगे। तो Raid 2 की सूटिंग स्टार्ट हो गयी है और कहा गया है ये फिल्म 15 नवम्बर को सिनेमा घरो में release होगी।

1) Maidaan(मैदान)
Maidaan का release date अभी confirm नही है लेकिन मुझे उमीद है ये फिल्म इसी साल 2024 में release होगी। Singham 3 के बाद अगर लोग किसी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे है तो वो है Maidaan। सूटिंग पूरी तरह से कम्पलीट हो गयी है लेकिन पता नही क्यों इसके मक्कर release क्यों नही कर रहे है क्या कारन है वो भी नही बता रहे है आखिर इस फिल्म के साथ क्या चल रहा है। हा बिच में खबर आई थी ये फिल्म ott पर release होगी लेकिन वो भी अभी तक confirm नही हुआ है।
अगर ott पर ये फिल्म आएगी तो मेरे हिसाब से जून जुलाई के बिच आ सकता है बाकि ये फिल्म ott पर नही आई तो कुछ कह नही सकते ये फिल्म कब आएगी देखते है Maidaan की release date क्या होती है।
Conclusion (निष्कर्ष )
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने बताया है की Upcoming Ajay Devgn Movies in 2024 मे कितने और कब रिलीज होने वाली है। अगर ये पोस्ट की जानकारी आपको अछि लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो मे share करे और हमे सपोर्ट करे। और ऐसे ही फिल्मी जगत की तमाम खबरों के बारे मे जानने के लिए हमसे जुड़े रहे।