UP Police Paper Leak: क्या फिर से होने वाला है यूपी पुलिस का एग्जाम, जानिए क्या है यूपी पुलिस पेपर लीक का मामला

Atif Hashmi
8 Min Read
UP Police Paper Leak

UP Police Paper Leak: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा हाल ही में यूपी पुलिस के लिए 62,224 पदों के लिए भर्ती 2की घोषणा हुई थी जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश से तकरीबन 50 लाख से अधिक उमीदवारो ने इसका ऑनलाइन आवेदन किया। परीक्षा देने की तिथि दिनांक 17 फरवरी और 18 फरवरी को आयोजित करने का दिनांक निर्धारित किया गया। लेकिन बीच परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने की अफ़वाह शुरू हो गया। तमाम बिधयार्थियों का कहना है की 17 फरवरी के दूसरे चरण वाले परीक्षा के सारे answers पहले ही photos और screenshot के रूप मे लीक गया है।

उत्तर प्रदेश मे चल रहे यूपी पुलिस के भर्ती का जो खबरे सामने आ रही वो यकीनन सबके लिए काफी अफसोसजनक है। इस आर्टिकल मे हम बात कर रहे UP Police Paper Leak के माममे मे जिसमे अभी सरकार को कोई पुख्ता खबर नहीं मिला है लेकिन बच्चो द्वारा सरकार पर काफी प्रैशर बनाया जा रहा है। आइये आगे बात करते हैं क्या फिर से होने वाला है यूपी पुलिस का एक्जाम? क्या है असली वजह और क्या सच मे पेपर लीक हुआ भी है या यह सिर्फ एक अफवाह है?

क्या है पूरा मामला(UP Police Paper Leak)

पूरे उत्तर प्रदेश मे तकरीबन 50 लाख बिध्यार्थीओ का परीक्षा 2 दिनो मे आयोजन करने का फैसला किया गया। जिसका पहला दिन 17 फरवरी को होना तय पाया गया। ऐसा कहा जा रहा है की 17 फरवरी की सुबह वाले शिफ्ट की परीक्षा बिलकुल अच्छे तरीके से हुई इसमे किसी भी प्रकार के अफ़वाह या फिर किसी परेशानी का सामना नहीं करना लेकिन बच्चो का मानना है की 17 फरवरी के दूसरे चरण यानि सेकंड शिफ्ट वाले एक्जाम की पेपर पहले से ही सबके WhatsApp और टेलेग्राम जैसे सोश्ल मीडिया प्लातेफ़ोर्म पहले से ही लीक हो गया था।

UP Police Paper Leak
UP Police Paper Leak

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (Twitter) पर लोग पोस्ट शेयर करते हुए लीक पेपर का आन्सर भी पोस्ट कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं की यह पेपर एक्जाम शुरू होने से पहले ही सबसे पास लीक हो गया है। ऐसे मे उत्तर प्रदेश सरकार का भी जवाब आया है उनका ये मानना है ऐसी कोई बात नहीं हुई है और ये सब महज़ एक अफ़वाह है।

क्या है उत्तर प्रदेश सरकार का रिएक्शन?

UP Police Paper Leak होने की खबर मिलते ही पूरे सोश्ल मीडिया पर मानो यह खबर आग के जैसे फैल गयी और हर कोई अपने हक के लिए सोश्ल मीडिया पर फोटो और विडियो के जरिये आवाज़ उठाना चालू कर दिया। हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार ने इन सारे बातो को नज़रअंदाज़ करते हुए अफ़वाह बताया है और ऐसे अफ़वाह फैलाने वालो पर शख्त कारवाई करने का भी ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश पोलिस ने कुछ लोगो को गिरफ्तार भी किया है जो इस तरह अफ़वाह फैला रहे हैं या फिर किसी तरह का चीटिंग करने का योजना बना रहे थे।

UPPPRB ने दिया जवाब

सोश्ल मीडिया पर जैसे ही खबर फैली तो UPPPRB हरकत मे आई और इस खबर को बिलकुल गहराई से जांच चालू किया। कुछ समय के बाद UPPPRB Official ट्वीटर हैंडल से खबर आई की कुछ अराजक तत्वो द्वारा यह खबर फैलाया जा रहा है जिसको यूपी पुलिस के अंतरगर्त निगरानी मे दाल दिया गया है। और उनका यह भी दावा है की परीक्षा बिलकुल सुचारु और सुरक्शित रूप से जारी है।

स्टूडेंट्स की मांग UPP RE-EXAM

जबसे यह खबर निकाल के आई है ऐसा मानो की सोश्ल मीडिया पर यूपी पुलिस के री-एक्जाम का आवाज़ बिल्कुल जोरों शोरों से लोग उठा रहे हैं। सबका यही मानना है की यह बिल्कुल गलत हुआ है और इस परीक्षा को खारिज कर के इसको फिर से नए शीरे से एक्जाम कराया जाए। लोग सोशल मीडिया पर अलग अलग तरीको से अपने हक के लिए आवाज़ उठा रहे हैं। उनका बस यही मांग है की यूपी पुलिस का एक्जाम जो 17 और 18 फरवरी को कराया गया है उसको फिर से कराया जाए नए शीरे से।

स्टूडेंट्स को मिल रहा है शिक्षको का साथ

जो भी कोचिंग सेंटर वाले शिक्षक है जो अपने स्टूडेंट्स को इन सब पदो के तैयारी करवाते हैं उनका भी यही मांग है की यह परीक्षा बिल्कुल ही लीक हो गई है इसमे कोई निशंदेह नहीं है और हम बच्चो के साथ है। शिक्षक लोग ये भी कह रहे हैं की इतने बड़े आयोजन मे हर बात पेपर कैसे लीक हो जा रही है। शिक्षक लोग के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से बहुत ही ज्यादा सवाल है जिनका वो जबाब मांग रहे हैं और वो भी बच्चो के हक मे एक्जाम को फिर से कंडक्ट कराने की गुजारिश कर रहे हैं।

Conclusion (निष्कर्ष)

शिक्षा को बढ़ावा देना हमारा पहला कर्तव्य भी होना चाहिए और ऐसे लोग जिनको सच मे शिक्षा की जरूरत हो उनकी ज्यादा से ज्यादा मदत करनी चहिए। आशा करते हैं, आप सभी को शिक्षा जगत से जुड़ी ये UP Police Paper Leak की जानकारी मदतगार साबित हुई होगी, और भी जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए और अपने दोस्तों को यह जरूर साझा करें। तब तक के लिए आप अपना ध्यान रखिए।
धन्यवाद..

Share This Article
Hi, My name is Atif. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. My niches are in Entertainments, Technologies and Business. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..
Leave a comment