Top 5 web series : आज हम बात करेंगे Top 5 web series जो 2023 में रिलीज़ हुई थी। आज के समय में लोगों का रुझान फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज की तरफ देखने को मिल रहा है और यही वजह है कि हर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन नई-नई वेब सीरीज हमें देखने को मिलती रहती हैं. आज हम आपके लिए उन्हीं में से Top 5 web series की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप अगर देखने बैठ गए तो समझिए उसके पूरे एपिसोड को देखे बिना उठ ही नहीं पाएंगे, क्योंकि ये सारी वेब सीरीज ही रोमांच से भरपूर हैं. तो चलिए, आपको बताते हैं उन Top 5 web series के बारे में…
Top 5 web series
वेब सीरीज की दुनिया में हाल ऐसा ही है। इसी बीच फिल्मों, टीवी शो और वेब सीरीज का डेटाबेस रखने वाली वेबसाइट IMDb ने साल की टॉप-10 सबसे पॉपुलर वेब सीरीज की लिस्ट जारी की है। यकीनन OTT पर इनमें से अधिकतर सीरीज आपने देख ली होंगी। लेकिन फिर भी एक बार लिस्ट जांच लीजिए कि कहीं कोई छूट तो नहीं गई। साथ यह लिस्ट इस मायने में भी खास है कि भले ही कोई ऐसी सीरीज हो, जो हमें आपको बहुत पसंद आई हो, लेकिन क्या वो बाकी दर्शकों को अपना मुरीद बना सकी, यह जानने के लिए यह लिस्ट काम की है। वैसे दिलचस्प बात यह भी है कि इन Top 5 web series में 4 से 5 वेब सीरीज क्राइम-थ्रिलर हैं।
1). Farzi (फर्जी )
Top 5 web series लिस्ट में टॉप पर राज एंड डीके की वेब सीरीज ‘फर्जी’ को जगह दी गई है। शाहिद कपूर, विजय सेतुपति, के के मेनन और राशी खन्ना की यह सीरीज एक ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर है। कहानी एक आर्टिस्ट की है, जो पैसे कमाने के लिए नकली नोट छापने का काम शुरू करता है। वह इस काम में इतनी महारत हासिल कर लेता है कि असल और नकल का फर्क करना मुश्किल हो जाता है। यह वेब सीरीज OTT पर Prime Video पर उपलब्ध है।
2). Guns & Gulaabs (गन्स एंड गुलाब्स)
Top 5 web series की लिस्ट में दुसरे नंबर पर ‘फर्जी’ की तरह ही ‘गन्स एंड गुलाब्स’ भी एक ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर है। इसे भी राज और डीके की जोड़ी ने ही बनाया है। इस सीरीज में राजकुमार राव, दुलकर सलमान, आदर्श गौरव के साथ गुलशन देवैया हैं। इस सीरीज में ड्रग्स के कारोबार की कहानी के साथ बदला, प्यार और वर्दी के तार जुड़े हुए हैं। राज और डीके ने सीरीज को 90 के दशक के बॉलीवुड वाला फील दिया है। यह सीरीज OTT पर Netflix पर उपलब्ध है।
3). The Night Manager (द नाइट मैनेजर)
Top 5 web series की लिस्ट में तीसरे नंबर पर संदीप मोदी के डायरेक्शन में बनी ‘द नाइट मैनेजर’ इसी नाम की ब्रिटिश सीरीज का रीमेक है। इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर के साथ शोभिता धुलिपाला, तिलोत्तमा सोम भी हैं। कहानी एक पूर्व नौसेना अधिकारी शान की है, जो ढाका में शैलेंद्र रूंगटा के पीछे पड़ा है। रूंगटा अवैध हथियारों की दुनिया का बेताज बादशाह है। शान रॉ के एजेंट के तौर पर काम कर रहा है। OTT पर यह सीरीज Disney+Hotstar पर उलब्ध है।
4). Kohrra (द नाइट मैनेजर)
Top 5 web series की लिस्ट में चवथे नंबर पर कोहरा है। ‘कोहरा’ मूल रूप से पंजाबी में बनी है। बाकी इसे हिंदी और दूसरी भाषाओं में भी रिलीज किया गया। यह भी एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जो एक लापता NRI दूल्हे की तलाश और फिर हत्या की जांच पर बुनी गई है। रणदीप झा के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में बरुण सोबती, हरलीन सेठी, सुविंदर विक्की और मनीष चौधरी जैसे सितारे हैं। यह वेब सीरीज Netflix पर उपलब्ध है।
5).Asur: Welcome to Your Dark Side (असुर 2)
Top 5 web series की लिस्ट में पाचवे नंबर पर Jio Cinema की सीरीज ‘असुर: वेलकम टू योर डार्क साइड’ साल 2020 में आई ‘असुर’ का सीक्वल है। यह एक साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर है। अरशद वारसी, बरुण सोबती, अनुप्रिया गोयनका और रिद्धि डोगरा की टीम सीरियल किलर शुभ को पकड़ने के लिए आगे बढ़ती है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट और सीबीआई अधिकारियों की यह सीरीज आपको जरूर पसंद आएगी।
Conclusion (निष्कर्ष )
इस आर्टिकल के माध्यम से Top 5 web series के बारे बताया गया है। अगर ये पोस्ट की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो मे share करे और हमे सपोर्ट करे। और ऐसे ही फिल्मी जगत की तमाम खबरों के बारे मे जानने के लिए हमसे जुड़े रहे।