Top 5 Upcoming Indian Sci-Fi Movies in 2024 : इस साल इंडिया क तरफ से करीब 5 Sci-Fi फिल्मे आनेवाली है लेकिन जैसे की जानते है hollywood Sci-Fi फिल्मो और indian Sci-Fi फिल्मो में काफी फर्क होता है पर सायद इस साल नही होगा क्यों की इस साल indian सिनेमा के तरफ से कुछ ऐसी Sci-Fi फिल्मे आने वाली है जो hollywood फिल्मो को भी टक्कर देगी जैसे की Prabhas की much awaited फिल्म Kalki. Kalki के अलावा भी कुछ और छोटी मोती फिल्मे आनेवाली है
Top 5 Upcoming Indian Sci-Fi Movies in 2024
साल 2024 में लगभग 5 Sci-fi फिल्मे रिलीज़ होगी तो आइये जानते है Top 5 Upcoming Indian Sci-Fi Movies in 2024 के लिस्ट ,और ये फिल्मे हमे कब तक देखने को मिलेगी। आइये इन सभी फिल्मो के बारे में विस्तार से बात करे और इनके cast, director, production के बारे में देखे..
5). Double Ismart (डबल आईस्मार्ट)

Top 5 Upcoming Indian Sci-Fi Movies in 2024 के लिस्ट में पाचवे स्थान पर Double Ismart फिल्म है। 2019 में आई तेलगु Sci-Fi action फिल्म iSmart Shankar को आप लोगो ने देखा ही होगा iSmart Shankar की कहानी एक ऐसे आदमी के इरध गिरध घुमती है जिसके अन्दर एक CIB officer की memory को एक चिप के जरिये फिट किया जाता है।और फिर वो आदमी CBI के लिए कामकरता है काफी intresting फिल्म थी जिसेबॉक्स ऑफिस पर खूब पसंद किया गया था।
अब डायरेक्टर Puri Jagannadh इस फिल्म का दूसरा पार्ट लेकर आ रहे है जिसे Ram Pothineni एक बार फिर संकर और अरुन के रोल में नज़र आयेंगे। इस फिल्म में Sanjay Dutt को विलन के रोल में नजर आयेंगे।डबल आईस्मार्ट सूटिंग अभी चल रहा है और कहा गया है इस फिल्म को तेलगु के साथ तमिल, मलयालम और हिंदी में भी रिलीज़ होगी।
4). Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya (तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया)

Top 5 Upcoming Indian Sci-Fi Movies in 2024 के लिस्ट में चवथे स्थान पर Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya फिल्म है। शाहिद कपूर और कृति सैनन की ये फिल्म एक Sci-Fi कॉमेडी फिल्म होगी जिसकी कहानी एक रोबोट के इरध गिरध घुमती हुई नजर आएगी एक आदमी को एक रोबोट लड़की से प्यार हो जाता है और वो उस रोबोट को अपनी फॅमिली के पास ले जाता है लेकिन उसके फॅमिली को नही पता है की वो लड़की एक रोबोट है इस फिल्म में क्या कुछ होगा बड़ी ही कॉमेडी के साथ देखने को मिलेगा। ट्रेलर भी काफी अच्छा है तो उम्मीद है फिल्म भी अच्छी होगी। शाहिद कपूर और कृति सैनन कीस फिल्म को अमित जोशी, अराधना साह ने डायरेक्ट किया है और ये फिल 8 मार्च को सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी।
3). Kanguva (कंगुवा)

Top 5 Upcoming Indian Sci-Fi Movies in 2024 के लिस्ट में तीसरे स्थान पर कंगुवा है। कंगुवा एक fantasy action फिल्म है लेकिन अभी जो इस फिल्म से surya का सेकंड लुक आया है उससे देख कर लग रहा है ये Sci-Fi भी हो सकती है मेरे हिसाब से ये Sci-Fi फिल्म हो सकती है बाकि देखते है आगे क्या होगा। Surya की इस फिल्म को सिवा ने डायरेक्ट किया है जिसमे Bobby Deol मेन विलन के रोले में नजर आयेंगे। रिलीज़ डेट अभी confirm नही है लेकिन ये फिल्म इसी साल समर में रिलीज़ होगी।
2). The Greatest of All Time (द ग्रेटेस्ट ऑफ़ आल टाइम)

Top 5 Upcoming Indian Sci-Fi Movies in 2024 के लिस्टमें दुसरे स्थान पर The Greatest of All Time फिल्म है यह एक Sci-Fi फिल्म है जिसे Venkat Prabhu ने डायरेक्ट किया है Venkat Prabhu ने ही Maanaadu फिल्म को डायरेक्ट किया था जिसमे हमे एक टाइम लूप की कहानी देखनो को मिली थी। कहा जा रहा है द ग्रेटेस्ट ऑफ़ आल टाइम उसी तरह की फिल्म हो सकती है। तो इस फिल्म की कहानी टाइम की इरध गिरध घुमती हुई नजर आएगी अब टाइम लूप होगी या टाइम ट्रेवल होगी अब तो हमे ट्रेलर आने के बाद ही पता चलेगा ।Vijay फिल्म के रीड रोल में होंगे। रिलीज़ डेट अभी confirm नही है लेकिन ये फिल्म इसी साल समर में रिलीज़ होगी।
इन्हें भी पढ़े :-
- HanuMan Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर कर रही ताबड़ तोड़ कमाई, फिल्म हनुमान की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है, यहाँ दखे कितनी कर चुकी है कमाई !
- Top 5 Best Hollywood Superhero Movies in 2023 : Action और thriller से भरपूर 2023 में आई superhero फिल्मे जिसे देखने के बाद उड़ जायेंगे होस,आइये जानते है कौन सी है वो फिल्मे !
- Top 5 web series: 2023 में OTT पर रहा इन धुरंधरों का सबसे अधिक बोलबाला, गलती से भी देखने बैठ गए, तो पूरा एपिसोड देखे बिना नहीं उठ पाएंगे
1).Kalki (कल्कि)
Top 5 Upcoming Indian Sci-Fi Movies in 2024 के लिस्टमें पहले स्थान Prabhas की much awaited फिल्म Kalki है। kalki एक Mythological Sci-Fi है जिसे नाग अश्विन डायरेक्ट कर रहे है इस फिल्म की कहानी फ्यूचर में सेट होगी जिसमे Prabhas kalki के रोल में नजर आयेंगे। कहा जा रहा है जब दुनिया में सासको को अन्नायाय बढ़ जायेगा हर तरफ पाप और अत्याचार होंगे तो बिसुनु भगवन kalki के रूप में जन्म लेंगे और धरती से बुराइयों को खात्मा करेंगे। kalki फिल्म में जहा Prabhas kalki के अवतार में नजर आयंगे वही कमल हसन काली के अवतार में नजर आयेंगे। इसके अलावा Amitabh Bachchan, Deepika Padukone और Disha Patani भी येहेम भूमिका मेंनजर आयेंगे। kalki एक Pan India फिल्म है जिसेम दुनिया भर में 9 मई को रिलीज़ होगा।
Conclusion (निष्कर्ष )
इस आर्टिकल के माध्यम से Top 5 Upcoming Indian Sci-Fi Movies in 2024 के बारे बताया गया है। अगर ये पोस्ट की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो मे share करे और हमे सपोर्ट करे।और ऐसे ही फिल्मी जगत की तमाम खबरों के बारे मे जानने के लिए हमसे जुड़े रहे।