साल 2024 मे धूम मचाने को तैयार ये Electric Scooters, बेहतरीन फ़ीचर्स के साथ बस इतनी कीमत पर ले जाए घर

Atif Hashmi
6 Min Read
Top 5 Upcoming Electric Scooters in 2024

Top 5 Upcoming Electric Scooters in 2024: अब कुछ ही दिनों में नया साल शुरू हो जायेगा, और कई vehical company भी अपने vehicals को नए साल में लांच करने की तयारी में है।  यदि आप इस नए साल नई electric vehical लेना चाहते तो आपको एक बार इस लिस्ट पर नज़र डाल लेनी चाहिए.
हमने आपको यहां पर Top 5 Upcoming Electric Scooters in 2024 के बारे में अच्छे से जानकारी दी है उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल के अंत तक आप यह अनुमान लगा पाएंगे कि आपको कौन सी स्कूटर लेना चाहिए या कौन सा नहीं तो चलिए शुरू करते हैं

Top 5 Upcoming Electric Scooters in 2024

हमारी इस लिस्ट में होंडा एक्टिवा, सुजुकी, Gogoro Series, Ather आदि कंपनी शामिल है इन सभी की लिस्ट आपको नीचे बताई गई है जिसमें आपको Price, बिल्ड क्वालिटी मोटर पावर बैटरी आदि की जानकारी दी गई है

1). Gogoro 2 Series :-

Gogoro 2 Series — Ride refined
Source: Gogoro

साल 2015 में रिलीज़ हुई Gogoro series का पहला version लांच हुआ था। और अब इस आने वाले नए साल लगभग नवंबर में इसकी दूसरी series लांच होने जा रही है। यह scooter Gogoro company द्वारा बनाए जाने वाला दूसरा electric scooter है। यदि हम इस scooter में होने वाले features की बात करे तो, इसमें 7000 तक की मोटर पावर होगी, single charge में यह करीबन 170 km तक की रेंज दे सकता है, इस स्कूटर का वजन करीबन 122 kg तक रहेगा।  और इसमें tubeless tyers दिए जायेंगे है।  इसकी कीमत की बात करे तो यह करीबन 1 लाख 50 हज़ार तक की रहने वाली है।

2). Honda Activa Electric :-

Honda SC e Concept electric scooter to be unveiled soon; could this be the electric Activa? - BikeWale
Source : Bikewale

Electric vehical की रेस में अब Honda कंपनी भी उतरने वाली है।  और अगले साल मार्च में कंपनी इसे मार्किट में लॉच कर देगी।  यदि हम इस स्कूटर के फीचर्स की बात करे तो यह स्कूटर आपको single charge में करीबन 100 km से 150 km तक की रेंज दे सकता है।  इसमें आपको काफी सारी bootspace देखने को मिलेगी।  Honda कंपनी की तरफ से यह पहली Electric vehical है।  और इसका price 1 लाख 10 हज़ार तक रहने वाला है।  यदि आप किसी Electric scooter की तलाश कर रहे है तो यह आपके लिए काफी बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

3). Suzuki Burgman electric :-

Suzuki e-Burgman Electric Scooter Details Revealed Ahead of India Launch - autoX
Source: Auto x

इस नए साल suzuki company अपने burgman मॉडल के साथ वापसी कर रही है।  कंपनी अपनी इस electric vechical को अप्रैल के महीने में लांच करने का प्लान कर रही है।  लेकिन इस बार यह मॉडल electric version में होगा और company इसे अप्रैल में महीने में लॉच करने के तैयारी में है।  साथ ही इसके फीचर्स की बात करे तो यह आपको सिंगल चार्ज में करीबन 100 km तक की रेंज दे सकता है।  और इसकी build quality काफी ज्यादा बेहतरीन है।  बात करे तो Suzuki Burgman Electric की price 1 लाख 20 हज़ार तक की होगी।

ये भी पढ़े : Amazon दे रहा है बिल्कुल ही सस्ते दामो मे तगड़े फ़ीचर वाले लैपटाप

4). Lectrix EV LXS G 3। 0 :-

Lectrix LXS G3.0 | India's Most Intelligent Scooter
Source: Lectrix Ev

Lectrix company द्वारा साल 2024 के शुरुवात में यानि जनवरी के महीने में अपने नए electric model Lectrix EV LXS G 3। 0 को लांच करने जा रही है।  इस vehical के features की बात करे तो इसकी 2200 मोटर पावर है, single charge में यह आपको 80 km से 100 km तक की रेंज दे सकता है।  इसकी बेटरी कैपेसिटी 3 Kwh तक है।  और यह केवल 4 घंटे में ही full चार्ज हो सकता है।  यदि हम इसकी कीमत की बात करे तो कंपनी ने अभी इसकी कीमत जारी की है, लेकिन कंपनी द्वारा जल्द ही इसकी कीमत जारी कर दी जाएगी।

5). Ather 450 Apex :-

Ather 450X Electric Scooter | 450X Price & Specifications
Source: Ather

यह Ather Electric scooter अब जल्द ही market में आने वाली है।  या तो यह स्कूटर इसी साल के दिसंबर 2023 में लांच हो जायेगा या फिर यह स्कूटर अगले साल जनवरी 2024 में रिलीज़ हो जायेगा।  इस electric स्कूटर के फीचर्स की बात करे तो, यह आपको 100 km/hr तक की Top speed दे सकती है, Single Charge में यह आपको 70 km से 80 km तक की रेंज दे सकती है, इस स्कूटी की डिज़ाइन और लुक को मॉर्डन यूथ के हिसाब से रखा गया है।  कीमत की बात करे तो यह आपको 1 लाख 60 हज़ार तक की प्राइस रेंज में देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़े : Fighter Teaser Out: रिलीज़ हुआ ‘फाइटर’

Conclusion

इस आर्टिकल के माध्यम से आपने यह जान लिया है कि Top 5 Upcoming Electric Scooters in 2024 कौन से हैं और आपके हिसाब से कौन सा बेस्ट होने वाला है हमने यहां पर पांच स्कूटर की तुलना की उनके फीचर्स कीमत के बारे में आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा।

Share This Article
Hi, My name is Atif. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. My niches are in Entertainments, Technologies and Business. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..
Leave a comment