Top 5 Upcoming Bollywood Movies in February 2024: जनवरी में bollywood के तरफ से 3 फिल्मे रिलीज़ हुई थी लेकिन देखा जाये तो एक भी फिल्म indian बॉक्स ऑफिस पर सफल नही हुई है। पंकज त्रिपाठी की फिल्म मैं अटल हूँ actor का फिश भी रिकवर नही कर पाई थी वही कटरीना कैफ की Merry Christmas पूरी तरह से फ्लॉप हो गयी है। Hrithik Roshan की फाइटर भी बॉक्स ओफ्फी पर क्रेश होती हुई नजर आ रही है तो जनवरी का महिना bollywood के लिए कुछ खास नही गया है अब देखते है 2024 में क्या होता है।
Top 5 Upcoming Bollywood Movies in February 2024
फरवरी 2024 में कई बड़ी फिल्म तो नही आ रही है लेकिन कुछ intresting फिल्म आ रही है जिस आप सब को जरुर देखना चाहिए । तो चलिए जानते है bollywood की 5 फिल्मो के बारे में जो फ़रवरी में रिलीज़ होगी।
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya (तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया)

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya फिल्म है। शाहिद कपूर और कृति सैनन की ये फिल्म एक Sci-Fi कॉमेडी फिल्म होगी जिसकी कहानी एक रोबोट के इरध गिरध घुमती हुई नजर आएगी एक आदमी को एक रोबोट लड़की से प्यार हो जाता है और वो उस रोबोट को अपनी फॅमिली के पास ले जाता है लेकिन उसके फॅमिली को नही पता है की वो लड़की एक रोबोट है इस फिल्म में क्या कुछ होगा बड़ी ही कॉमेडी के साथ देखने को मिलेगा। ट्रेलर भी काफी अच्छा है तो उम्मीद है फिल्म भी अच्छी होगी। शाहिद कपूर और कृति सैनन कीस फिल्म को अमित जोशी, अराधना साह ने डायरेक्ट किया है और ये फिल 9 फ़रवरी को सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी।
Crakk (क्रैक)

Crakk एक action थ्रिलर फिल्म है जिसे Aditya Datt ने डायरेक्ट किया है। Aditya Datt वही director है जिसने Table no 21 को डायरेक्ट किया था। और Crakk के teaser को देख कर लग रहा है हमे उसी तरह की कहानी देखने को मिलेगी। पर teaser के हिसाब से इसके खेल काफी खतरनाक होंगे जिसमे आप हरे तो आपकी जान भी जा सकती है।अब कैसे Vidyut Jammwal इस खेल में सामिल होता है और इस खेल की दुनिया में उसे क्या क्या करना होता है ये हमे फिल्म दखने पर ही पता चलेगा। ये फिल्म 23 फरवरी को सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी।
Article 370

जैसा फिल्म का नाम है वैसे ही इस फिल्म की कहानी Article 370 के उपर होगी । ट्रेलर में Yami Gautam कश्मीर Article 370 और वहा के politics के बारे में बात करती है। Article 370 से पहले कश्मीर और वहा की politics में क्या क्या होता था और कैसे indian government हेंडल करती थी ये हमे आगे इस फिल्म में देखने को मिलेगा। Yami Gautam की ये फिल्म 23 फ़रवरी को सिनेमाघरो में रिलीज़ होगी।
Bhakshak (भक्षक)

Shah Rukh Khan के production house में बनी Bhumi Pednekar की ये फिल्म एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसे Pulkit ने डायरेक्ट किया है Bhumi Pednekar फिल्म की लीड रोल में है जो इस फिल्म में एक रेपोतेर के रोल में नजर आयेंगी।
फिल्म की कहानी मुजफ्फरपुर सेंटर केस के उपर base होगी जहा पर हम देखेंगे एक रिपोर्टर अपनी जान की बजी लगा कर एक सेंट्रल होम में जाकर बचियो के साथ हो रहे दुस्करम के खिलाफ आवाज़ उठती है अब इस जाच में उसके साथ क्या क्या होता है और कैसे इस कांड को वो सबके सामने ले आती है। ये हमे आगे इस फिल्म में देखने को मिलेगा। ये फिल्म 9 फ़रवरी को netflix पर रिलीज़ होगी।
Mirg (मिर्ग)

मिर्ग नाम की एक action ड्रामा फिल्म आ रही है जिसमे bollywood के कुछ जाने मने actor नाराज आयेंगे जिसमे आप राज बब्बर, Anup Soni और Satish Kaushik को दखने वाले है। कहानी की बात करे तो कहानी राज बब्बर की इरध गिरघ घुमती हुईनजर आएगी जिसमे राज बब्बर एक नेता के रोल में नजर आयेंगे। political ड्रामा के साथ इस फिल्म में कुछ आपसी रंजित देखने को मिलगी। मिर्ग फिल्म 9 फरवरी को सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी।
इन्हें भी पढ़े :-
- Panchayat 3 OTT Release Date: जितेंद्र कुमार की पंचायत 3 इस दिन होगी ओटीटी पर रिलीज, नोट कर ले रिलीज़ की तारीख
- Upcoming South Indian Movies in February 2024: फरवरी में बजेगा साउथ फिल्मो का डंका, रिलीज़ होगी ये बड़ी 5 फिल्मे
- Shaitaan Teaser Out: शैतान’ फिल्म का रौंगटे खड़े कर देने वाला टीजर हो गया रिलीज, अजय ज्योतिका फंसे माधवन की शैतानी चाल में!
Conclusion ( निष्कर्ष )
इस आर्टिकल के माध्यम से Top 5 Upcoming Bollywood Movies in February 2024 के बारे में बताया गया है। अगर ये पोस्ट की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो मे share करे और हमे सपोर्ट करे। और ऐसे ही फिल्मी जगत की तमाम खबरों के बारे मे जानने के लिए हमसे जुड़े रहे।