Top 5 Best Hollywood Superhero Movies in 2023: 2023 Superhero के लिए बहुत अच्छा था अगर हम इंडियन fans की बात करे तो हमें DC और marvel के अलावा किसीकी की भी फिल्म उतनी पसंद नही आती है। क्युकी DC और marvel की फिल्मे हम काफी time से देखते आ रह है और उन फिल्मो से हमारा एक अलग ही लगाव है। 2023 में total 8 फिल्मे release हुई थी और आज के इस पोस्ट में हम Top 5 Best Hollywood Superhero Movies in 2023 के बारे में बात करेंगे।
Top 5 Best Hollywood Superhero Movies in 2023
2023 में हमे करीब 11 फिल्मे देखने को मिली थी अगर marvel और DC की बात करे तो marvel की 4 फिल्मे release हुई थी वही DC की 4 फिल्मे release हुई थी और बाकी इंडस्ट्री की भी 3 फिल्मे रिलीज़ हुई थी। बाकि इंडस्ट्री के फिल्मो का कोई मतलब नही है क्यों की वो animated फिल्मे थी और लोग उन फिल्मो को ज्यादा तर लोग नही जानते है।आइये इन सभी फिल्मो के बारे में विस्तार से बात करे और इनके cast, director, production के बारे में देखे..
5). Aquaman and the Lost Kingdom (एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम)
Top 5 Best Hollywood Superhero Movies in 2023 के लिस्ट में 5वे स्थान पर एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम फिल्म है। वैसे तो (एक्वामैन 2 में ज्यादा कुछ नही था लेकिन इसके visual action सीन को देख कर काफी अच्छा लगा था साथ ही Jason Momoa एक्वामैन के रोल को play किया है वो एक पिता एक भाई और एक राजा के रोल में काफीअच्छा लगे है। कहानी काफी simple है जहा हम देखते है एक विलन (एक्वामैन के पीछे पड़ा है और वो Atlantis के साथ अब वो पूरी दुनिया को ख़तम करना चाहता है कहानी में ज्यादा कुछ नही है लकिन ये फिल्म अपने visual और एक अलग तरह के सिनेमा के लिए हमे आनेवाले काफी time तक याद रहेगी। जैसा की ये DC की आखरी फिल्म है तो सायद हमे इस तरह की superhero फिल्म देखने को नही मिलेंगी जिसमे हमे पानी क अन्दर की दुनिया को इस तरह से दिखाया जायेगा ये ठीक ठाक फिल्म है जिसे imdb पर 6 rating मिली है
4). Ant-Man and the Wasp: Quantumania (एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटुमेनिया)
Top 5 Best Hollywood Superhero Movies in 2023 के लिस्ट में चवथे स्थान पर एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटुमेनिया फिल्म है। जैसा की आजकल superhero अपनी कहानियो के वज़ह से मर खा रही है तो इस फिल्म की कहानी भी उतनी खास नही लगी थी लेकिन Quantumania की दुनिया उसकी visual और Kang का presentations उसका power और उसके आर्मी को देख कर काफी अच लगा था। जिस ततरह से यहाँ पर Kang को दिखाया गया था उसी से पता चल गया था ये विलन कितना खतरनाक होगा लेकिन कहानी लोगो को ज्यादा पसंद नही आई थी ज्यादा कुछ नही है लेकिन आप एक बार तो जरुर देख सकते है। इस फिल्म को imdb पर 6.1 की rating मिली है।
3). The Flash (द फ़्लैश)
Top 5 Best Hollywood Superhero Movies in 2023 के लिस्ट में तीसरे स्थान पर द फ़्लैश फिल्म है। द फ़्लैश में हमे एक superhero time traveling फिल्म देखने को मिलती है फ़्लैश एक गलती को सही करने के लिए time travel करता है लेकिन उस time travel के वज़ह से काफी चीज़े बिगड़ जाती है । यहाँ पर फ़्लैश के साथ Batman, General Zod और Supergirl को भी दिखाया गया है और साथ में General Zod को दुबारा देख कर Superman की पुरानी याद ताज़ा हो जाएँगी। एक्शन के साथ इस फिल्म में थोड़ी बहुत कॉमेडी भी है जो काफी अच्छी लगती है ये फिल्म काफी अच्छी है जिसे imdb पर 6.7 की rating मिली है।
2). Guardians of the Galaxy Vol.3 ('गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3)
Top 5 Best Hollywood Superhero Movies in 2023 के लिस्ट में तीसरे स्थान पर गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3 फिल्म है। 2023 की सबसे अच्छी फिल्मो में से एक गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3 को काफी पसंद किया गया था वैसे तो फिल्म में गार्डियंस की पूरी टीम है लेकिन इस फिल्म की मैंन कहानी Rocket की इरध गिरध बुनी गयी है।Rocket का पास्ट क्या है कौन है जो Rocket को पकड़ना चाहता है और कैसे गार्डियंस की टीम मिल कर Rocket को बचाते है ये हमे इस फिल्म में दिखाया गया है।कहानी काफी emotional है जहा पर Rocket के पास्ट को देख कर रोंगटे खड़े हो गये थे।जैसा की गार्डियंस की टीम है तो इस फिल्म में काफी कॉमेडी देखने को मिलती है अच्छी फिल्म है जिसे अभी imdb पर 7.9 की rating मिली हुई है।
1). Spider-Man: Across the Spider-Verse(स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स)
Top 5 Best Hollywood Superhero Movies in 2023 के लिस्ट में तीसरे स्थान पर स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स फिल्म है। sony marvel की animated सुपर हीरो फिल्म अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म की कहानी Miles morales की इरध गिरध घुमती है जहा हम दखते है Miles morales पवित्र प्रभाकर की मदद करने से एक बड़ी मुसीबत में फस जाता है और लगभर सरे spiderman उसके पीछे पड़ जाते है इतने सारे spiderman है की उन्हें देख कर समझ नही आता है की इतने स्पाइडर-मैन कहा से आये है । कहानीकाफी अच्छी लगी थी और साथ मेंइसका animation भी काफी अच्छा लगा था ।
ये 2023 की सबसे अच्छी फिल्म सुपर हीरो फिल्म है जिसे imdb पर 8.6 की rating मिली है अगर अपने नही देखा है तो ये फिल्म आपको जरुर देखनी चाहिए।
इन्हें भी पढ़े :-
- Top 5 web series: 2023 में OTT पर रहा इन धुरंधरों का सबसे अधिक बोलबाला, गलती से भी देखने बैठ गए, तो पूरा एपिसोड देखे बिना नहीं उठ पाएंगे
- साल 2024 में Ajay Devgn की 5 blockbuster फिल्मो का हुआ ऐलान, Box Office पर धूम मचाने को हैं तैयार.
- Captain Miller Box Office Collection: ‘कैप्टन मिलर’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कर रही है कमाई . जानिए बॉक्स ऑफिस पर कितने कमाए करोड़ !
Conclusion (निष्कर्ष )
इस आर्टिकल के माध्यम से Top 5 Best Hollywood Superhero Movies in 2023 के बारे बताया गया है। अगर ये पोस्ट की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो मे share करे और हमे सपोर्ट करे।और ऐसे ही फिल्मी जगत की तमाम खबरों के बारे मे जानने के लिए हमसे जुड़े रहे।