Tiger 3 OTT release :
स्वागत है आपका हमारे एक नए बॉलीवुड रेलेटेड आर्टिक्ल मे जहा हम लोग बात करेंगे सलमान खान और कैटरीना कैफ के blockbuster फिल्म Tiger 3 OTT release डेट के बारे मे। जैसा की हम सबको मालूम है Tiger 3 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरजस्त प्रदर्शन किया है और इस फिल्म को दर्शको द्वया बहुत ही प्यार और प्रशंशा मिला है। दर्शको के इसी प्यार के बदौलत फिल्म के डाइरेक्टर ने Tiger 3 OTT release करने का announcement किया है। आज के इस article मे हम बात करेंगे की 2023 की Blockbuster फिल्म Tiger 3 कब और कौन से OTT प्लेटेफ़ोर्म पर रिलीज होने वाला है।
Tiger 3 : बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
जैसा की आप सबको मालूम है tiger 3 इस साल बॉलीवुड मे धमाकेदार प्रदर्शन किया है और फिल्म मे सलमान और कैटरीना के रोल को काफी पसंद किया जा रहा है वही फिल्म मे इमरान हासमी भी विलेन का रोल करते दिख रहे हैं। फिल्म के story की बात करे तो पिछले दोनों पार्ट्स के जैसे ही इसमे भी पाकिस्तान से रिलेटेड खुफिया अजेंसी के बारे मे दिखाया गया है।
फिल्म अभी तक across the world 450 करोड़ तक की कमाई कर चुका है वही केवल भारत मे 300 करोड़ पार की कमाई हो चुकी है।
कब और किस OTT प्लेटफॉर्म पर होगा रिलीज़
फिल्म के प्रदर्शन के नज़रिये देखे तो यह फिल्म दर्शको के काफी नजदीक रही और काफी प्यार भी मिला। इसी वजह से फिल्म के डाइरेक्टर Maneesh Sharma ने ये announce किया है जल्द से जल्द Tiger 3 OTT release पर रिलीज कर दी जाएगी। इस खबर को सुनने क बाद से दर्शको मे काफी उत्साह बढ़ गया है।
हांला की ऐसा कोई ठोस सबूत अभी सामने नही आया की कब यह फिल्म रिलीज होगी लेकिन बताया जा रहा है की फरवरी मे यह फिल्म Amazon Prime Video पर रिलीज की जाएगी।
फिल्म की कास्ट और रिवियू
दोस्तो अगर इस फिल्म की कास्ट की बात करे तो तो सलमान खान लीड रोल मे नज़र आ रहे हैं वही कैटरीना कैफ लीड एक्ट्रेस का रोल अदा कर रही हैं। वही इमरान हाशमी विल्लेन की मुख्य भूमिका मे नज़र आ रहे हैं। सहायक रोल मे भी आशुतोष राणा, कुमुद मिश्रा अनुप्रिया इत्यादि नज़र आ रहे हैं।

अगर हम इस फिल्म के review की बात करे तो दोस्तो इस फिल्म को दर्शको द्वारा काफी प्यार मिला और बॉक्स ऑफिस मे बहुत ही धमाके दार प्रदर्शन भी किया। अगर हम फिल्म की ओवरआल कमाई की बात करे तो 450 करोड़ से भी ज्यादा कमाई कर चुकी है और केवल भारत से ही 300 करोड़ के पार की कमाई की है।
अभी इस फिल्म को रिलीज हुए 22 दिन हुए है लेकिन अभी से Tiger 3 OTT release पर चर्चा शुरू होनी चालू हो गयी है। खबरों के मुताबिक यह फिल्म 3 महीने के अंदर ही Amazon Prime Video पर रिलीज होने की तैयारी कर रही है।
Tiger 3 मे Shahrukh Khan की एंट्री
फिल्म मे एक लम्हे के लिए जब शाहरुख की एंट्री होती है सबका जोश आसमान पर चला जाता है। शाहरुख खान का रोल tiger 3 मे तकरीबन 15-20 तक है। वो सलमान खान के साथ fighting सीन मे अपने बेबाक अंदाज़ मे नज़र आ रहे हैं। शाहरुख खान की इस एंट्री से सिनेमा मे बैठे सारे दर्शको मे एकदम से उत्साह आ जाता है और सीटियो की आवाज से सिनेमा गूंज जाता है।
इमरान हाशमी : विल्लन और पाकिस्तानी एजेंट
Maneesh Sharma के under मे direct Tiger 3 मे इमरान हाशमी को मुख्य विल्लन का रोल अदा कर रहे हैं। हांला की इमरान हाशमी को हम ऐसे रोल मे बहुत कम ही देखने को मिलता है लेकिन इस फिल्म मे इनके नेगेटिव रोल को भी दर्शको द्वारा काफी प्यार दिया है। इमरान हाशमी अपने एक्टिंग और killer लूक के बदौलत tiger 3 मे भी सुर्ख़ियो मे रहे और उनको अपने fans से काफी प्यार भी बटोरा
Conclusion (निष्कर्ष )
इस आर्टिकल के माध्यम से Tiger 3 OTT Release Date के बारे बताया गया है। अगर ये पोस्ट की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो मे share करे और हमे सपोर्ट करे। और ऐसे ही फिल्मी जगत की तमाम खबरों के बारे मे जानने के लिए हमसे जुड़े रहे।