आखिरकार अदा शर्मा की ‘द केरला स्टोरी’ 10 महीने के बाद अब ओटीटी पर मचाएगी धमाल, जानें कब-कहां होगी स्ट्रीम

Arbaj Alam
6 Min Read
The Kerala Story OTT Release Date

The Kerala Story OTT Release Date: अदा शर्मा की फिल्म फिल्म द केरला स्टोरी साल 2023 की सबसे बहतरीन फिल्मों में से एक थी है।द केरला स्टोरी फिल्म के जरिए अदा शर्मा ने सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। और अच्छी खासी कमाई भी की थी। बात करे तो कमाई के मामले में भी बॉक्स ऑफिस पर द केरल स्टोरी ने अपनी छाप छोड़ और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म का 1st डे कलेक्शन काफी कम हुआ था। लेकिन धीरे धीरे लोग इस फिल्म को दखने लगे और लोगो को ये फिल्म पसंद आने लगी थी और यही करना है की ये फिल्म 2023 की blockbuster फिल्मो में से एक थी। आइये The Kerala Story OTT Release Date

The Kerala Story OTT Release Date

The Kerala Story OTT Release Date
The Kerala Story OTT Release Date

अदा शर्मा की फिल्म द केरला स्टोरी फिल्म रिलीज होते ही कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन गई थी। अदा शर्मा की द केरला स्टोरी कंट्रोवर्सी में रहने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर blockbuster साबित हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करने के बाद फिल्म के ओटीटी रिलीज का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। द केरला स्टोरी फिल्म को रिलीज हुए 10 महीने से ज्यादा का समय हो गया था लेकिन फिल्म को ओटीटी पर रिलीज नहीं किया जा रहा था। अब आखिरकार 9 महीने के इंतजार के बाद द केरला स्टोरी ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है।

अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर द केरला स्टोरी के पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को सरप्राइज कर दिया है। अदा ने द केरला स्टोरी फिल्म की ओटीटी रिलीज का प्रोमो शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा फाइनली सरप्राइज सबसे प्रतीक्षित फिल्म जल्द ही जी5 पर आ रही है। द केरला स्टोरी का प्रीमियर 16 फरवरी को जी5 पर होगा।

एक्साइटेड हो गये फैंस

अदा शर्मा का पोस्ट देखने के बाद फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए हैं। उन्हें अब फिल्म के रिलीज होने का इंतजार नहीं कर पा रहा है। अदा शर्मा के पोस्ट पर एक फैन ने लिखा- आपको ये फिल्म कैसे मिली अदा.. मतलब कैसे आप तक पहुंची. वहीं एक ने लिखा- द केरला स्टोरी 5 बार देखा हूं. एक ने लिखा की बेसब्री से इंतजार था।

The Kerala Story OTT Release Date
The Kerala Story OTT Release Date

फिल्म द केरला स्टोरी की बात करें तो इस फिल्म में अदा शर्मा के साथ योगिता बिहानी, सोनिया बलानी, सिद्धि इदाही और देवदर्शिनी लीड रोल में नजर आए थी। केरला स्टोरी फिल्म को सुदीप्तो सेन और विपुल अमृतलाल शाह ने डायरेक्ट किया था। द केरला स्टोरी फिल्म के बाद सुदीप्तो सेन और विपुल अमृतलाल शाह ने एक बार फिर एक साथ काम किया है। इन दोनों director के फिल्म बस्तर में अदा शर्मा ने एक बार फिर काम किया है। बस्तर: द नक्सल स्टोरी का टीजर कुछ महीने पहले में रिलीज हुआ था। टीजर देखने के बाद लोगो ने बहुत तारीफ हो रही है। और इस फिल्म का भी बेसब्री से wait कर रहे है लोग

The Kerala Story बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की

The Kerala Story OTT Release Date
The Kerala Story OTT Release Date

अदा शर्मा की फिल्म द केरला स्टोरी कम बजट में बनने के बोजुद भी बॉक्स ऑफिस से लेकर वर्ल्डवाइड तक कमाई के मामले में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार इंडिया में अदा शर्मा की फिल्म द केरला स्टोरी ने नेट 242 करोड़ का कमाई किया, जबकि दुनियाभर में द केरल स्टोरी करीब 304 करोड़ का कमाई करने में कामयाब रही है।

Conclusion ( निष्कर्ष )

इस आर्टिकल के माध्यम से The Kerala Story OTT Release Date के बारे में बताया गया है। अगर ये पोस्ट की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो मे share करे और हमे सपोर्ट करे। और ऐसे ही फिल्मी जगत की तमाम खबरों के बारे मे जानने के लिए हमसे जुड़े रहे।

Share This Article
Hi, My Name is Arbaj Alam. Im a content writer working with TruelyIndia.com. Keep touch with us we are trying to spread basic knowledge as a website content. Please show support and share our posts .
Leave a comment