Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Review: आज के टाइम में मोहब्बत प्यार इश्क के मतलब बदल ही गए हैं। पहले के जमाने में किसी के जिंदगी में दिल कभी कबार टुटा करता था। लेकिन आजकल हफ्ते में कई बार भी दिल टूट जाता है। ऐसे में ये फिल्म क्या ये जाहिर करती है कि क्या रोबोट इंसानों से बेहतर मोहब्बत कर सकते हैं। क्या रोबोट पर इंसान से ज्यााद भरोसा किया जा सकता हैं। वैलेंटाइन डे के मौके पर आई ये फिल्म प्यार का एक अलग रंग दिखाती है और एंटरटेन भी करती हैं। तो आइये तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया फिल्म के बारे में अच्छे से जाने।
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Review
तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। मूवी के एहम रोल में शाहिद कपूर, कृति सेनन, धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म को डायरेक्ट अमित जोशी और आराधना शाह ने किया है।

कृति सेनन को लंबे समय से एक अच्छी फिल्म हिट होने का इंतजार है। लेकिन लंबे समय से वह फिल्में तो कर रही हैं लेकिन कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नही कर पा रही है। और शाहिद कपूर को भी कबीर सिंह के बाद कोई हिट फिल्म होने का इंतजार कर रहे है। ओ आइए जानते हैं तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म के बारे में आखिर कैसी है ये फिल्म।
फिल्म की कहानी कैसी है?

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya फिल्म एक रोबोटिक इंजीनियर की कहानी है। जिसको सादी करने में कोई दिल चस्बी नही है। क्योंकि उस इंजीनियर कोई भी लड़की अच्छी नहीं लगती है लेकिन फिर उस इंजीनियर को प्यार हो जाता है एक सिफरा नामक एक रोबोट से यानि कृति सेनन से, और उसे रोबोट से प्यार कैसे होता है। फिर क्या क्या होता है जब वो उसे अपने परिवार से मिलवाता है तब क्या होता है और ये रोबोटिक इश्क क्या रंग लाती है। ये सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखना पड़ेगा।
रोबोटिक इश्क कैसी है फिल्म

शाहिद कपूर की इस फिल्म की शुरुआत कुछ खास नही होता है। शुरू में लगता है कि इस फिल्म में क्या क्या ही चल रहा है। फिल्म ये बोर करने करती है लेकिन इंटरवल तक आते आते इस फिल्म का असली मुद्दा आमने आता है जब एक रोबोट यानि कृति सेनन को शाहिद कपूर अपने परिवार से मिलाता हैं। और वहीं से असली कहानी शुरू होती है और सेकेंड हाफ में फिल्म फुल एंटरटेन करती है। सेकेंड हाफ दखने के बाद ही लगता है कि ये फिल्म देखने लायक है।

फिल्म के फर्स्ट हाफ में कहानी को बिल्ड किया गया है और दुसरे हाफ में स्टोरी अपने पलोट पर आती है। इस फिल्म को और छोटा किया जा सकता था। जब कृति सेनन शाहिद कपूर के परिवार से मिलती हैं तो वो सब सीन बहुत entertainner हैं। जो की आपको खूब एंटरटेन करेंगे। फिल्म एक मैसेज भी देती है कि रोबोट इंसानों से बेहतर प्यार करत सकते हैं। इस फिल्म के क्लाइमैक्स में एक सरप्राइज है और इस फिल्म की एंडिंग को दिलचस्प बनाने की कोशिश की गई है।
फिल्म के एक्टर की एक्टिंग कैसी लगी?
शाहिद कपूर ने काफी अच्छी acting की हुई है। वो जब जब स्क्रीन पर आते है तब धूम मचा देते हैं। कृति सेनन इस फिल्म की जान हैं। कृति ने रोबोट के किरदार में काफी अच्छा acting किया है। ऐसा कुछ कृति ने पहले नहीं किया था। ये फिल्म एक तरह से कृति के ही इर्द गिर्द घूमती हुई नजर आती है औऱ कृति ने इस कैरेक्टर को पुरे दिलो जान से निभाया है।

धर्मेंद्र सिंह को स्क्रीन पर देखकर अच्छा लगा लेकिन उनके किरदार को थोड़ा और ज्यादा देने की जरूरत थी। इस उम्र में अगर धर्मेंद्र सिंह एक्टिंग कर रहे हैं तो यही बहुत बड़ी बात है वैसे और भी कलाकार इस फिल्म में है जिन्होने अपनी किरदार बखूभी निभाया है।
फिल्म के डायरेक्शन कैसी है?

अमित जोशी और अराधना साह ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म के फर्स्ट हाफ को और बेहतर करने की जरूरत था। लेकिन फिल्म पर उनकी पकड़ सेकेंड हाफ में जाकर जा कर बनती है। इस फिल्म की कहानी और सब्जेक्ट मजेदार हैं लेकिन कुछ और मजेदार सीन डाले जाते तो फिल्म और अच्छी लगती है। वैसे फिल्म अच्छी है ये फिल्म आपको जरुर देखना चाहिए।
इन्हें भी पढ़े :-
- विदेशी सड़कों से लेकर मुंबई की लोकल तक दिखेंगा विद्युत जामवाल का एक्शन, रौंगटे खड़े कर देनेवाला है ‘क्रैक का ट्रेलर
- फिल्म आर्टिकल 370 का ट्रेलर ‘पूरा कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और रहेगा’!,इसी ललकार के साथ हुआ रिलीज़!
- आखिरकार अदा शर्मा की ‘द केरला स्टोरी’ 10 महीने के बाद अब ओटीटी पर मचाएगी धमाल, जानें कब-कहां होगी स्ट्रीम
Conclusion ( निष्कर्ष )
इस आर्टिकल के माध्यम से Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Review के बारे में बताया गया है। अगर ये पोस्ट की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो मे share करे और हमे सपोर्ट करे। और ऐसे ही फिल्मी जगत की तमाम खबरों के बारे मे जानने के लिए हमसे जुड़े रहे।