Tata Nexon CNG Launch Date In India & Price: पिछले कुछ सालो से Tata के कार्स सबको पसंद आने लगे हैं। यही कारण है की आज की डेट मे Tata की सभी कारे बिलकुल ही highly demanded कार बन के रह गयी है भारत मे। Tata Nexon CNG की बात करे तो यह Nexon कार भारत मे बहुत ही लोकप्रिय है। Tata बहुत ही जल्द इस कार के 4 अलग अलग फ्युल ऑप्शन लॉंच होने को तैयार है। ट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक और CNG यानी चार अलग-अलग फ्यूल ऑप्शन लॉंच कर के देश की इकलौती कार बन जाएगी जो ये 4 ऑप्शन के साथ लॉंच हुई है।
Maruti और Hundai जैसे ब्रांड के के बाद Tata ने भी अब बहुत बड़े पैमाने पर features देना चालू कर दिया है। Febuary के शुरुवात मे होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (2024) में Tata Nexon को Showcase किया जाएगा।
यह सारे प्लान के साथ यह कार इसी साल मे ही लॉंच किया जाएगा और साथ ही साथ यह देश की इकलौती ऐसी कार होगी जो Petrol, Diesel, Electric और CNG सहित चार अलग-अलग फ्यूल ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध करायी जाएगी.
यह इस लिए भी ज्यादा सुर्ख़ियो मे है की इसमे बहुत ही बेहतरीन तरीके से बूट स्पेस देखने को मिल रहा है। Tata Nexon CNG का लूक अँड फील इसके पुराने वेरियंट Tata Nexon के ICE से थोड़ा मिलता जुलता है। सबसे खास बात ये की इस कार के निचले Boot Space मे दो CNG सिलेंडर देरखने का पर्याप्त जगह दिया जया हौ । आज के इस आर्टिकल मे हम Tata Nexon CNG से जुड़ी हुई तमाम बीज़ो पर बिस्तार से बात करेंगे जैसे Tata Nexon CNG Launch Date In India और साथ ही Tata Nexon CNG Price In India के बारे में जानते है।

Tata Nexon CNG Launch Date In India
यह कार को फरवरी के पहले सप्ताह में होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो (2024) में Showcase किया जाएगा। लेकिन Tata के तरफ से Tata Nexon CNG Launch Date In India का कोई official date रिलीज नही किया गया है। यही वजह से है भारतीय मूल के लोगो मे इस कार को लेके काफी उत्साह और जुनून भरा हुआ है। लेकिन फिर भी कुछ सोर्स के मुताबिक यह कार Tata द्वारा यह कार 2024 के मध्य मे लॉंच आकर दिया जाएगा।
Tata Nexon CNG Specifications
Car Name | Tata Nexon CNG |
Category | Compact SUV |
Tata Nexon CNG Launch Date | June 2024 To July 2024 (Expected) |
Tata Nexon CNG Price | 8 Lakh To 9 Lakh Rupees (Expected) |
Features | Touchscreen Infotainment System, Automatic Climate Control, Cruise Control |
Engine | 1.2L Turbo Petrol CNG (expected) |
Safety Features | Dual Airbags, ABS, EBD, Corner Stability Control |
Tata Nexon CNG Fuel
Tata का यह Nexon 4 fuel के तहद लॉंच होने को तैयार है जिसमे हमे Petrol, Diesel, Electric और CNG feul सिस्टम देखने को मिलेगी और यह भारत की एकलौती ऐसी कार होगी जिसमे ये चारो ऑप्शन मौजूद रहेंगे। चुकी Tata की सभी कार अपने दमदार लूक और बोल्ड के लिए मार्केट मे बहुत ही मशहूर है और ठीक वैसा ही Tata Nexon CNG के लिए भी उम्मीद लगाई जा रही है।
Tata Nexon CNG Features
Tata Nexon CNG के features की बात करे तो इसमे Touchscreen Infotainment System, Automatic Climate Control, Cruise Control जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल रहा है। वहीं इस कार के कुछ महतवपूर्ण Safety Features की बात करें तो हमें Dual Airbags,Corner Stability Control, ABS, EBD जैसे कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल सकता है।

Tata Nexon CNG Price In India (Expected)
Tata की अधिकांश गाड़िया बिलकुल है affordable price रहती है, ठीक वैसा ही Tata Nexon CNG को भी माना जा रहा है की इसकी ही कीमत आम लोगो के हिसाब से ही होगी। वैसे तो Tata Car offical के तरफ से कोई पुख्ता प्राइस नहीं आया है पर ऐसा माना जा रहा है की इसका भी प्राइस 8 लाख से लेकर 10 लाख के बिच मे ही रहने वाला है।
इन्हें भी पढ़े :-
Conclusion (निष्कर्ष)
आशा करते हैं, आप सभी को Tata Nexon CNG Launch Date In India & Price से संबंधित जो भी जानकारी लेनी होगी, वो सारी चीजे लगभग जान चुके होंगे। ऐसे ही अन्य बजेट से संबन्धित जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए और अपने दोस्तों को यह जानकारी जरूर साझा करें। तब तक के लिए आप अपना ध्यान रखिए।