Swatantrya Veer Savarkar Trailer: अखंड भारत बनाने की हुंकार, वीर सावरकर के रूप मे हुआ रणदीप हुडा का दमदार अवतार, ट्रेलर हुआ रिलीज..

Atif Hashmi
6 Min Read
Swatantrya Veer Savarkar Trailer

Swatantrya Veer Savarkar Trailer: भारत के आज़ादी के इतिहास मे माना जाता है की वीर सावरकर का एक बहुत ही अहम भूमिका रही। देश को आज़ाद कराने से लेकर इस देश को अखंड भारत का हिस्सा बनाने तक उन्होने पुरजोर कोशिस किया। फिल्म के ट्रेलर मे ऐसा प्रतीत होता है की उनके दौर के सारे बड़े लीडर जैसे महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू और भी बड़े बड़े नेता उनके सारे बातों से इत्तेफाक नहीं रखते हैं।

आज के इस आर्टिकल मे हम बात कर रहे हैं हाल ही मे रिलीज हुई रणदीप हुडा की फिल्म Swatantrya Veer Savarkar Trailer जो की वीर सावरकर के जिंदगी पर आधारित है। इस आर्टिकल मे हम बात करेंगे इस फिल्म से जुड़ी सारे बिंदुओ पर जैसे Swatantrya Veer Savarkar Release Date, Swatantrya Veer Savarkar Cast, Swatantrya Veer Savarkar Direction and Production के बारे मे।

Swatantrya Veer Savarkar Trailer

अभी कुछ महीने पहले जब फिल्म की टीजर रिलीज की गयी थी तो सारे लोगो मे इस फिल्म को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साह और जुनून भर गया था की इस फिल्म कौन सी डेट को रिलीज होगी। दिनांक 4 मार्च को Zee Studio के YouTube Channel द्वारा इसका धमाकेदार ट्रेलर लॉंच किया गया जो काफी सराहनीय है। रणदीप हुडा इस फिल्म मे अपने बेहतरीन लूक और अपने तगड़े एक्टिंग से सबको अपने तरफ मोहित कर रहे हैं।

Swatantrya Veer Savarkar Trailer
Swatantrya Veer Savarkar Trailer

Swatantrya Veer Savarkar Trailer मे दिखाया गया की कैसे सावरकर ने अग्रेज़ों से लड़ने के लिए अपने दम पर अपनी खुद की फौज तैयार की और देश को आज़ाद करने के लिए उन्होने कड़ी मेहनत किया। ट्रेलर के शुरुवात मे ही वीर सावरकर कहते हैं की “हम सबने पढ़ा है कि भारत को आजादी अहिंसा से ही मिली है। यह वो कहानी नहीं है”। फिल्म मे रणदीप हुडा का ये अवतार काफी सराहनीय है, ट्रेलर मे दिखाया गया है कैसे उनपर अंग्रेज़ो के द्वारा अत्याचार हो रहा है, उनको पीटा जा रहा है, जेल भेजा जा रहा है और इन संघर्ष के दौरान उनको 2 बार की काला पानी की जेल भी हुई।

तगड़ा है रणदीप-अंकिता की जोड़ी

ट्रेलर मे देख सकते हैं कैसे रणदीप हुडा पर अंग्रेज़ो के जुल्म और अत्याचार किया जा रहा है, वही फिल्म मे उनके बीवी की रोल अदा करने वाली अंकिता ने भी बेहतर एक्टिंग से सबका दिल जीत रही है। रणदीप और अंकिता पहली बात किसी फिल्म मे एक साथ काम कर रहे हैं लेकिन फिल्म मे इन दोनों की चेमेस्ट्री काफी पसंद की जा रही है। रणदीप हुआ का यह वीर सावरकर वाले लूक के काफी फिटनेस भी बनाया है और साथ मे जवानी से लेकर बुढ़ापे तक का अलग अलग रोल भी अदा किया है। वाकई मे उनकी एक्टिंग मे दम जो की रिलीज के पर्दे पर सबको नज़र वाली है।

Swatantrya Veer Savarkar Cast
Swatantrya Veer Savarkar Cast

Swatantrya Veer Savarkar Cast

इस फिल्म मे रणदीप हुदा वीर सावरकर के किरदार मे नज़र आने वाले हैं वही इनके साथ मे अंकिता लोखण्डे इनके धर्म पत्नी का रोल निभा रही है। इसके अलावा दूसरे कास्ट की बात करे तो Amit Sial भी वीर सावरकर के साथ एक अहम रोल अदा कर रहे हैं।

22 मार्च को होगी रिलीज

यह फिल्म 22 मार्च को आपके करीबी सीनेमाघरों मे रिलीज कर दी जाएगी। रणदीप हुदा अंकिता की यह फिल्म पिछले काफी महीनो से चर्चा मे रही और दर्शोकों के द्वारा इसके रिलीज डेट का काफी इंतज़ार भी किया गया। लेकिन अब वो इंतज़ार खत्म हुआ और ट्रेलर लॉंच होने के बाद सबका इंतज़ार अब 22 मार्च का है।

Swatantrya Veer Savarkar Direction & Production

फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर के निर्देशित की बात करे तो रणदीप हुडा ही कर रहे हैं और इस प्रॉडक्शन की ज़िम्मेदारी आनंद पंडित, संदीप सिंह, सैम खान और योगेश राहर के द्वारा की जा रही है

Conclusion (निष्कर्ष)

आज किस आर्टिकल में हमने Swatantrya Veer Savarkar Trailer के बारे में जाना जो रणदीप हुदा और अंकिता की अपकमिंग मूवी को 22 मार्च को सिनेमा घरो में रिलीज कर जाएगी। इसके अलावा हमें इस फिल्म से जुड़ी हुई Swatantrya Veer Savarkar Release Date, Swatantrya Veer Savarkar Cast, Swatantrya Veer Savarkar Direction and Production के बारे मे भी विस्तार से बताया। अगर आपको यह आर्टिकल इनफॉर्मेटिव लगा हो तो अपने दोस्तों और करीबी के साथ शेयर कीजिए और ऐसे ही फिल्में जगत के आर्टिकल या न्यूज़ को जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।
धन्यवाद

Share This Article
Hi, My name is Atif. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. My niches are in Entertainments, Technologies and Business. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..
Leave a comment