Social Science 10th guide UP Board Exam 2024 | सामाजिक विज्ञान की perfect तैयारी ऐसे करे ज्यादा नंबर मिलेगा!

Abhinandan Prajapati
10 Min Read
Social Science 10th guide

यूपी बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित कर दी गई है और यह परीक्षाएं 22 फरवरी से लेकर 9 मार्च तक चलाई जाएगी और इन परीक्षाओं 12 दोनों में करने का उद्देश्य रखा गया है। Social Science 10th guide 

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के विद्यार्थियों कुल 2 महीने से ऊपर का समय बस बच गया है और इन दो महीना में आप सामाजिक विज्ञान की तैयारी को लेकर बहुत परेशान होंगे। क्योंकि ये विषय बहुत बड़ा होता है और बच्चे इसको बहुत ज्यादा टाइम नहीं दे पाते हैं  विज्ञान और गणित की  सवालों की अपेक्षा हम सामाजिक विज्ञान पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते। यदि आप सामाजिक विज्ञान को लेकर बहुत ज्यादा परेशान है तो परेशानी वाली बात इसमें कोई नहीं है आप हमारे द्वारा बताए गए टिप्स को अगर फॉलो करते हैं तो यकीन मानिए आपके जो नंबर है सामाजिक विज्ञान में वह सबसे ज्यादा आएंगे तो चलिए हम जानते हैं इसके बारे में।

Social Science 10th guide up board के लिए सबसे ज़रूरी बात -

आप सभी विद्यार्थियों से मेरा एक अनुरोध है कि आप जब भी किसी भी विषय की तैयारी कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको उसके पाठ्यक्रम यानी कि syllabus पर ध्यान देना होगा, क्योंकि बिना syllabus को पढ़े पाठ्यक्रम को पढ़े आप किसी भी विषय की तैयारी नहीं कर सकते हैं, तो सबसे पहले सामाजिक विज्ञान के पाठ्यक्रमों को आप अच्छे से पढ़िए की कौन से विषय और टॉपिक दिए गए हैं और उन विषयों को आप ध्यान में रखिए। इसी के द्वारा आप विषयों को अच्छे से पढ़कर इसकी तैयारी ठीक से कर सकते हैं।

Social Science 10th guide up board के लिए ध्यान देने योग्य बातें -

यदि आप सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास होना चाहते हैं सबसे पहली बात पाठ्यक्रम के बाद पिछले पांच वर्षों तक आए प्रश्नों को आप अपने पास अपने टेबल पर रखिए और तैयारी करते समय आप इसको बार-बार  देखिए  कि कौन से प्रश्न कितनी बार पूछे गए हैं और प्रश्नों के पूछने का तरीका क्या है यकीन मानिए यदि आप इसको फॉलो करते हैं तो आपके नंबर बहुत ही अच्छे आएंगे।

 

Social Science 10th guide

इसे भी पढ़ें –

UP Board Exam Date 2024

UPMSP Official 

  • सामाजिक विज्ञान की तैयारी में इतिहास, भूगोल विषय आर्थिक विकास ,लोकतांत्रिक ,राजनीतिक यह सारे विषय एक साथ समाहित होते हैं और विद्यार्थी इसमें बहुत ज्यादा डाउट होता है कि कौन से विषय को हम ज्यादा दिन तो चलिए हम जानते हैं। 
  • पिछले वर्षों के जो प्रश्न पत्र हैं उसमें जो बार-बार प्रश्न पूछे जाते हैं वह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि इतिहास एक ऐसा विषय है जो कभी बदलता नहीं बस प्रश्न को पूछने का जो तरीका होता है ,वह अलग होता है ।
  • सबसे पहले बहुविकल्पीय प्रश्न आते हैं इसे 4 से 5 दिन के समय में पूरा कर सकते है जिससे आपके जितने भी प्रश्न है वो तैयार हो जायेंगे और बार बार इसका रिवीजन करे।  (Social Science 10th guide)
  • जैसा कि मैंने बताया है आपको पाठ्यक्रम के बाद आपको पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को ध्यान देना है।अतिलघु ,लघु उत्तरी प्रश्न और दीर्घ प्रश्न होते है  इनमे से दीर्घ  के जितने भी प्रश्न पिछले वर्ष आए हैं उनको बार-बार देखें और उनको याद करने और समझने की कोशिश कीजिए ,दीर्घ उत्तरीय प्रश्न अगर आपके तैयार हो गए तो लघु प्रश्न अपने आप तैयार हो जाएंगे। केवल याद करना ही काफी नहीं होता है, आप इसको बार-बार रिवीजन भी करना है।
  • अति लघु प्रश्नों के लिए आपको हर एक पाठ का पढ़ते रहिए और उसको रिवीजन करते रहिए अगर आप एक दिन में एक पाठ खत्म करते हैं, तो परीक्षा आने से पहले आपकी सारी आपकी  अतिलघु प्रश्न तैयार होंगे।  (Social Science 10th guide)
  • महात्मा गांधी द्वारा चलाए गए जितने भी आंदोलन है यह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि हर वर्ष इसमें से प्रश्न पूछे जाते है।
  • सविनय अवज्ञा आंदोलन ,जलियांवाला बाग हत्याकांड किसानों के द्वारा जो आंदोलन चलाए गए है इन सब से संबंधित आंदोलन है हर वर्ष इन आंदोलनों में से प्रश्न आते ही हैं तो आप इसको ध्यान पूर्वक पढ़िए।
  • यदि आपको  सन्  याद नहीं हो रहा है तो आप एक छोटे से पेज पर उस सन्  को  एक जगह लिख लीजिए और अपने टेबल पर उसको रखिए और बार-बार उसको आप अगर पढ़ेंगे ,तो वह आपको आसानी से याद हो जाएगा।  (Social Science 10th guide)
  • फ्रांस की क्रांति , औद्योगिकी क्रांति , रॉलेक्ट एक्ट, जर्मनी और इटली का एकीकरण भारत में राष्ट्रवाद साइमन कमीशन ,संघवाद  सविनय अवज्ञा आंदोलन नमक यात्रा ,प्रमुख अधिवेशन,  जलियांवाला बाग हत्याकांड भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से लोकतंत्र की विविधता प्रणाली, परिणाम  और चुनौती  संबंधित जितने भी प्रश्न है  इन विषय पर विशेष ध्यान दें।   (Social Science 10th guide)
  • भूगोल विषय से संबंधित विशेष टॉपिक मिट्टी से संबंधित जो प्रश्न है। परंपरागत गैर परंपरागत स्रोत प्रमुख उत्पादक राज्य मतलब कौन सी राज्य में कौन सा उत्पादन महत्वपूर्ण है,और खनिज संरक्षण, कृषि से संबंधित जितने भी प्रश्न है ,झूम कृषि और विशेष नदियां  इन सभी से जितने भी प्रश्न पूछे गए हैं उनके विशेष ध्यान दें और उन्हें बार-बार पड़े बार-बार रिवीजन करें ।
  • अर्थशास्त्र से संबंधित विषयों में उपभोक्ता सुरक्षा अधिनियम भारतीय अर्थव्यवस्था के जो क्षेत्र हैं, मुद्रा साथ वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था इन सबसे जो भी प्रश्न विगत वर्षों में पूछे गए हैं उनको बार-बार करें ।  (Social Science 10th guide)
  • यदि आपका कोई भी प्रश्न बहुत ज्यादा कठिन लग रहा है ,आपको एक से दो बार में नहीं याद हो रहा है तो आप उसे पर स्टार मार्क लगाइए अगर आप स्टार मार्क लगा रहे हैं तो उन प्रश्नों पर सबसे ज्यादा आपका फोकस रहेगा जिससे कि आप उसको बार-बार पढ़ सकते हैं।
  • आप  सभी  लिख लिख कर याद करेंगे  प्रश्नों को तो ये जल्दी याद होगा। आप कोशिश करें  ज्यादा से ज्यादा लिखने का जिससे आपको परीक्षा में  प्रश्नों  के छूटने का डर खत्म हो जाएगा।  जिससे आपके पूछे गए सारे प्रश्न हाल हो जाएंगे।
  • सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पत्र में जो भी प्रश्न आते हैं। आपको अगर उसमें थोड़ा भी आ रहा है तो आपको लिखना है प्रश्नों को बिल्कुल मत छोड़िएगा । (Social Science 10th guide)
  • विद्यार्थियों के मन में परीक्षा को लेकर बहुत डर रहता है की कैसे प्रश्न आएंगे? और मैं कितना लिख सकता हूं या लिख सकती हूं तो आप बिल्कुल भी मत डरिए क्योंकि यह   सामान्य परीक्षा की ही तरह होती है। बस आपकी अगर तैयारी अच्छे से होगी तो आप अच्छे अंकों से पास होंगे।

Social Science 10th guide up board : मानचित्र -

अभ्यर्थी सबसे ज्यादा मानचित्र को लेकर चिंतित होते हैं, कि मानचित्र के प्रश्न हल नहीं हो पाते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको मानचित्र विषय से संबंधित जितने भी प्रश्न यूपी बोर्ड में पूछे गए हैं।  उन सभी प्रश्नों को एक बार देखे फिर मानचित्र का सबसे सही तरीका होता है उसको भारत के मानचित्र के द्वारा हर एक जगह को आप दर्शाइए जो विगत प्रश्नों में पूछे गए हैं।यदि आप भारत के मानचित्र में इसको दर्शा रहे हैं तो यह आपको जल्दी ही याद होता है। जिससे भूगोल और इतिहास में जो भी मानचित्र से प्रश्न आते हैं वह आपके तैयार हो जाएंगे ।

अगर आप सोच रहे हैं कि मानचित्र के प्रश्नों में कितना समय में तैयार हो जाएगा,यदि आप इसमें 10 दिन का भी समय दे देंगे तो यह बहुत ज्यादा है इन 10 दिनों में आपके मानचित्र से जितने भी प्रश्न आए हैं वह आपके तैयार हो जाएंगे ।

निष्कर्ष : Conclusion -

जैसा कि मैं पाठ्यक्रम के बारे में बताया आपको, और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों के बारे में बताया यदि आप इसको लिख कर याद करने की कोशिश करे जिससे आपकी स्पीड बनी रहेगी और आप परीक्षा हॉल में जितने भी प्रश्न पूछे गए हैं आप उनको कर सकते हैं । और मानचित्र के प्रश्नों को बिल्कुल ना छोड़िए इसकी आप प्रैक्टिस करते रहिए जिससे आपके अच्छे अंक आ सके। मेरे द्वारा बताए गए इन पॉइंट को अगर आप फॉलो करते हैं तो यकीन मानिए आप बहुत ही अच्छे नंबर सामाजिक विज्ञान में लायेंगे। तब तक के लिए आप अपना ध्यान रखिए और अपने परीक्षा की तैयारी एक नई उमंग एक नई स्फूर्ति के साथ कीजिए।

Share This Article
Hey Everyone, I am a Developer as well as content writer. We are trying to spread knowledge for you via truelyindia.com In starting phase we need your love & Support. Your Love = Read & Share (◕‿◕).
Leave a comment